Monday, March 21, 2011

पलक झपकते करें मोबाइल व लैपटॉप रीचार्ज!


वॉशिंगटन। अब मोबाइल फोन या लैप टॉप को रीचार्ज करने के लिए घंटों इंतजार करने की जरूरत नही रहेगी। अमेरिका के इलिनॉयस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जिसकी सहायता से मोबाइल या लैपटॉप की बैटरी को मिनटों में रीचार्ज किया जा सकता है।नेचर नैनो टेक्नोलॉजी की पत्रिका में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, थ्री-डी नैनो-स्ट्रक्चर पर आधारित इस तकनीक का इस्तेमाल मोबाइल और लैप-टॉप के साथ मरीजों के ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल होने वाले उच्च शक्ति के लेजर और डिफाइब्रीलेटर की बैटरी को भी चार्ज करने में किया जा सकता है।
विश्वविद्यालय में मटेरियल साइंस और इंजीनियरिंग के प्रोफेसर और दल का नेतृत्व कर रहे पॉल ब्रॉन ने कहा, 'उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स को तुरंत चार्ज करने के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों, लेजर, चिकित्सीय उपकरण और सैन्य उपकरणों के लिए भी ये काफी उपयोगी है। इस तकनीक के जरिये हम कैपेसीटर की तरह शक्ति और बैटरी की तरह उर्जा प्रदान कर सकते हैं।'इस तकनीक से रीचार्ज कर सकने वाली पारंपरिक बैटरी में बार बार चार्ज करने से आने वाली कमी से छुटकारा पाया जा सकता है। इस तकनीक में ब्रॉन के दल ने थ्री-डी संरचना पर एक पतली परत लपेट कर उच्च क्षमता की बिजली की धारा प्राप्त करने में सफलता हासिल की है।उन्होंने अपने शोध में पाया कि पारंपरिक तरीकों की तुलना में ये तकनीक दस से सौ गुना ज्यादा कारगर है। फिलहाल ब्रॉन ऐसी तकनीक विकसित करना चाहते है जिसकी मदद से इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी को आधे दि

0 comments:

Post a Comment