Wednesday, March 9, 2011

बटन दबाते ही ये कार करेगी आपसे बात


अगले साल सबसे एडवांस कार वॉइस कम्युनिकेशन तकनीक वाली कारें बाजार में आ जाएंगी। इस तरह आप कार के साथ भी बातें कर सकेंगे। बस एक बटन दबाने की देर होगी और कार आपको किसी भी नक्शे के बारे में जानकारी देने लगेगी। फोर्ड कंपनी के इस मॉडल का नाम फोकस रखा गया है। ये कार 19 भाषाओं में 10,000 कमांड समझ सकेगी।इस सिस्टम को सिंक कहा जाता है। इसे बनाने वालों का दावा है कि इस कार से पुराने सवाल भी किए जा सकते हैं। मसलन की पेट्रोल पंप कितनी दूर है? क्या में टायलेट जा सकता हूं? हम वहां कितनी देर में पहुंचेंगे? इस तरह चालक ऑडियो और टेलीफोन को भी कंट्रोल कर सकेंगे। इतना ही नहीं उन्हें आसपास के इलाके की जानकारी भी मिल सकेगी। फिलहाल बीएमडब्ल्यू और मर्सीडीज जैसी कंपनियों में बेसिक वॉइस कमांड सिस्टम पहले से ही है। फिर भी फोर्ड का कहना है कि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप कर ये सबसे एडवांस सिस्टम तैयार किया है।इसमें आवाज के कई रूप होंगे, जिन्हें यूजर अपनी पसंद से चुन सकता है। किसी में महिला की और किसी में रोबोट की आवाज होगी। जर्मनी में हुए टेक्नोलॉजी शो में कंपनी ने इसकी घोषणा की है। इस सिस्टम के लिए करीब 350 पाउंड अतिरिक्त खर्च करना होंगे। वहीं आलोचकों का कहना है कि इससे चालक डिस्टर्ब होगा और एक्सीडेंट्स ज्यादा होने लगेंगे।

0 comments:

Post a Comment