Saturday, March 12, 2011

60 साल की ये चिड़िया देती है अंडा


होनोलुलू। अमेरिकी प्रांत हवाई की अल्बाट्रोस प्रजाति की एक चिड़िया इन दिनों सुर्खियों में है। यह चिड़िया 60साल की है और अब भी अंडे दे रही है। शोधकर्ताओं के मुताबिक इस चिड़िया के पंखों पर उन्हें वृद्धावस्था का कोई निशान दिखाई नहीं देता और न ही उसकी आंखों में कि सी तरह की थकान दिखती है।यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के नॉर्थ अमेरिकन बर्ड बैंडिंग प्रोग्राम के प्रमुख ब्रूस पीटरजॉन के मुताबिक, इतने वर्षो बाद भी यह चिड़िया बिलकुल पहले जैसी दिखाई देती है।मालूम हो कि हवाई के द्वीपों पर पाई जाने वाली इस प्रजाति की चिड़िया की उम्र अमूमन 30 से 40 वर्ष के बीच होती है

0 comments:

Post a Comment