Tuesday, March 8, 2011

..तो क्या मुंबई छोड़ देंगे बिग बी?


पुणे। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी पुणे शहर रास आ गया है। यही कारण है कि बिग बी ने हडपसर के करीब 12 हजार वर्ग फुट का भूखंड आलिशान बंगला बनाने के लिए खरीदा है। सिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीसीएल) के चेयरमैन अनिरुद्ध देशपांडे का कहना है कि आठ महीने पहले बिग बी पुणे के एमेनोरा में आयोजित ‘मधुशाला’ कार्यक्रम में आये थे। इस दौरान उन्होंने 476 एकड़ में बन रहे ‘एमेनोरा पार्क टाउन’ प्रोजेक्ट को देखा था।देशपांडे ने बताया कि बिग बी को प्रोजेक्ट पसंद आने पर उन्होंने ‘स्वीट वाटर विला’ प्रोजेक्ट के तहत बंगला बनाने के लिए २ करोड़ रुपये में १२ हजार वर्ग फुट का एक भूखंड खरीदा। उन्होंने बताया कि ‘स्वीट वाटर विला’ के तहत 50 भूखंडों पर 6 हजार से 12 हजार वर्ग फुट की जमीन पर लक्जरी श्रेणी के बंगलों का निर्माण किया जाने वाला है। कैसा होगा बिग बी का बंगला-सीसीएल के चेयरमैन देशपांडे की बातों पर विश्वास किया जाये, तो बिग बी का ४ हजार वर्ग फुट में फैला आलिशान बंगला ग्राउंड प्लस वन होगा। उन्होंने बताया कि शिंगापुर के मशहूर कंसल्टेंट्स पी एंड टी ने पांच विभिन्न लुक के तहत बंगले का तीन डिजाइन तैयार किया था। यदि अमिताभ बच्चन ने अप्रैल तक इनमें से किसी एक डिजाइन को मंजूरी दे दी, तो ६ महीने के भीतर बंगला बनकर तैयार हो जायेगा।

देशपांडे ने इस प्रोजेक्ट को पर्यावरण के अनुकूल बताया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्लॉट के लिए स्वतंत्र विंड सोलर हायब्रीड पॉवर यंत्रणा बैठाई गई है। जिससे नैसर्गीक तौर पर ऊर्जा का निर्माण किया जा सकेगा। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट के लिए सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाने वाला है। ध्यान रहे कि बॉलीवुड की हस्तियों में इन दिनों पुणे का क्रेज बढ़ा जा रहा है। अब तक कादर खान, अमोल पालेकर, नाना पाटेकर और जैकी श्रॉफ जैसी कई हस्तियों ने पुणे में जमीन खरीद कर बंगला बनाया है या फिर उसका निर्माण जारी है।

0 comments:

Post a Comment