Thursday, March 10, 2011

रेडियो स्टेशन ने रखी एक अजब-गजब प्रतियोगिता


बर्लिन. जर्मनी में एक रेडियो स्टेशन ने एक अजब-गजब प्रतियोगिता रखी है। जीतने वाले को मिलेगा ताबूत से लेकर दफनाने का पूरा खर्च। इसमें 600 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के आयोजक जेन्स फलूगर के मुताबिक इसका उद्देश्य मौत को लेकर समाज की अवधारणाओं को तोड़ना है।दरअसल लोगों में इस मुश्किल और भय वाले मुद्दे पर खुलकर बात करने का मौका देना है। जीती राशि से व्यक्ति की डैथ इंश्योरेंस होगा, यानी कि मौत के बाद सारा खर्च इंश्योरेंस की राशि से चुकाया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment