अञ्जुको सम्बन्ध बिच्छेद !
अञ्जुले मनोजसँग सम्बन्धबिच्छेदका लागि एक कानुन ब्यबसायीसँग परामर्श गरिरहेकी छन् ।
टीचर के टॉपलेस फोटो ने मचाया तूफान
ब्रिटेन के नामी हैरो स्कूल की एक आर्ट टीचर के टॉपलेस फोटो ने तूफान मचा दिया है। आर्ट टीचर जोएन सैली के ये उत्तेजक फोटो स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।
सेक्स डॉल ने बढ़ा दी सायरस की परेशानी!
किसी की लोकप्रियता और खूबसूरती का इससे भद्दा इस्तेमाल और क्या हो सकता है कि उसके नाम और पहचान पर सेक्स डॉल की बिक्री शुरु कर दी जाए।सिंगर माइले साइरस के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।
लांच हुआ दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा
ब्रिटेन की एक कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा लांच किया है।
Thursday, March 24, 2011
अनोखा डिजाईन का होटल
चीन। 150 मीटर ऊंचा एक होटल पींग-पांग बैट यानि बैडमिंटन स्टिक के आकार की वजह से द्रुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।ये होटल ओलंपिक पार्क में स्थित है जो 67 हेक्टेयर में फैला हुआ है। इस बिल्डिंग के तीन हिस्से हैं । इसके पहले हिस्से को शहर का नजारा देखने के लिए बनाया गया है। दूसरे हिस्से में गेस्ट रूम हैं, जबकि तीसरे और सबसे नीचे वाले हिस्से में कांफ्रेस की सुविधाएं दी गई हैं।इस इमारत का नक्शा यहां के मशहूर वास्तुकार मे जिकुई ने बनाया है। इस बिल्डिंग के पूर्ण: निर्मित होने में अभी पांच साल का वक्त लगेगा।
57 किलो का ये बच्चा तीन साल का है
चीन। तीन साल का एक बच्चा यहां जिंदगी और मौत से जूझ रहा है क्योंकि उसे ज्यादा खाना खाने की आदत है। लू हाओ की उम्र महज तीन साल है जबकि उसका वजन 57 किलो है। अपने उम्र के बच्चों की तुलना में उसका ये वजन पांच गुना अधिक है।वह तब बेहद नाराज हो जाता है जब उसे तीसरी या चौथी बार खाने के लिए मांस और चावल नही दिया जाता। अपने खाने की आदत की वजह से वह उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि अगर उसकी आदतों पर नियंत्रण नही किया गया तो उसे जोड़ों में दर्द, हाई ब्लड प्रेशर,शुगर और दिल की बीमारी भी हो सकती है। स्कूल में और बच्चों के साथ उसके खेलने पर पाबंदी है क्योंकि हाओ से उन्हे नुकसान पहुंचने का खतरा है।
Tuesday, March 22, 2011
वार्षिक १४ हजार नेपाली जुवा खेल्न सिंगापुर
सरकारले नेपाली नागरिकलाई क्यासिनो प्रवेशमा कडाइ गरिरहेकै बेला सिंगापुरस्थित मेरिना बे स्यान्ड्स क्यासिनोमा गत वर्ष १४ हजारभन्दा बढी नेपालीले जुवा खेलेको खुलासा भएको छ । नेपाली क्यासिनो कार्यविधि तयार गर्ने सिलसिलामा अध्ययनका लागि सिंगापुर पुगेको पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन मन्त्रालयको सहसचिवस्तरीय टोलीले यो जानकारी दिएको छ ।
सन् २०१० मा मात्रै यो क्यासिनोमा १४ हजार ३ सय ३ नेपाली प्रवेश गरेको तथ्यांक क्यासिनोे व्यवस्थापनले आधिकारिक रूपमा नेपाली टोलीलाई दिएको हो । मन्त्रालयका सहसचिव एवं प्रवक्ता लक्ष्मण भट्टराईले सिंगापुर, मलेसिया, गोवा र सिक्किमलगायत स्थानका क्यासिनोमा नेपाली बढी जुवा खेल्न जाने गरेको बताए ।भट्टराईकै नेतृत्वमा तीन सदस्यीय टोली हालै सिंगापुरका केही क्यासिनोको अध्ययन गरेर फर्किएको छ । “सिंगापुरको एउटै क्यासिनोमा यतिका संख्यामा नेपालीहरू जुवा खेल्न जानु अचम्मलाग्दो छ, कतिपय नेपालीहरू कति सम्पन्न छन् भन्ने कुरा पनि यसैबाट स्पष्ट हुन्छ,” उनले भने ।गत वर्षको जनवरीमा १ हजार ६ सय १९ नेपाली मेरिना क्यासिनोमा पुगेको तथ्यांक छ । फेब्रुअरीदेखि डिसेम्बरसम्मका प्रत्येक महिनामा १ हजारभन्दा बढी नेपाली त्यहाँ पुगेका छन् । सहसचिव भट्टराईका अनुसार अघिल्लो वर्ष (सन् २००९) मा यो क्यासिनो पुग्ने नेपालीको संख्या १५ हजारभन्दा बढी थियो । मेरिना बे स्यान्ड्स सिंगापुरको प्रसिद्ध होटलमध्येको एक हो । साततारे उक्त होटलको क्यासिनो १५ हजार वर्गमिटर क्षेत्रफलमा फैलिएको छ ।
प्रवक्ता भट्टराईका अनुसार त्यहाँका क्यासिनोमा स्वदेशी तथा विदेशी दुवैखाले पर्यटकलाई जुवा खेल्न अनुमति छ । स्वदेशी तथा विदेशी पर्यटकका लागि क्यासिनो प्रवेशद्वार तथा खेल्ने क्षे समेत फरक–फरक हुने गरेको जानकारी उनले दिए ।
स्वदेशीलाई पनि मापदण्ड बनाएर क्यासिनो प्रवेशको अनुमति दिने तयारीमा रहेको पर्यटन मन्त्रालय यो अध्ययनबाट उत्साहित छ । “क्यासिनो तारे होटलको विशेषता तथा सुविधा भएकाले निश्चित दायरा बनाई स्वदेशी तथा विदेशीलाई जुवा खेल्ने व्यवस्था हुनुपर्छ, यसो नभए मुलुकको अर्बौं रकम बिदेसिन्छ,” भट्टराईले टिप्पणी गरे ।
क्यासिनो धाउनेहरू प्रायः उच्च आर्थिकस्तर भएका मानिस हुने भएकाले प्रवेश शुल्क बढाएर कडाइ गरिए रोयल्टी बढी उठ्ने उनको ठहर छ । नेपालसँग सीमा जोडिएको सिक्किममा जुवा खेल्न जाने नेपालीको ठूलै जमात रहेको जानकारी पनि दिए ।
नजिक हवाई दूरीमा रहेका, बैंकक, गोवा, मलेसियालगायतका सहर नेपालीले बढी धाउने क्षेत्रमा पर्छन् । मेरिना बे स्यान्ड्स क्यासिनो प्रवेश पासका लागि मात्रै १ हजार डलर प्रवेश शुल्क तिर्नुपर्छ । नेपाली क्यासिनो प्रवेशका लागि ५ हजार रुपैयाँ शुल्क लाग्ने प्रस्तावित गरिएको छ ।
सन् २००५ मा स्थापना भएको सिंगापुरको यो क्यासिनोका सबैभन्दा बढी ग्राहक एसियाका छन् । २०१० भित्र एसियाबाट ८६ लाख, अमेरिकाका ५ लाख, युरोपबाट १३ लाख र अफ्रिकाका ७५ हजारभन्दा बढी पर्यटकले यो क्यासिनो प्रवेश गरेको तथ्यांक छ ।
पांच साल का बच्चा बना करोड़पति
दुबई।। रातोंरात शोहरत हासिल करने के किस्से तो हमने और आपने खूब सुने हैं लेकिन यहां बात रातोंरात करोड़पति होने की हो रही है। महज 5 साल की उम्र में दुबई में रह रहा एक भारतीय बच्चा इब्राहिम करोड़पति बन गया है। एक नैशनल बॉन्ड की ओर से निकाली गई लॉटरी में उसने यह रकम जीती है। इस साल लॉटरी के जरिए करोड़पति बनने वाला इब्राहिम दूसरा शख्स है।शनिवार की उस शाम को जब फोन घनघनाया और इब्राहिम के पिता ने कॉल रिसीव की, तब उन्हें लगा कि कोई मजाक कर रहा है। वह फोन रखने ही वाले थे कि उन्हें यकीन दिला दिया गया कि यह ' सही ' और ' असली ' कॉल है। यह भी यकीन दिला दिया गया कि उनके पांच साल का बेटा इब्राहिम करोड़पति बन गया है।नैशनल बॉन्ड कॉरपोरेशन का फरवरी माह का ड्रॉ जब हुआ तो इसमें विनर के तौर पर इब्राहिम फहीमुद्दीन शेख का नाम निकल कर आया। इब्राहिम के पिता ने बताया कि पहलेपहल तो उन्हें लगा कि यह कोई फर्जी कॉल है लेकिन कुछ ही देर में उन्हें पता चल गया कि फोन नैशनल बॉन्ड्स के सीईओ ने खुद किया है। दरअसल, इब्राहिम के पिता ने अपने बच्चे के भविष्य के लिए नैशनल बॉन्ड्स की सेविंग स्कीम में रकम सेव करनी शुरू की थी। इस स्कीम में लॉटरी निकाली जाती है।
इब्राहिम कहता है, थैंक्यू बॉन्ड्स। मैं टॉफियां खरीदना चाहता हूं और अपने पिता की ही तरह सेविंग करना चाहता है। इब्राहिम का परिवार यूएई में बसे हुए उन कई परिवारों में से है जो भारत से आकर वहां रह रहे हैं और वहां की ऐसी स्कीम्स में पैसा लगा रहे हैं जिनसे उन्हें अच्छा रिटर्न मिलता है और उनका भविष्य सुरक्षित होता है।
आंकड़ों में बात करें तो नैशनल बॉन्ड्स से करोड़पति हुए लोगों में से 63 फीसदी यही लोग हैं। नैशनल बॉन्ड कॉरपोरेशन के सीईओ मोहम्मद काजिम अल अली का कहना है कि जब तक स्कीम लोगों के लिए लाभकारी रहेगी, कस्टमर इससे जुड़ते रहेंगे।
90 साल की दुल्हन, 73 साल का दूल्हा
लंदन।। ब्रिटेन में 90 साल की एक महिला और 73 साल के एक पुरुष बुजुर्ग ने सात साल के अपने प्रेम के बाद आखिरकार शादी रचा ली।बेट्टी इर्स्किन (90) और रॉबिन ट्रेमायने (73) की मुलाकात डेवॉन काउंटी में उफकुल्मे शहर के एक वृद्धाश्रम ट्रैफाल्गर कोर्ट में हुई थी।रॉबिन की पत्नी की मौत 2004 में ही हो गई थी। इसके बाद वह लगातार बेट्टी के संपर्क में रहे। जैस-जैसे समय बीतता गया, उनके संबंध और अंतरंग होते गए। दो साल पहले रॉबिन ने बेट्टी के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा था।रॉबिन के मुताबिक, 'मैं बेट्टी से प्यार करता हूं। मैं सोचता हूं कि शादी के बाद हम और अच्छे से रहेंगे। हम कभी तर्क नहीं करते और हर चीज पर सहमत होते हैं। इसलिए यह बिल्कुल सही काम करने जैसा है।'बुजुर्ग युगल ने दावोन में दोस्तों और परिवार के बीच शनिवार को शादी की। बेट्टी और रॉबिन इस साल के बाद हनीमून पर जाएंगे। बेट्टी की दो बेटियां, एक बेटा और छह नाती-पोते हैं, जबकि रॉबिन का एक बेटा और एक बेटी है। उसके तीन नाती-पोते और चार परपोते हैं।
चाइनीज गायें देंगी इंसानों जैसा दूध
पेइचिंग।। आपको शायद विश्वास न हो, लेकिन चीन के वैज्ञानिकों ने यह काम कर दिखाया है। चाइनीज वैज्ञानिकों ने ऐसी 200 गायें तैयार की हैं, जो इंसानों के दूध जैसे गुण वाला दूध देंगी। यह मुमकिन हुआ है जीएम (जिनेटिकली मॉडिफाइड) टेक्नॉलजी से। चीन के सरकारी अखबार चाइना डेली के मुताबिक, ऐसा दूध दो साल के अंदर बाजार में बिकने लगेगा।चाइनीज अकैडमी ऑफ इंजिनियरिंग के वैज्ञानिक ली निंग ने बताया कि इस तकनीक से इंसानी दूध में उपलब्ध स्वास्थ्यवर्द्धक प्रोटीन आम ग्राहकों को बाजार में भी मिल सकेंगे। चीन का प्राचीन इतिहास गवाह है कि वहां के राजा और रानी जिंदगी भर इंसानी दूध पीते थे। इस समृद्धि का प्रतीक माना जाता था। अब आम इंसान भी ऐसा दूध खरीदकर पी सकेंगे।इंसानी दूध में दो तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो बच्चों के इम्यून सिस्टम और सेंट्रल नर्वस सिस्टम को मजबूत करने में मदद करते हैं। ये प्रोटीन गाय या बकरी के दूध में नहीं मिलते। वैज्ञानिक इससे पहले इन तत्वों के बड़े पैमाने पर उत्पादन का कोई तरीका नहीं ढूंढ पाए थे। जीएम दूध उसी तरह सुरक्षित है, जैसा कि आम गाय को दूध होता है। यह आम दूध से ज्यादा टेस्टी है।जीएम दूध को चीन का कृषि मंत्रालय ने बायो सेफ्टी सर्टिफिकेट दिया है। इस दूध का 22 महीने परीक्षण किया जाएगा, उसी के नतीजों के बाद तय होगा कि इसे बेचने की इजाजत दी जाए या नहीं।
प्लास्टिक सर्जरी से बना दिया नया चेहरा!
बोस्टन। अमेरिकी डॉक्टरों के एक दल ने आग से झुलसे युवक के चेहरे की सर्जरी कर उसे नया चेहरा प्रदान किया है। पिछले सप्ताह द ब्रीघम एंड वूमेंस हॉस्पिटल [बीएमएच] के 30 डॉक्टरों के एक दल ने 15 घंटे की मशक्कत के बाद प्लास्टिक सर्जरी से युवक का चेहरा बदल दिया।डॉक्टर बोहडान पोमहेक के नेतृत्व वाले इस दल ने अमेरिका में अपनी तरह की पहली प्लास्टिक सर्जरी करने में सफलता हासिल की, जिसमें मरीज का चेहरा पूरी तरह से बदला जा सका है।
25 वर्षीय डलास वीयेन 2008 में एक अग्निकांड में बुरी तरह से झुलस गया था। हादसे में उसने आंख, नाक, कान समेत लगभग पूरे चेहरे को खो दिया था। उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने अंगदान के जरिये नई जिंदगी दी।यह सर्जरी अमेरिकी रक्षा विभाग के एक शोध का हिस्सा है, जिसका पूरा खर्च विभाग के जिम्मे है। विभाग ने अस्पताल को शोध के लिए 3.4 मिलियन डॉलर [लगभग साढ़े पंद्रह करोड़ रुपये] की राशि अनुदान दी है। वीयेन के आपरेशन के बाद डॉक्टर पोमहेक ने कहा, 'उसे किसी तरह की दिक्कत नहीं है।' फिलहाल वीयेन अपने परिवार वालों से बातचीत कर रहा है। हालाकि उसकी आंखों की रोशनी वापस नहीं आ सकी है।
पचासे के न्यूड वीडियो पर मचा हंगामा
लंदन. पसाचे गेल्डाफ ने स्पष्ट किया है कि वे सेक्स की भूखी नहीं हैं और उन्हें जिस रूप में पेश किया गया है वह बेहद ही गलत है।गौरतलब है कि अभी हाल ही में गेडाल्फ का एक न्यूड पोज रिलीज हुआ था जिसमें उनके बगल में एक फैशन डिजाइनर भी खड़ा है और वो भी न्यूड है।इन तस्वीरों में उन्होंने अमेरिकन झंड़े को अपने शरीर पर लपेट रखा है। हालांकि इन तस्वीरों के बाद उनकी छवी को लेकर काफी विवाद हुआ था, जिसकी सफाई में उनका कहना है कि वो इस तरह की बिल्कुल भी भी नहीं हैं।इन तस्वीरों के बारे में उनका कहना है कि ऐसी कोई भी तस्वीर मैंने कभी भी नहीं खिंचवाई थी। ये सब मीडिया द्वारा मुझे बदनाम करने की साजिश है और कुछ नहीं।
महिला ने चबा लिया प्रेमी का नाजुक अंग
ब्रिटेन. यहां एक महिला पर अपने प्रेमी के गुप्तांगों को चबा लेने का आरोप लगाया गया है।द मिरर अखबार की मानें तो आरोपी महिला को न्यू कैसल कोर्ट में पेश किया गया। ये घटना उस वक्त हुई जब मार्टिन डगलस अपनी प्रेमिका के साथ रात भर शराब पीने के बाद वापस जा रहे थे।घटना के बाद डगलस ने आपातकालीन नंबर पर पुलिस को फोन किया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी सर्जरी की गई। उसे अभी कुछ दिन तक अस्पताल में ही रहना होगा।गौरतलब है कि 45 वर्षीय डगलस अपनी 43 वर्षीय प्रेमिका के साथ था। डगलस का आरोप है कि उसकी प्रेमिका ने उसका गुप्तांग काट दिया। घटना के बाद पुलिस ने महिला को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला ने आखिर यह क्यों किया।
वर्ल्ड बुक में रिकॉर्ड बनाने मीर का अजीबो-गरीब शौक
बीजिंग. नाखून बढ़ाने का शौक तो लड़कियों को होता है। लेकिन चीन में रहने वाले मीर फेंग ने भी यह अजीबो-गरीब शौक पाल रखा है। उन्होंने अपने बाएं हाथ के नाखून 20 सेंटीमीटर तक बढ़ा रखे हैं।हैनान प्रांत के हैक्यू में रहने वाले 45 वर्षीय मीर ने पिछले 15 वर्षो से अपने बाएं हाथ के नाखून नहीं काटे। वह दुनिया के सबसे लंबे नाखूनों के तौर पर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज करवाना चाहते हैं।हालांकि नाखूनों की वजह से उन्हें नौकरी पाने में बहुत मुश्किल हो रही है। उन्होंने कहा, मैंने अपने नाखून शौकिया तौर पर बढ़ाए थे। दो बार ये टूट चुके हैं। लेकिन अब मैं इनका बहुत खयाल रखता हूं। मुझे यकीन है कि एक दिन ये वर्ल्ड रिकॉर्ड में जरूर दर्ज होंगे। मैं रोजाना अपने नाखूनों को इस तरह साफ करता हूं कि ये दोबारा न टूटे।
रोजाना 20 हजार प्रोफाइल को ब्लॉक करता है फेसबुक
फेसबुक पर लोग कितना झूठ बोलते हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि फेसबुक रोजाना करीब 20 हजार अकाउंट प्रतिबंधित करता है। फेसबुक पर 13 साल से कम उम्र के बच्चे अपना प्रोफाइल नहीं बना सकते लेकिन हजारों बच्चों अपनी उम्र गलत बताकर प्रोफाइल बना लेते हैं। फेसबुक अपने सिस्टम के जरिए इन बच्चों की वास्तविक उम्र पता करता है और जो बच्चे 13 साल से कम उम्र के पाए जाते हैं उनके खाते डिलीट कर दिए जाते हैं। यह बात फेसबुक ने खुद स्वीकारी है।आस्ट्रेलिया की संघीय संसदीय साइबर सुरक्षा समिति के सामने यह बात खुद फेसबुक के प्राइवेसी एडवायजर (निजता सलाहकार) मेजेले थॉम्पसन ने स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग हैं जो झूठ बोलते हैं और बहुत से हैं जो अपनी उम्र कम बताते हैं।थॉम्पसन के मुताबिक फेसबुक रोजाना 20 हजार के करीब प्रोफाइल डिलीट करता है जिनमें ज्यादातर 13 साल से कम उम्र के बच्चे होते हैं। थॉम्पसन ने कहा कि फेसबुक के सिस्टम को इस तरह तैयार किया गया है कि झूठ पकड़ लिया जाए लेकिन यह हमेशा पूरी तरह सही नहीं होता।फेसबुक की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोजाना अकेले आस्ट्रेलिया से ही 70 लाख लोग फेसबुक पर लॉगइन करते हैं।
पूर्व इजराइली राष्ट्रपति को रेप के जुर्म में 7 साल की कैद
तेल अवीव. इजराइल के पूर्व राष्ट्रपति मोशे कात्सव को रेप के आरोप में सात साल कैद की सजा सुनाई गई है।
दिसंबर 2010 में मोशे को रेप के आरोपों में दोषी पाया गया था। मंगलवार को उन्हें सात साल की सजा सुनाई गई है। मोशे ने 1990 में मंत्री रहते हुए अपनी सहकर्मी का दो बार रेप किया था। हालांकि वो लगातार इन आरोपों को नकारते रहे। इसके बाद जब वो 2000 से 2007 तक राष्ट्रपति रहे तब भी उन पर दो अन्य महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगा।
Monday, March 21, 2011
गद्दाफी ने की आत्महत्या की कोशिश!
काइरो। कर्नल मुअम्मर गद्दाफी का अंत क्या होगा? इस पर पूरी दुनिया की नजर है। शनिवार को उन्हें आखिरी बार देखा गया था और इसके बाद से वे ओझल हैं। ऐसे में त्रिपोली में फैल रही तमाम अफवाहों में से एक यह भी है कि उन्होंने लीबिया पर पश्चिमी देशों के हमले के बाद आत्महत्या की कोशिश की है।गद्दाफी और उनके परिवार के सैनिक बंकर में छुपे होने की बातें सामने आने के बाद इस चर्चा ने रविवार को जोर पकड़ा कि तानाशाह ने जान देने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। लीबिया के राष्ट्रीय टेलीविजन पर एक दर्शक ने फोन करके इस अफवाह की हकीकत जानने की कोशिश की, तो तत्काल लाइन काट दी गई। हालांकि यह बात सामने नहीं आई है कि गद्दाफी ने आत्महत्या की कोशिश किस प्रकार की।इतिहास गवाह है कि दुनिया के तमाम तानाशाहों ने अपने सैन्य बंकरों में अपनी जान दी है।
पलक झपकते करें मोबाइल व लैपटॉप रीचार्ज!
वॉशिंगटन। अब मोबाइल फोन या लैप टॉप को रीचार्ज करने के लिए घंटों इंतजार करने की जरूरत नही रहेगी। अमेरिका के इलिनॉयस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जिसकी सहायता से मोबाइल या लैपटॉप की बैटरी को मिनटों में रीचार्ज किया जा सकता है।नेचर नैनो टेक्नोलॉजी की पत्रिका में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, थ्री-डी नैनो-स्ट्रक्चर पर आधारित इस तकनीक का इस्तेमाल मोबाइल और लैप-टॉप के साथ मरीजों के ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल होने वाले उच्च शक्ति के लेजर और डिफाइब्रीलेटर की बैटरी को भी चार्ज करने में किया जा सकता है।
विश्वविद्यालय में मटेरियल साइंस और इंजीनियरिंग के प्रोफेसर और दल का नेतृत्व कर रहे पॉल ब्रॉन ने कहा, 'उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स को तुरंत चार्ज करने के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों, लेजर, चिकित्सीय उपकरण और सैन्य उपकरणों के लिए भी ये काफी उपयोगी है। इस तकनीक के जरिये हम कैपेसीटर की तरह शक्ति और बैटरी की तरह उर्जा प्रदान कर सकते हैं।'इस तकनीक से रीचार्ज कर सकने वाली पारंपरिक बैटरी में बार बार चार्ज करने से आने वाली कमी से छुटकारा पाया जा सकता है। इस तकनीक में ब्रॉन के दल ने थ्री-डी संरचना पर एक पतली परत लपेट कर उच्च क्षमता की बिजली की धारा प्राप्त करने में सफलता हासिल की है।उन्होंने अपने शोध में पाया कि पारंपरिक तरीकों की तुलना में ये तकनीक दस से सौ गुना ज्यादा कारगर है। फिलहाल ब्रॉन ऐसी तकनीक विकसित करना चाहते है जिसकी मदद से इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी को आधे दि
अपनी बिकनी बेचने के लिए न्यूड हो गईं गैरी
लंदन. पूर्व स्पाइस गर्ल गैरी हेलीवैल ने ब्रिटिश फैशन कंपन नेक्स्ट के साथ करार किया है। गैरी अब बिकनी डिजानइन करेंगी और अपनी बॉडी दिखाकर अपने हॉट प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगी।गैरी का कहना है कि उनकी बिकनी किसी भी प्रकार की बॉडी वाली महिलाओं के लिए फिट होगी। यह उनका आत्मविश्वास बढ़ाएगी। उनकी यह बिकनी रेंज आम महिलाओं के लिए भी खास होगी। गैरी ने अपने इस नए प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए न्यूड फोटोशूट कराने का भी इरादा बनाया है।
ये रही विश्व की सबसे बड़ी हीरों की खान
दुनिया की सबसे बड़े हीरों की खान रूस के पूर्वी साइबेरिया क्षेत्र के मिरना शहर में है। हीरों की यह खान 525 मीटर गहरी है और इसका व्यास 1200 मीटर का है। यह खान इतनी बड़ी और विशाल है कि इसके ऊपर के हवाई क्षेत्र को हेलीकॉप्टरों के लिए बंद कर दिया गया है। कई बार ऐसे वाक्ये हुए हैं कि खान के अंदर हवा के दवाब के चलते हेलीकॉप्टर ही अंदर खिंचा चला गया हो।खान के विशाल साइज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके अंदर जाने वाल ट्रक किसी बिंदू के समान दिखाई देता है। इस खान की सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी बाहरी व्यक्ति को शहर में घुसने की अनुमति नहीं है। विशेष अनुमति लेने के बाद ही बाहर के लोगों को शहर में प्रवेश दिया जाता है।हीरों की इस खान की खोज रूस के जियोलॉजिस्ट यूरी खबारदीन ने 1955 में की थी। इस खोज के लिए खबारदीन को 1957 में लेनिन पुरस्कार से भी नवाजा गया था। सोवियत यूनियन के समय में लेनिन पुरुस्कार यूएसएसआर के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक था।बेहड़ कठोर वातावरण के बीच 1957 में इस खान के विकास का काम शुरु हुआ था। इस इलाके में सात महीने कड़ाके के ठंड पड़ती है जो जमीन पर बर्फ की परत जमा देती है। सर्दियों के दौरान सतह पर कठोर पत्थर जैसी बर्फ होती है जो गर्मियों के कीचड़ में बदल जाती है। इसलिए यहां इमारतों को ठोस आधार देकर बनाया गया है ताकि गर्मियों के दौरान बर्फ के पिघलने पर ये धंस न जाएं। कठोर जलवायू के कारण ही डायमंड प्रोसेसिंग प्लांट को खान से करीब 20 किलोमीटर दूर बनाया गया है।इस खान को खोदना कितना मुश्किल काम था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सर्दियों के दौरान यहां कारों के टायर और स्टील तक चटक जाती हैं। मशीनरी का इंजन आयल जम जाता है। भीषण सर्दियों के दौरान खान की खुदाई के लिए कामगर जैट इंजनों का इस्तेमाल करते थे। डायनामाइट से ब्लास्ट कर बर्फ की कठोर परतों को तोड़ा जाता था ताकि जमीन के नीचे मौजूद किमबरलाइट धातु तक पहुंचा जा सके। यही नहीं रात के दौरान पूरी खान को ऊपर से ढकना पड़ता था ताकि तापमान में गिरावट से मशीने खराब न हो जाएं।
सिर्फ 15 साल की उम्र और तोड़ दी सारी सीमाएं
लंदन। जिस उम्र में लड़कियां अपने लाइफ-स्टाइल को लेकर बहुत सजग होती हैं उस उम्र में निकोला वीवर हफ्ते में शराब के 26 पैग पी लेती है। 15 वर्षीय निकोला हर हफ्ते शराब के 26 पैग, बियर के तीन बड़े कैन और एक पूरी बोतल वोदका पी लेती है। इस सबके बावजूद निकोला कहती है कि वह एल्हकॉलिक नहीं है।उसकी यह लत छुड़ाने के लिए उसे पिछले दिनों अस्पताल भेजा गया। वहां काउंसलर से लंबी बातचीत के बाद भी निकोला ने अपनी आदतें बदलने से इनकार कर दिया। उसे सुधारने के लिए अब उसका मोबाइल फोन और टीवी जब्त कर लिया गया है।निकोला अपनी मां और छोटे भाइयों के साथ यॉर्कशायर के ब्रिंग्लटन में रहती है। वह महिलाओं के लिए बताई गई शराब की मात्रा से 10 गुना ज्यादा शराब पीती है। वह कहती है, मेरा व्यवहार सामान्य है। शराब पीना मेरे लिए मनोरंजन से कम नहीं।
सबसे बड़े धनकुबेर के बारे में ये बातें सुन चौंक जाएंगे आप
जी हां, दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति कालरेस स्लिम के पास बेशक पचास अरब डॉलर से भी ज्यादा की संपत्ति है फिर भी वह दूसरे बड़े रईसों से बिल्कुल अलग हैं। कालरेस अपनी पुरानी कार खुद ही चलाते हैं। इतना ही नहीं वह दुनिया की लगभग सभी तरह की महंगी चीजों से दूर ही रहते हैं। बेशुमार दौलत के बावजूद कालरेस स्लिम अपने छह कमरों के पुराने मकान में अपने बच्चों के साथ रहते हैं।उनकी पत्नी सौम्या का कुछ साल पहले निधन हो गया था। कालरेस के पास एक पुरानी मर्सिडीज बेंज कार है जिसे वह खुद चलाते हैं। 71 वर्षीय कालरेस को अपनी कार चलाते मेक्सिको की भीड़भाड़ वाले इलाकों में देखा जा सकता है। उनके पीछे उनके बॉडी गार्ड दूसरी गाड़ी में सवार रहते हैं।स्लिम इटली में बने महंगे सूट भले ही पहनते हों लेकिन वे आज भी बेहद पुरानी घड़ी बांधते हैं। उन्हें सिगार पीने की आदत है। उन्हें इस उम्र में भी फुटबॉल खेलने का शौक है। अगर उन्हें किसी महंगी चीज़ का शौक है तो वह हैं कलाकृतियां। उनके पास सेज़ान से लेकर रेनॉयर, वोन गोग से लेकर मतिसे और दा विंची से लेकर रिवीरा तक के कलेक्शन हैं। उनके पास कुल 66,000 पेंटिंग्स हैं।
10 प्रतिशत पुरुष नामर्द, खूब बिक रहा है वीर्य
चीन में पैसे की कमी से जूझ रहे छात्र अपने वीर्य को बेचकर अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। चीन के प्रमुख अखबार चाइना डेली की एक रिपोर्ट के मुताबिक छात्र वीर्य बेचकर करीब 2940 युआन यानि लगभग 20,165 रुपए तक कमा सकते हैं।चीन में वीर्य की मांग बढ़ने का बड़ा कारण यह है कि यहां के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दस प्रतिशत पुरुष बच्चे पैदा करने में समर्थ नहीं हैं। इसका फायदा गुआंगडांग के छात्रों को मिल रहा है जो अपना वीर्य बेचकर आसानी से धन कमा रहे हैं।यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 22 से 45 वर्ष तक के सेहतमंद पुरुष अपने जीवनकाल में एक बार वैधानिक रूप से वीर्य बेच सकते हैं। हालांकि समलैंगिक और विदेशी पुरुषों के वीर्य बेचने पर पाबंदी है।वीर्य बेचने के इच्छुक पुरुषों को स्क्रीनिंग और ब्लड टेस्ट कराने के लिए तीन बार स्पर्म बैंक आना पड़ता है और लगभग दस बार वीर्य दान करने के लिए आना पड़ता है। वीर्य बेचने की योग्यता रखने वाले व्यक्ति को एक बार वीर्य बेचने के लिए लगभग 2940 युआन मिलते हैं।हालांकि गुआंगडांग वीर्य बैंक के अधिकारियों का कहना है कि ऐसा नहीं है कि वीर्य खरीदा जा रहा है बल्कि वीर्य दान करने की प्रक्रिया में जो समय नष्ट होता है उसके बदले हर्जाना दिया जा रहा है। वीर्य बैंक के अधिकारियों का कहना है कि छात्र वीर्य दान करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।