Wednesday, March 9, 2011

स्कूल में पढ़ने के लिए मिले रिश्वत तो कैसा रहे!


लंदन। नौकरी, पेशे और दफ्तरों में रिश्वत की बात तो किसी से छुपी नहीं है, मगर ब्रिटेन में एक ऐसा स्कूल भी है जो छात्रों को पढ़ने के लिए रिश्वत दे रहा है। जी हां, लीसेस्टर में नाइटन प्राइमरी स्कूल ने वार्षिक परीक्षा में अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए पढ़ाई में कमजोर छात्रों को एक्स्ट्रा क्लास में आने के बदले एक पौंड (करीब 72 रुपये) देने का लालच दिया। ..और वो भी केवल दस साल तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों को।
स्कूल ने मई में होने वाली परीक्षा का परिणाम बेहतर बनाने के लिए पिछले हफ्ते तीन दिन एक्स्ट्रा क्लास रखीं और इनके प्रति आकर्षित करने के लिए छात्रों को धन दिया। रिश्वत का यह फार्मूला शिक्षा विशेषज्ञों को पसंद नहीं आया। ब्रिटेन की एसोसिएशन ऑफ स्कूल एंड लेक्चरर (एटीएल) ने इसे आड़े हाथ लिया है। एटीएल के प्रवक्ता ने कहा, इतनी कम उम्र में रिश्वत की बात बच्चों के दिमाग पर बुरा असर डाल सकती है। अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए उल्टे-सीधे तरीके अपनाने की बजाय स्कूल को पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार पर ध्यान देना चाहिए। स्कूल ने करीब 25 छात्रों को रिश्वत दी। छोटे बच्चों को सारी एक्स्ट्रा क्लास में आने पर अतिरिक्त पांच पौंड (करीब साढ़े तीन सौ रुपये) देने का भी लालच दिया गया। इसके अलावा स्कूल ने बिना छुट्टी लिए हर दिन हाजिर होने वाले छात्रों को 125 पौंड (करीब दस हजार रुपये) बोनस के साथ साढ़े सात सौ पौंड (करीब 55 हजार रुपये) देने का भी वादा किया। बच्चों के अभिभावक स्कूल की इस हरकत को लेकर काफी नाराज हैं। उन्होंने इसे शर्मनाक करार दिया है।

0 comments:

Post a Comment