Wednesday, March 9, 2011

30 अरब डॉलर और हवाई कंपनी की मालकिन है यह नर्स!


दुबई.लीबिया की पहली महिला साफिया फरकाश अल-बरासी अकूत सम्पदा की मालिक हैं। वह हवाई कम्पनी बुराक एयर का संचालन करती हैं और उनके पास 20 टन सोना है। समाचार चैनल 'अल अरेबिया' के मुताबिक देश के शासक मुअम्मार गद्दाफी की पत्नी साफिया हालांकि ट्यूनीशिया और मिस्र की पहली महिलाओं की तरह चर्चा में नहीं रही हैं।

साफिया ने अपने पति गद्दाफी की मंजूरी मिलने पर हवाई कम्पनी को शुरू किया। यह अलग बात है कि उनकी इस हवाई कम्पनी की प्रतिद्वंद्वी देश की सरकारी हवाई कम्पनी ही है।

फ्रांस के समूह इंटरनेशनल कोलिशन अगेंस्ट वार क्रिमिनल्स (आईसीएडबल्यूसी) का अनुमान है कि साफिया के पास 30 अरब डॉलर की सम्पत्ति है। समूह का अनुमान है कि गद्दाफी के पास 80 अरब डॉलर की सम्पत्ति है। ज्ञात हो कि साफिया गद्दाफी की दूसरी पत्नी हैं।

दोनों एक दूसरे के सात वर्ष 1971 में सम्पर्क में आए। उस समय गद्दाफी को एक अस्पताल में भर्ती किया गया था, वहां साफिया एक नर्स थीं।प्रसारणकर्ता 'संडे' के मुताबिक दोनों ने उसी साल शादी की। साफिया से गद्दाफी को छह पुत्र और एक लड़की है।

0 comments:

Post a Comment