![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgdH93cWOzStP7ncSOjZwZFdQ9I-2LFOcX-MLfojDov_v0u44L-D-UTrAIWonWlVLYFcXQ1mHFUPj9TaSXGb5vSzhQ18XEn6gbSx_evJjvSGDVmihbSWWT9tX1zJbhICQBU1lVEhz4-5JE2/s320/Junreybalawing-1_1299914712_m.jpg)
वाशिंगटन। दुनिया का सबसे छोटा व्यक्ति माना जा रहा यह किशोर फिलीपींस का है। 17 वर्षीय जुनरे वालाविंग की लंबाई 22 इंच है यानी दो फीट से भी कम। जून में 18 साल का होने के बाद उन्हें आधिकारिक तौर पर दुनिया का सबसे ठिगना व्यक्ति घोषित किया जाएगा। अभी यह रिकॉर्ड नेपाल के खगेंद्र थापा मागर के नाम है। जुनरे, खगेंद्र से पांच इंच छोटे हैं। खगेंद्र की लंबाई 27 इंच है।जुनरे जब एक साल के हुए थे, तब से ही उनकी शारीरिक वृद्धि रुकी हुई है। उनका शरीर इतना कमजोर है कि बहुत देर तक खड़े नहीं रह सकते। उन्हें चलने-फिरने में भी परेशानी होती है। उसके बावजूद उनका सिर गर्व से ऊंचा है। उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि अगले दो-ढाई महीने में दुनिया के सबसे छोटे व्यक्ति का रिकॉर्ड उसके नाम होगा।जुनरे अपने माता-पिता और तीन छोटे भाई-बहनों के साथ जांबोआंगा डेल नॉर्टे राज्य में रहते हैं। भाई-बहन सामान्य हैं। जुनरे अपनी मां के साथ घर पर ही रहते हैं जबकि उसके भाई-बहन स्कूल पढ़ने जाते हैं। उनकी मां 35 वर्षीया कोंसेप्कियॉन ने बताया, मैं कभी उसको एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ती। वह केवल सहारे से ही चल-फिर सकता है। उसके शरीर में बहुत दर्द होने के कारण वह अधिक समय तक खड़ा नहीं रह सकता। वह अपने पिता के कंधे पर बैठकर घूमता है।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रवक्ता ने कहा कि जब जुनरे 18 साल के पूरे हो जाएंगे, तब हम उनकी लंबाई नापेंगे। उसके बाद रिकॉर्ड की पुष्टि होगी।