Saturday, March 12, 2011

11 की उम्र में दे दी आइंसटीन को टक्कर


ब्रिटेन की 11 वर्षीया विक्टोरिया कॉवी में तैरने और संगीत सुनने जैसा हर शौक मौजूद है, जो इस उम्र के बच्चों में होता है। फिर भी एक बात उन्हें सबसे अलग बनाती है और वो है उनका दिमाग।आईक्यू टेस्ट में 162 स्कोर करने के बाद उनका नाम मैन्सा में दर्ज हो गया है। उन्होंने आइंसटीन, स्टीफेन हॉकिन्स और बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया है। सभी का आईक्यू लेवल 160 था।इस उपलब्धि के साथ विक्टोरिया इंटेलीजेंस के मामले में ब्रिटेन की एक प्रतिशत आबादी में शामिल हो गई हैं। उन्हें चार प्रतिष्ठित स्कूलों ने स्कॉलरशिप देने का प्रस्ताव दिया है।

0 comments:

Post a Comment