Wednesday, December 21, 2016

शाही शादी, 90 गरीबों को तोहफे में दिये घर


शाही शादियों के नाम पर पैसे की बर्बादी की खबरें हम आये दिन पढ़ते रहते है। लेकिन औरंगाबाद के एक बिजनेसमैन ने बेटी की शादी जिस शाही अंदाज से की वो काबिले तारीफ है। द क्विंट के अनुसार महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रहने वाले बिजनेसमैन मनोज मुनोत ने अपनी बेटी श्रेया की शादी पर लाखों करोड़ों रुपये की फिजूलखर्ची करने के बजाय उन पैसों से 90 मकान बनवाकर गरीब बेघर लोगों के बीच बांट दिए। मनोज को ये आइडिया उनके मित्र स्थानीय विधायक ने दिया था। दोस्त का आइडिया मनोज को इतना पसंद आया कि उन्होंने तुरंत अपनी बेटी की शादी पूरी सादगी से करने का निश्चय कर लिया और उसकी बचत के पैसे से गरीबों के लिए मकान बनवाये। मात्र दो माह में मनोज ने ये मकान बनवाकर तैयार कर दिए। उनकी खुद की दो एकड़ जमीन पर बने वन रूम किचन वाले इन घरों में आज लगभग 40 गरीब परिवार रहने आ चुके हैं और शेष आने की प्रक्रिया में हैं।

0 comments:

Post a Comment