Monday, March 7, 2011

अब आने वाली है टॉकिंग कार


लंदन। वैज्ञानिकों ने ड्राइवर से बातचीत करने वाली कार बनाने का दावा किया है। इसे 'टॉकिंग कार' नाम दिया गया है। यह कार अगले साल तक ब्रिटेन की सड़कों पर दौड़ने लगेगी। जिसका व्यवसायिक अधिकार फोर्ड फोकस कार कंपनी के पास होगा।टॉकिंग कार 'वॉयस कमांड' तकनीक पर आधारित है। इस प्रणाली को विकसित करने वाली कंपनी सिंक का कहना है कि ये उपकरण 19 अलग अलग भाषाओं में लगभग दस हजार आदेशों को समझ सकता है। ड्राइविंग के दौरान चालक इससे नजदीकी पेट्रोल पंप या अपने गंतव्य के बारे में जानकारी भी ले सकेगा।फोर्ड के अनुसार ये उपकरण अगले साल आने वाली फोर्ड कारों में उपलब्ध हो सकेगा। उपकरण की कीमत 350 पाउंड [लगभग 26,000 रुपये] होगी। इस प्रणाली को माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिल कर विकसित किया जा रहा है। दुर्घटना की स्थिति में ये कार अपने आप ही स्थानीय आपातकालीन सेवा को स्थानीय भाषा में सूचित कर देगी। लेकिन ये उपकरण चालकों के लिए मुसीबत भी बन सकता है।'रायल सोसाइटी फॉर द प्रीवेंशन ऑफ एक्सीडेंट' में परिवहन सुरक्षा के अध्यक्ष केविन क्लिंटन का कहना है कि ड्राइविंग के दौरान फोन पर बातचीत के किसी अंश को कार ने कमांड समझ लिया, तो मुश्किल हो सकती है।

0 comments:

Post a Comment