Monday, March 7, 2011

कुछ यूं हुआ दुनिया का सबसे महंगा अंतिम संस्कार



चीन में छ: भाईयों ने अपनी मां के अंतिम संस्कार पर 50 लाख यूआन यानि लगभग चार करोड़ रुपए खर्च कर दिए। अंतिम विदाई के लिए उन्होने 1,000 व्यक्तिओं वाला बैंड, नौ लिंकन लिमोजिन और नौ कैमरा क्रू को हायर किया। बिते शुक्रवार को ये आयोजत संपन्न हुआ। मरने वाली महिला की उम्र 82 साल थी और कहा जाता है कि उसने बहुत मुश्किलों को सह कर अपने बच्चों को पाला-पोसा था।

जेजियांग में रहने वाले ये सारे भाई करोड़पति हैं और प्रापर्टी तथा होटल व्यवसाय में इनका सिक्का चलता है। आयोजन में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए रास्ते में पड़ने वाली हर दुकान मालिक को लगभग 3500 रु. दिए गए थे कि वो इस मौके पर दुकानें बंद रखें। इसके साथ ही साथ अंतिम यात्रा में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को नगद पैसे और सिगरेट के दो डिब्बे भी दिए गए।

इस ढंग से की गई अंतिम यात्रा की चारों ओर घोर आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि अंतिम संस्कार को इतने विलासतापूर्ण तरीके से करना गलत है,बेहतर होता कि इस पैसे को गरीबों में बांट दिया जाता। जिस स्कूल के मैदान में ये आयोजन किया गया था वहां के प्रिंसिपल को भी स्थानीय सरकार ने ने दंडित किया है।

0 comments:

Post a Comment