अञ्जुको सम्बन्ध बिच्छेद !

अञ्जुले मनोजसँग सम्बन्धबिच्छेदका लागि एक कानुन ब्यबसायीसँग परामर्श गरिरहेकी छन् ।

टीचर के टॉपलेस फोटो ने मचाया तूफान

ब्रिटेन के नामी हैरो स्कूल की एक आर्ट टीचर के टॉपलेस फोटो ने तूफान मचा दिया है। आर्ट टीचर जोएन सैली के ये उत्तेजक फोटो स्कूल के स्टूडेंट्स के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

सेक्स डॉल ने बढ़ा दी सायरस की परेशानी!

किसी की लोकप्रियता और खूबसूरती का इससे भद्दा इस्तेमाल और क्या हो सकता है कि उसके नाम और पहचान पर सेक्स डॉल की बिक्री शुरु कर दी जाए।सिंगर माइले साइरस के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है।

अब नही देख पाएंगे पोर्न साइट्स

चीन में 62 ऐसी वेबसाइटों को प्रतिबंधित कर दिया गया है

लांच हुआ दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा

ब्रिटेन की एक कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी साइज का ब्रा लांच किया है।

Saturday, December 24, 2016

15 Zodiac Signs That Would Make The Best Couples


There are certain things that help you understand someone – their favorite food, what their favorite movies are, what their childhood was like… but knowing your astrological compatibility runs much deeper than any of those things. It’s actually possible to figure out who your soulmate is just by dating someone that was born in a certain month, and ultimately can help you find that one person that you’ve been waiting for. 1. Libra and Leo Both of these signs like to complement each other, and are good communicators. They both love social gatherings, and also adore romance and experiencing each other as lovers. They both feel free to express themselves – the Leo demands attention, and the Libra will love to constantly flatter that ego.
2. Aries and Aquarius There’s never a dull moment with these two! This relationship is very exciting and adventures – they love each other, but also love their freedom. These two can be a highly creative couple, and are often rooted in mutual admiration.
3. Aries and Cancer An Aries is bold and fiercely independent – sure to have a good head on their shoulders. A Cancer will be attracted to that high energy and enjoy the challenge, as well as bringing out the best in the Aries. An Aries can actually teach a Cancer how to become independent.
4. Pisces and Aries These two can be very good for each other – they’re both romantics at heart who can share a deep and lasting love, which encourages each other to be their best. Pisces will be sensitive, and their trustworthiness will get them a long way in relationships. Aries is a leader with a lot of initiative, and they’ll pursue the Pisces without hesitation. They’ll also take on the role of protector.
5. Taurus and Cancer These signs have a mutual understanding for each other . The cancer is loyal and affectionate, and will show strong emotional support. Both Taurus and Cancer value home and family, stability, being nurtured and staying in more than socializing . You’re both also probably foodies! Cooking and Netflix is the key to love, after all.
6. Taurus and Capricorn These two have love and respect for each other, with almost telepathic understanding. The Taurus will admire their partner’s work ethic, strong ambition, and hilarious nature while the Capricorn will be grateful for the other’s sensible nature. Luckily, these practical signs are on the same wavelength on most things.
7. Sagittarius and Aries The Sagittarius is a master of adventure, and they sure like their freedom. They have a zero drama policy and always follow their hearts. An Aries is also an adventure-loving social butterfly, so these two will flit around parties together and never get bored. They are also not instigators of conflict – this relationship is full of joy and has no room for drama!
8. Cancer and Pisces Both water signs – these two have a natural spiritual connection. The Pisces will easily ensure harmony, and these signs are highly intuitive about each other. They’re both deeply sentimental and tender, with a focus on nurturing and not hurting the other. And since a relationship’s #1 need is nurturing…they’re probably going to last!
9. Leo and Sagittarius Both of these signs are optimistic and generous – as well as liking to party! Both are a little impulsive, but who doesn’t want a little saner in their relationship? Leo’s can be a little stubborn, and their sagittarius will help them find solutions they might not see. The Sagitarrius will absolutely love how confident the Leo is, and appreciate their lack of jealousy.
10. Virgo and Capricorn The Virgo is thoughtful and quiet – vulnerable, but they try to hide it. They’re hard to read but it’s like unlocking a code – once you’re in, you’re in forever. The Capricorn will pull the Virgo from their shell – they’re not scared of that mysterious and guarded nature. Once that Virgo opens up, the Capricorn will be magnetized towards them even more.
11. Leo and Gemini This vivacious duo both love adventure! The Leo put a value on loyalty and being a strong partner, while the Gemini is kindhearted and focuses on making the other feel loved. They appreciate the Leo’s hard-headed personally and find it endearing.
12. Aquarius and Gemini These two air signs will hum together in life, through the ups and downs. Geminis just adore ideas, and the creative Aquarius is chock full of them! Both of these signs enjoy their independence, so they understand each other’s needs, and no one will be clingy. Gemini keeps it fresh and Aquarius keeps it steady.
13. Scorpio and Leo This can be a kind of intense relationship – the Scorpio can be challenging and jealous, with a sharp tongue. But the Leo will feed off that passion, and love the other’s lust. They’re both very loyal, but also very determined, so if they can work through forgiveness, the fireworks in this relationship will be more explosive than a Nicholas Sparks film.
14. Gemini and Libra These two air signs have an intellectual relationship as well as a sexually voracious one. The relationship will be fresh and fast moving with these energetic and social signs. They both appreciate beauty (for Libra, in art, and for Gemini, in ideas). The Libra, who prizes harmony above all us, won’t entertain the Gemini’s love of arguing, creating tranquility.
15. Cancer and Pisces These are both water signs – which makes them compatible. Pisces thrive on human bonds, and when they link up with Cancer, who is intuitive and nurturing, their own bond becomes unbreakable. In both of their worlds, the heart rules all, so they can understand each other from deep within.

दुनिया में है एक ऐसी जगह जहाँ कपड़े पहनना मना है


भारत में आपने नागा साधुओ को तो देखा ही होगा पर क्या किसी महिला को निर्वस्त्र देखा है. जी हाँ हम आपको आज बतायेगे एक ऐसे गाँव की कहानी जहाँ महिला हो या पुरुष, बच्चे हो या बुजुर्ग सब निर्वस्त्र ही रहते है.
ब्रिटेन में हर्टफोर्डशायर के ब्रिकेटवुड से थोड़ी दूर स्थित एक गाँव है जिसका नाम है ‘स्पीलप्लाट्ज’ यहाँ पिछले 85 वर्षों से लोग निर्वस्त्र ही रहते है फिर वो चाहे महिला हो या पुरुष. इस गाँव की खोज 1929 में इसुल्ट रिचर्डसन ने की थी. तभी से यहाँ के लोगो ने फैसला किया की वो प्रकृति के बहुत ही करीब रहेगे और जीवन बिल्कुल प्राकृतिक रूप से जियेगे.
ऐसा बिलकुल नहीं है की यहाँ के लोग आदिवासियों की तरफ जीवन बिताते हो इनके पास अपने खुद के घर, स्विमिंग पूल, पब और बार है, यहाँ के लोग एक आम ब्रिटिश नागरिक के जैसे ही जीवन व्यतीत करते है बस उनमे और इनमे सिर्फ़ एक अंतर है. वो कपड़े पहनते है और ये नहीं.
इस गाँव में लोग घुमने के लिए और छुट्टियां बिताने के लिये आते है. वे यहाँ घर किराए पर लेते है और यहाँ के लोगो के साथ उनके बनाये हुए नियमो के अनुसार ही रहते है. यहाँ के लोगो को एक स्थिति में कपड़े पहनने की आज़ादी भी है अगर किसी को ठंड लग रही हो या फिर कोई बीमार हो तो वो कपड़े पहन सकता है.
अभी तक ज्यादा लोगो को इस गाँव के बारे में जानकारी नहीं है तो यदि आप ये अनुभव करना चाहते है की निर्वस्त्र हो कर कैसा लगता है तो एक बार इस गाँव का दौरा जरूर करे. बस ये याद रखियेगा कि वहां आप कोई ऐसी हरकत न करे जो उन लोगो को नागवार गुजरे.

यहां सिगरेट पीया और ड्यूटी के दौरान सोये तो भूत मारता है थप्पड़


राजस्थान में बने पुराने किले और हवेलियां अपनी भुतहा कहानियों के वजह से भी दुनिया भर में मशहूर हैं। यहां एक हवेली ऐसी भी है जहां अगर कोई ड्यूटी के दौरान सो जाये तो ये भूत थप्पड़ मारकर उठा देता है। जी हां, राजस्थान के कोटा में स्थित ब्रज राज भवन पैलेस अपने अनोखे इतिहास के लिए आज भी याद किया जाता है। 180 साल पुराने इस भवन को 1980 में ऐतिहासिक होटल में बदल दिया गया था। लेकिन यहां आने वाले लोगों को एकभुतहा अनुभव होता है। ऐसा कहा जाता है कि इस होटल में मेजर बर्टन नाम का एक भूत रहता है जो ब्रिटिश शासन काल में कोटा में सेवारत था, और 1857 के विद्रोह के दौरान उसे भारतीय सिपाहियों ने मार दिया था। यही नहीं मेजर के साथ उसके दो बेटों को भी इसी भवन में हत्या कर दी गई थी। कोटा की पूर्व महारानी ने 1980 में मेजर की आत्मा को इसी हॉल में देखा था जहां उसे मारा गया था। वहां के लोगों का कहना है कि यह भूत किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता लेकिन यदि रात में ड्यूटी के दौरान अगर कोई गार्ड सो जाता है तो यह भूत उसे तमाचे मारकर उठाता है। इसी वजह से यहां नौकरी करने वाले लोग काम के दौरान सोने से डरते हैं। इसी तरह भवन में सिगरेट पीने पर भी ये भूत उन्हें थप्पड़ मारने लगता है।

Indian hero in Costa Rican film: first indian artist in latin america


Prabhakar Sharan from Motihari, a small town in Bihar, has become the lively hero in the Costa Rican film "Enredados: la confusion" (entangled: the confusion). He is the first Indian to act as hero in a Latin American movie. This is also the first Latin American film made with the typical Bollywood recipe of songs and dance. By R. Viswanathan (Published first in www.theindiandiaspora.com) Prabhakar Sharan from Motihari, a small town in Bihar, has become the lively hero in the Costa Rican film "Enredados: la confusion" (entangled: the confusion). He is the first Indian to act as hero in a Latin American movie. This is also the first Latin American film made with the typical Bollywood recipe of songs and dance.
Prabhakar is settled in Costa Rica since 1997. The heroine in the film is Nancy Dobles a popular Costa Rican TV hostess. Famous local actors Mario Chacon and José Castro also appear in the film. The film cast includes a World wrestling champion and Hollywood actor, Scott Steiner. Panamanians, Colombians and Argentines had also collaborated in this film project.The director of the movie is Ashish Mohan who has directed block buster films such as Khiladi 786. The dance, music and action have been choreographed by Bollywood experts.The entire shooting was done in Costa Rica. Pacific Investment Corporation form Costa Rica has produced the film.
The film is being released on 9 February in Costa Rica with the President of the country as chief guest. It will also be shown in the rest of Latin America. The film is being dubbed in Hindi and English for the audience in India and US. The Costa Rican and Latin American media have given a lot of exciting coverage to Prabhakar's film and raised the expectations. The film is a romantic and action-filled comedy of Bollywood stereotype. Leo, the hero carries out a big robbery. But his life changes when he meets Shirley who becomes the love of his life. But it turns out later that he has to choose between money and love. He chooses love and decides to return the money. But confusion starts with an accident which is followed by a series of risky and funny situations leaving the viewer with suspense and confusion about the whereabouts of the money.
More information on the film project in the website www.enredadoslaconfusion.com The life story of Prabhakar is also like a Bollywood film script. Born in Bihar, Prabhakar did his studies in Haryana and tried Bollywood for acting but did not succeed. He then wanted to go to US but somehow ended up in Costa Rica. He fell in love with a local girl and married her. He ventured into textiles business and later shifted to trading, film distribution and Monster Truck Jam shows. His ventures failed and he lost money. He came back to India and lived in Chandigarh for two years from 2010. During this time, his marriage broke and his wife went back to Costa Rica taking back their daughter. Prabhakar was down in depression after the failures in business and marriage. But he did not give up. He went back to Costa Rica and this time fell in love with another woman and lives with her The film is the dream project of Sharan who has struggled and worked hard. His biggest challenge to convince the Big Bollywood to take seriously the little Costa Rica with a tiny population of just five million and insignificant film industry.
Many Indians do not know that the chiquitica (little in spanish) Costa Rica has got a big place in the history of Latin America and the world. It had abolished the armed forces in December 1948 and has been peacefully and democratically governed in the last seventy years while many countries of Latin America had suffered military dictatorships. This is even more remarkable in view of the fact that Costa Rica is right in the middle of Central America which has gone through devastating civil wars even upto eighties. The Costa Ricans are not just content with passive peace within the frontiers of their country. Oscar Arias, the president of Costa Rica successfully mediated to end the central american wars with the signature of a peace agreement in 1987. In his Nobel Prize acceptance speech he said ¨ We are a people without arms and we are fighting to continue to be a people without hunger. Our children walk with books under their arms rather than guns on their shoulders. We are a symbol of peace for America.¨ Not a rhetoric. Preaching based on practice. Costa Rica has established a University for Peace (UPEACE) in 1980 which has attracted students from around the world. In 1869, the country became one of the first in the world to make education both free and obligatory, funded by the state’s share of the great coffee wealth. The literacy rate of Costa Rica is one of the highest in Latin America. With this, Costa Rica has positioned itself as the silicon valley of Latin America, attracting investment by American and even six IT Indian companies. Infosys, the biggest, employs about 300 Costa Ricans. Interestingly, the Muthoot Group from Kerala has invested in the Xandari resort hotel in Costa Rica. Costa Rica is one of the first in the world which combined its ministries of energy and the environment back in the 1970s and generates an impressive 99 per cent of its energy from renewable sources. In 1997, it introduced a carbon tax on emissions and used the funds to pay indigenous communities for their protection of forests. The country is a global pioneer in ecotourism. The Costa Ricans, known as Ticos, have a distinct spirit too. They do not say " bien" (well) when asked, Como esta ( how are you ). They say "Pura vida" which literally means pure life. But what the Ticos mean is ¨full of life¨ and "great". No wonder, Costa Rica comes on top of the Happy Planet Index with the the highest life satisfaction in the world.
In recent years, Bollywood has reached out to Latin America for location shooting, inclusion of Latinas in Indian films and coproductions. Pablo Cesar, the famous Argentine director, is currently making a film on Tagore's romantic encounter with Victoria Ocampo, his muse from Buenos Aires. Mathew Kodath from Kerala, settled in Honduras, has produced two films in Spanish. Bollywood music and dance are the latest craze in dance clubs and gyms across Latin America. The staff of the Indian IT company Cognizant in Buenos Aires have formed a 'Chak De India Ballet Group' which performs Bollywood dance shows. Prabhakar's film will be shown in the Costa Rican multiplexes of Cinepolis, the Mexican company which is one of the leading owners of multiplexes globally. It is the fourth largest largest in India with 280 screens and is targeting 400 screens with an investment of 150 million dollars. The Bollywood crew which stayed in Costa Rica for the shooting did not miss Indian food thanks to the three authentic and popular Indian restaurants 'Tajmahal' and 'Naan and Curry' owned by Kapil Gulati from Gurgaon who is settled in Costa Rica, bitten by the Pura Vida bug. The favorite dishes of Ticos, according to Gulati are: Garlic Naan, Rohan Josh, Samosa and Gulab Jamun. The Ticos enjoy the Bollywood music and the Henna Tattoo evenings in the restaurant. Costa Rica has a small Indian community of about two hundred. For Prabhakar, this film is only the beginning of his Latino movie 'entanglement'. He plans to produce more films and make a movie with Barbara Mori, the Mexican actress who was the heroine to Hritik Roshan in the Bollywood film "Kites". His next film might have a story connecting Indian and Latin American characters with shooting in India as well as in Latin America. Prabhakar's film ventures, which have taken the Bollywood formula to Latin America, will also contribute to enrichment of the Indian cinema with the 'Pura Vida' spirit of Costa Rica and the 'Celebra la Vida' (celebrate life) spirit of Latin America. R Vishwanathan, a former Indian ambassador to many Latin American countries. published original first in: (www.theindiandiaspora.com)

Friday, December 23, 2016

इस गांव में महिलाओं के बाल होते हैं 7 फुट लंबे


चीन। सुंदर चेहरे के साथ-साथ खूबसूरत बाल किसी भी महिला का सौंदर्य बढ़ा सकते हैं। आज हम आपको चीन के गुआंगशी प्रांत के हुआंगलुओ गांव के बारे में बता रहे हैं। यहां रहने वाली महिलाओं के बाल 3 से 7 फुट तक लंबे होते हैं।
दरअसल इस गांव में रहने वाली ये जनजाति 200 वर्ष पुरानी है। जिनमें 60 महिलाएं हैं। डेलीमेल के अनुसार यह महिलाएं याओ जाति की हैं जो अपने काले, चमकीले और लंबे बालों के लिए पूरे चीन में अपनी अलग पहचान बनाती हैं।
इस गांव में सबसे छोटे बाल 3 फीट के हैं वहीं सबसे लंबे बाल 7 फीट के हैं। गांव में 51 वर्ष की पान जिफेंग हैं जो इस परंपरा को अब तक जिंदा रखे हुए है। उनके अनुसार जब कोई लड़की 18 साल की होती है तो हम उसके बाल काटते हैं जिसका मतलब होता है कि वो जवान हो गई और शादी के लायक भी। उसके बाद फिर कभी उसके बाल नहीं काटे जा सकते।

Relax करने के लिए ये अजीबोगरीब तरीका अपनाते हैं जापानी


शरीर को रिलैक्स करने के लिए आप ताजी हवा में सैर करते हैं, योगा करते हैं या कभी-कभी खूबसूरत वादियों में घूमने भी निकल जाते हैं। लेकिन जापान में रिलैक्स करने का ये तरीका एक दम अलग है। जापान में रिलैक्स होने के लिए इंसान को यहां बड़े से कपड़े में कसकर बांध दिया जाता है। इसे ओटाना माकी कहते हैं जिसका मतलब है एडल्ट रैपिंग। इस प्रक्रिया के दौरान किसी को सांस लेने में दिक्कत ना हो इसलिए कपड़ा ही ऐसा चुना जाता है जिससे हवा पास हो सके। इसे हाल ही में जापानी टीवी पर दिखाया गया है।
जापानियों का मानना है कि इस तरीके से बॉडी को रिलैक्स होने में मदद मिलती है। इस प्रक्रिया के दौरान इंसान को ऐसा महसूस होता है जैसे वह अपनी मां की कोख में हो। जापान में समय-समय पर ऐसे तरीके ढूंढे जाते हैं जिससे अपनी जिंदगी से परेशान इंसान रिलैक्स हो सके। इसके पीछे कारण ये है कि जापान में सुसाइड रेट अन्य देशों के मुकाबले काफी ज्यादा है।

Wednesday, December 21, 2016

अनोखी जोड़ी: 6 फुट का दूल्हा, 2 फुट की दुल्हन


कहा तो यही जाता है कि प्रेम के आगे उम्र, कद, जाति यह सब बातें कोई मायने नही रखती। ब्रिटेन में एक जोड़े ने प्रेम की एक ऐसी ही अनोखी मिसाल पेश की है। विवाह बंधन में बंधी यह जोड़ी अनोखी इसलिए है क्योंकि इसमें दूल्हे की लंबाई 6 फीट 1 इंच है इनकी प्रेम कहानी बड़ी रोचक है। 2 फीट 8 इंच की अमांडा फाइफी ऐसे रोग से पीडि़त है जिसमें हड्डियों का विकास रुक जाता है। इस कारण से अमांडा की लंबाई ज्यादा बढ़ नहीं सकी।
अमांडा को हमेशा डर सताता था कि कोई उसे प्यार करने वाला जीवनसाथी मिलेगा या नहीं लेकिन अमांडा का इंतजार वर्ष 2007 में तब खत्म हुआ जब उसे स्टीवन मिला। अमांडा एक टैक्सी फर्म में काम करती थी। स्टीवन की मां उस टैक्सी फर्म की मालकिन हैं। अमांडा और स्टीवन की शुरूआती मुलाकात तो कुछ खास नहीं रही लेकिन बाद में दोनों में नजदीकियां बढऩे लगी और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। स्टीवन की मां ने भी इस रिश्ते पर कोई आपत्ति नहीं की। दोनों ने हाल ही में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में चर्च में शादी कर ली। शादी की रस्म के बाद स्टीवन ने अमांडा को गोद में उठाकर डांस किया।

शाही शादी, 90 गरीबों को तोहफे में दिये घर


शाही शादियों के नाम पर पैसे की बर्बादी की खबरें हम आये दिन पढ़ते रहते है। लेकिन औरंगाबाद के एक बिजनेसमैन ने बेटी की शादी जिस शाही अंदाज से की वो काबिले तारीफ है। द क्विंट के अनुसार महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रहने वाले बिजनेसमैन मनोज मुनोत ने अपनी बेटी श्रेया की शादी पर लाखों करोड़ों रुपये की फिजूलखर्ची करने के बजाय उन पैसों से 90 मकान बनवाकर गरीब बेघर लोगों के बीच बांट दिए। मनोज को ये आइडिया उनके मित्र स्थानीय विधायक ने दिया था। दोस्त का आइडिया मनोज को इतना पसंद आया कि उन्होंने तुरंत अपनी बेटी की शादी पूरी सादगी से करने का निश्चय कर लिया और उसकी बचत के पैसे से गरीबों के लिए मकान बनवाये। मात्र दो माह में मनोज ने ये मकान बनवाकर तैयार कर दिए। उनकी खुद की दो एकड़ जमीन पर बने वन रूम किचन वाले इन घरों में आज लगभग 40 गरीब परिवार रहने आ चुके हैं और शेष आने की प्रक्रिया में हैं।

यहां मृत महिलाओं से कर दी जाती है लड़कों की शादी


बीजिंग। देश हो या विदेश यहां रहने वाले लोग आज भी ऐसी परंपराये निभा रहे हैं जिनको सुनकर कोई भी चौंक सकता है। एक ऐसी ही परंपरा चीन के एक गांव में पिछले कई वर्षो से निभायी जा रही हैं। यहां भूतिया शादी का प्रचलन हैं जिसमें अविवाहित लड़कों की शादी मृत महिलाओं के साथ कर दी जाती है। पिछले 3000 वर्र्षों से चली आ रही इस परंपरा के अनुसार यहां मृत महिलाओं के साथ अविवाहित लड़कों की शादी करवा दी जाती है। वनइंडिया के अनुसार इसके पीछे मान्यता है कि लड़के की मौत के बाद अगर उसकी कब्र के बगल में किसी शादीशुदा महिला की कब्र बना दी जाए तो वह लड़का अपने अगले जन्म में कुंवारा नहीं रहता। इस खौफनाक प्रथा के कारण चीन के इन इलाकों में महिलाओं के शवों की बोली लगा दी जाती है। यहां एक गिरोह भी इसके लिये काम करता है और महिलाओं का शव चोरी कर उसे ऊंचे दामों पर बेच देता है। लड़के वाले भी इसे ऊंची से ऊंची कीमत दे खरीदना चाहते हैं। यहां एक महिला का शव 20000 डॉलर की कीमत तक बिक चुका है। पिछले दिनों एक मृत महिला के परिजनों ने शादी के लिए लड़के वालों से करीब 1 लाख 80 हजार युआन उसके शव के लिए लिए थे। हालांकि चीन की सरकार इस प्रथा को पूरी तरह से गैरकानूनी घोषित कर चुकी है, लेकिन फिर भी लोग इस प्रथा को छोडऩे को तैयार नही हैं।

बिल गेट्स के बंगले की खासियत


7 बेडरूम, 24 बाथरूम वाले 1.5 एकड़ में बने बिल गेट्स के बंगले की और भी है खासियत 16 वर्षो तक दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में टॉप पर रह चुके बिल गेट्स के नाम से हर कोई वाकिफ है। सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स अपना अधिकतर समय चैरिटी के कामों में लगाते हैं।
उनका परिवार वॉशिंगटन में रहता है। वहां 1.5 एकड़ (66,000 स्क्वॉयर फीट) में फैले हुए उनके बंगले में 7 बेडरूम, 24 बाथरूम, 6 किचन, स्विमिंग पूल, 2,300 स्क्वॉयर फीट का रिसेप्शन हॉल और 2,500 फीट में जिम बना हुआ है। उनके घर का नाम शानाडू है। गजब पोस्ट के अनुसार खूबसूरत इंटीरियर से सजा ये बंगला सभी प्रकार के आधुनिक electronic system से लैस है। इस शानदार घर की कीमत 123 मिलियन डॉलर है।
-बिल के घर में लगे हुए स्पीकर में बजने वाला म्यूजिक घर में मौजूद व्यक्ति को एक कमरे से दूसरे कमरे तक follow करता है। इसके साथ ही इस घर की लाइट्स अपने आप जलती और बुझती है। -बिल का घर अपने आस-पास वातावरण के साथ अपने तापमान को संतुलित अवस्था में बनाये रखता है।
-बिल के घर की दीवारों पर लगे आर्टवर्क बटन दबाते ही अपने आप बदल जाते हैं। -बिल के घर में 60 फीट गहरा स्वीमिंग पुल है। इस पुल के अंदर भी म्यूजिक सिस्टम लगा हुआ है। -इस घर का लगभग 2,500 मीटर एरिया एक्सरसाइज जोन के रूप में है। यहां स्टीम रूम और seperate mens और womens locker रूम भी बने हुए हैं। -बिल के घर में एक शानदार लाइब्रेरी भी है. यह लाइब्रेरी 2,100 स्क्वायर फीट एरिया में फैली है, इसे बनाने में 190 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
-पेड़-पौधों से अधिक लगाव होने के कारण बिल के घर में उनका एक फेवरेट पेड़ है, इस पेड़ में पानी की कमी होने पर अपने आप जानकारी कंप्यूटर के पास चली जाती है। उसके बाद ऑटोमेटिकली पानी की सप्लाई भी हो जाती है। -बिल के घर को बनाने के लिए 300 से ज़्यादा मजदूर लगे थे। जिनमें से 100 से ज़्यादा इलेक्ट्रिशियन थे। -बिल ने एक बार चैरिटी के लिए एक आयोजन किया था। इसमें बिल के घर को देखने की बोली लगाई गई। एक व्यक्ति ने 35,000 डॉलर केवल बिल के घर को देखने के लिए लगायी थी।

Sunday, December 18, 2016

सन्नी लियोनको मोबाइल एप


–पोर्नस्टारबाट बलिउडमा पाइला हालेकी अभिनेत्री सनी लियोनीले मोबाइल एप लन्च गरेकी छिन् । आफ्नो बलिउड यात्राबारे बताउँदै सनीले त्यो एप लन्च कार्यक्रममा भनिन्, ‘बलिउडमा आएर मलाई एडजेस्टमेन्ट गर्नुपर्ने भयो । यहाँ जुन तरिकाले काम हुँदो रहेछ, त्यो मेरा लागि परिवर्तन हुँदैन भन्ने मैले सुरुवातमै बुझेकी थिएँ । बलिउड नयाँ भए पनि मैले यसलाई छोटो समयमा नै माया गरेँ ।’ उनले थपिन्, ‘तर, यहाँ संघर्ष कहिल्यै सकिँदो रहेनछ । म हिजो पनि संघर्ष गरिरहेकी थिएँ र आज पनि गरिरहेकी छु ।’ त्यही कार्यक्रममा मिडियाले सनीलाई प्रश्न गरे, ‘अरू बलिउड स्टार कसको एप आओस् भन्ने चाहनुहुन्छ ?’ यसमा सनीले खुलेर जवाफ दिइन् । उनको रोजाइमा दुई बलिउड कलाकार थिए । ती दुई हुन्– सोनम कपुर र रणवीर सिंह । सोनम नयाँनयाँ ठाउँमा बारम्बार यात्रा गर्ने भएकाले पनि उनका लागि एप चाहिने सनीको तर्क थियो ।

महिला के गर्भ में पल रहे हैं जीसस, फोटो वायरल


सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये फोटो वाकई हैरान करने वाली है। अमेरिका में रहने वाली गर्भवती महिला ऐले ने दावा किया है कि उसके गर्भ में प्रभु जीसस पल रहे हैं। अमेरिका के इंडियाना शहर में रहने वाली एक गर्भवती महिला ऐले मेयर ने चौंकाने वाला दावा किया है कि उसके गर्भ में प्रभु जीसस पल रहे हैं। गर्भवती महिला के अल्ट्रासाउंड से ली गई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। डेलीमेल के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये फोटो वाकई हैरान करने वाली है। ऐले ने भी जब अपनी अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट देखी तो वह चौंक गई। अल्ट्रासाउंड में दिख रही आकृति हूबहू प्रभु जीसस की लग रही थी। ऐले ने अपने फोन में इन तस्वीरों को कैद कर लिया है। उसका दावा है कि फोटो को जूम करने पर इसमें जीसस के पैर और लंबे बाल भी नजर आते हैं। ऐले की डिलीवरी जून में हो सकती है।

मिलिए दुनिया के सबसे छोटे कपल से


पाउलो लंबे समय से अपने कद के कारण गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते थे,लेकिन उनकी यह ख्‍वाहिश अब पूरी हो पाई है। शादी के बाद इस कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई ब्राजील के रहने वाले पाउलो गेब्रियल डा सिल्वा बेरोस और केट्यूसिया लाई होशिनो बेरोस ने आठ साल के रिलेशनिशप के बाद 17 नवंबर को शादी कर ली है। इसके साथ ही इन दोनों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे छोटे विवाहित जोड़े के तौर पर दर्ज हो गया है। बता दें कि पाउलो लंबे समय से अपने कद के कारण गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते थे, लेकिन उनकी यह ख्वाहिश अब पूरी हो पाई है। शादी के बाद अब इस कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई। शुरुआत में हौशिनो गैब्रियल से इंप्रेस नहीं हुई थीं इस कारण उन्होंने गैब्रियल को ब्लॉक कर दिया था। कुछ महीने बाद जब उन्होंने गैब्रियल को अनब्लॉक किया और बात बढ़ी तो दोनों में प्यार हो गया। आज दोनों पति-पत्नी के रूप में एक साथ हैं। इनकी शादी को करीब 8 साल हो गए हैं। ये दोनों चाहते हैं कि इनका नाम गिनीज बुक में दर्ज हो। 26 साल की हौशिनो ब्यूटीशियन हैं, वहीं 30 साल के हो चुके गैब्रियल एक फर्म में लीगल सेक्रेटरी हैं। गैब्रियल का कहना है कि वो जब हौशिनो से मिले थे, तो उनकी सुदंरता देख दीवाने हो गए थे। दोनों का कहना है कि दूसरे कपल की तरह वे लड़ते भी हैं, लेकिन एक-दूसरे को बेहद चाहते हैं। शायद यही वजह है कि हम एक-दूसरे के हद से ज्यादा करीब हैं। दोनों को सोना और आईसक्रीम खाना बहुत पसंद है।

बेटी की मौत से कुछ देर पहले ली थी मां ने सेल्फी , तस्वीर में कैद हुआ देवदूत


सारा दान्बुरी की 19 साल की बेटी ऐमी कैंसर से पीडि़त थी। बेटी के आखिरी वक्त में उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। हाल ही एक मां के साथ बेहदी अजीब घटना देखने मिली है। यह मां है सारा, जिनकी 19 साल की बेटी की कुछ समय पहले कैंसर से मौत हो गई थी। मरने से पहले जब उनकी बेटी अस्पताल में भर्ती थी, तब सारा ने अपनी बेटी के साथ एक सेल्फी ली थी। इस सेल्फी में सारा और उसकी बेटी एमी के अलावा एक परछाईं भी नज़र आ रही है। इस तस्वीर में कैंद परछाई को दे ख सारा समेत सभी लोग दंग रह गए। कैंसर के कारण हुई थी एमी की मौत: बता दें कि सारा दान्बुरी की 19 साल की बेटी ऐमी कैंसर से पीडि़त थी। बेटी के आखिरी वक्त में उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। सारा की बेटी अपनी आखिरी सांसे गिन रही थी, लेकिन चेहरे पर मुस्कराहट कायम थी।अपनी बेटी के हौसले और मुस्कान को सारा ने सैल्फी में संजोया, लेकिन इसके कुछ ही पलों बाद ऐमी की मौत हो गई। तस्वीर में मौजूद था देवदूत: सारा ने जब अपनी बेटी की सेल्फी देखती तो वह हैरान रह गई। तस्वीर उन दोनों के साथ एक देवदूत भी मौजूद था, जो ऐमी को लेने आया था। सारा के अनुसार ऐमी बेहद बहादुर लड़की थी। वह अपनी बीमारी को लेकर कभी दुखी नहीं हुई और आखिरी सांस तक मौत से लड़ी। वह खुश है कि उनकी बेटी की देखभाल देवदूत करेंगे। तस्वीर हुई वायरल: इस तस्वीर के वायरल होने के बाद कुछ लोग ऐसा मान रहे हैं कि यह शायद कमरे में मौजूद लाइट्स की वजह से हुआ होगा, लेकिन सारा का कहना है कि कमरे के कोनों में लाइट मौजूद है और जिस वक्त ये तस्वीर ली गई उस वक्त कमरे की लाइट बंद थी। हालांकि असल में तस्वीर में कोई एंजल है या लाइट इफेक्ट इस पर कोई पुख्ता सबूत नहीं दे पाया है।

इस पेड़ में लगते हैं 40 तरह के फल "TREE OF 40 FRUIT"


पेड़ हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं इसके बारे में तो सब जानते ही हैं। मनुष्य हो या जानवर सभी पेड़ों पर निर्भर हैं। ऑक्सीजन का मुख्य स्त्रोत होते हैं ये हरे-भरे पेड़।
पेड़ों से हमें मीठे-मीठे फल भी प्राप्त होते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अनोखे पेड़ के बारे में बता रहे हैं जिसका नाम है
TREE OF FOURTY FRUIT
इस पेड़ में बेर, सतालू, खुबानी, चेरी जैसे 40 प्रकार के फल लगते हैं। यह पेड़ अमेरिका में एक विजुअल आर्टस के प्रोफेसर ने तैयार किया है। इस पेड़ की कीमत 19 लाख रुपये है। यह पेड़ देखने में भी एक जादुई पेड़ की तरह लगता है।

एक ऐसा अनोखा पेड़ जो है जंगल के समान


कोलकाता के पास आचार्य जगदीश चंद्र बोस बोटानिकल गार्डन में मौजूद बरगद के पेड़ की। ये पेड़ 14500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है और दुनिया का सबसे चौड़ा पेड़ माना जाता है। ऊंचे-ऊंचे पेड़ और घने जंगल तो आप सबने खूब देखे होंगे, लेकिन क्या कोई ऐसा पेड़ देखा है जो खुद ही जंगल जैसा हो? जी हां, हम बात कर रहे हैं कोलकाता के पास आचार्य जगदीश चंद्र बोस बोटानिकल गार्डन में मौजूद बरगद के पेड़ की। न्यूज 18 के अनुसार ये पेड़ 14500 वर्गमीटर (1.5 हेक्टेयर) क्षेत्रफल में फैला हुआ है और दुनिया का सबसे चौड़ा पेड़ माना जाता है। इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्डस में भी दर्ज है। 250 वर्ष पुराना ये पेड़ इतना अधिक फैला हुआ है कि देखने में जंगल की तरह लगता है।
दरअसल बरगद जैसे जैसे बड़ा होता जाता है उसकी जटाएं पानी की तलाश में नीचे जमीन की ओर बढऩे लगती है, बाद में ये जटाएं ही जड़ का रूप धारण कर पेड़ को सहारा और पानी देने लगती हैं। इस पेड़ के साथ भी यही हुआ और परिणामस्वरूप आज ये किसी जंगल की तरह विशाल हो गया है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस पेड़ की लगभग 2880 जटाएं जड़ का रूप धारण कर चुकी हैं। 19वीं सदी में आये भयंकर तूफानों ने इसकी मूल जड़ को ही उखाड़ दिया था जिसे खराब हो जाने के कारण 1925 में काट कर अलग कर दिया गया था। अब यह पेड़ अपनी जटाओं रुपी जड़ों पर ही खड़ा है और आज भी बढ़ता जा रहा है।