Tuesday, March 22, 2011

रोजाना 20 हजार प्रोफाइल को ब्लॉक करता है फेसबुक


फेसबुक पर लोग कितना झूठ बोलते हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि फेसबुक रोजाना करीब 20 हजार अकाउंट प्रतिबंधित करता है। फेसबुक पर 13 साल से कम उम्र के बच्चे अपना प्रोफाइल नहीं बना सकते लेकिन हजारों बच्चों अपनी उम्र गलत बताकर प्रोफाइल बना लेते हैं। फेसबुक अपने सिस्टम के जरिए इन बच्चों की वास्तविक उम्र पता करता है और जो बच्चे 13 साल से कम उम्र के पाए जाते हैं उनके खाते डिलीट कर दिए जाते हैं। यह बात फेसबुक ने खुद स्वीकारी है।आस्ट्रेलिया की संघीय संसदीय साइबर सुरक्षा समिति के सामने यह बात खुद फेसबुक के प्राइवेसी एडवायजर (निजता सलाहकार) मेजेले थॉम्पसन ने स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग हैं जो झूठ बोलते हैं और बहुत से हैं जो अपनी उम्र कम बताते हैं।थॉम्पसन के मुताबिक फेसबुक रोजाना 20 हजार के करीब प्रोफाइल डिलीट करता है जिनमें ज्यादातर 13 साल से कम उम्र के बच्चे होते हैं। थॉम्पसन ने कहा कि फेसबुक के सिस्टम को इस तरह तैयार किया गया है कि झूठ पकड़ लिया जाए लेकिन यह हमेशा पूरी तरह सही नहीं होता।फेसबुक की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रोजाना अकेले आस्ट्रेलिया से ही 70 लाख लोग फेसबुक पर लॉगइन करते हैं।

0 comments:

Post a Comment