बर्किंघम,इंग्लैंड। यहां एक ऐसे बच्चे को मरने से बचा लिया गया जो जन्म के साथ ही ऐसी बीमारी लेकर पैदा हुआ था जिसकी वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।जेमी मेरिक्स नाम का ये बच्च जब पैदा हुआ तो उसके गले में अनबिलिकल कॉर्ड लिपटा हुआ था जिसकी वजह से वो सांस नही ले पा रहा था। इस परेशानी का असर उसके दिमाग पर भी पड़ा रहा था। बच्चे को बचाने के लिए डॉक्टर विद्या गरिकापति ने एक नई तकनीक का स्तेमाल किया जिसे टेकोथर्म नीओ तकनीक कहते हैं। आमतौर पर इस तकनीक का स्तेमाल पर्वतारोहण में किया जाता है जब कोई बर्फ के बीच में फंस जाता है जहां का तापमान बेहद कम होता है।डॉक्टर विद्या का कहना है कि नवजात शिशु के उपचार के लिए अपनाई गई ये तकनीक चिकित्सा जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
0 comments:
Post a Comment