आस्ट्रेलिया। लोगों को साईकिल चलाने के प्रोत्साहित करने के लिए एक ग्रुप ने बिना कपड़े पहने शहर में साईकिल चलाई।मेलबर्न में चौथे वाषिँक नेकेड बाइक राइड के मौके पर इस 150 से ज्यादा लोगों ने 10 किमी तक नेकेड होकर साईकिल चलाई।राइड आयोजक हेडी हिल का कहना है कि इस आयोजन का मकसद लोगों को साईकिल चलाने के लिए प्रेरित करना, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना, प्रकृति के नजदीक लाना और शांतिप्रियता को बढ़ावा देना है। उन्होने कहा कि राइडर्स ने शरीर पर पेंट का स्तेमाल किया जिससे उनके शरीर पर स्लोगन लिखे गए थे।
0 comments:
Post a Comment