अञ्जुको सम्बन्ध बिच्छेद !

अञ्जुले मनोजसँग सम्बन्धबिच्छेदका लागि एक कानुन ब्यबसायीसँग परामर्श गरिरहेकी छन् ।

Saturday, January 15, 2011

युवा जापानीमा यौन इच्छा घट्दो

टोक्यो । युवा जापानीहरूमा यौन इच्छा घट्दो रुपमा रहेको एक सरकारी अध्ययनमा जनाइएको छ ।न्युन जन्म दर रहेको देश जापानमा यसलाई चेतावनीको रुपमा लिइएको छ ।सर्वेक्षणका अनुसार ४० प्रतिशत विवाहित मानिसहरूले गत महिना यौन सम्पर्क नगरेको बताएका जापानको परिवार नियोजन संघको क्लिनिकका प्रमुख कुनियो कितामुराले बताए ।कितामुराले एएफपीलाई बताए- यो कुरा घट्दो जन्मदरसाग प्रत्यक्ष सम्बन्धित छ र नीतिगत कार्यवाही आवश्यक भएको छ ।सो तथ्याङ्कले महिला र यौनको चाहना नराख्ने निस्कृय युवाहरूलाई ‘शाकाहारी’ भनेर उपनाम दिइएको आम सामाजिक विश्वासलाई नै पुष्टि गरेको छ ।सो सर्वेक्षणमा १६-१९ वर्षका ३६.१ प्रतिशत जापानी पुरुष युवाले यौनमा आफ्नो चाहना नरहेको र अझ घृणा नै गर्ने बताएका...

‘सिंगल’ रञ्जना

वितेका केही महिनादेखि अमेरिकामा हराइरहेकी नायिका रञ्जना शर्मा स्वदेश आउने टुङ्गो बुङ्गो छैन, धेरैलाई लाग्ला रञ्जनाको नयाँ समाचार यही हो । तर होइन रञ्जना हराइरहे पनि उनको अर्को खबर छ, त्यो हो रञ्जना ‘सिंगल’ भएको । यो फेरी हामीले भनेका छैनौं, यो भनिरहेको छ नायिका रञ्जना शर्माको फेसबुकले ।नेपालमा रहँदा नायिका रञ्जनाको निर्देशक श्याम भट्टराईसँग विहे भएको थियो । लामो समयसम्म एक साथ बसेका यी जोडीमा विवाद भए पछि नौ महिनाका लागि अलग अलग बसेका थिए । नौ महिना पछि नाटकीय ढंगले रञ्जना र श्याम एक साथ बस्न थालेका थिए । श्यामसँग सँगै बसिरहेकी रञ्जना त्यसपछि दुई महिनाका लागि अमेरिका हानिएकी थिइन ।अमेरिकामा पुगेपछि समुद्री किनारामा फोटोसुट गरेको खबर आएदेखि यी...

मुसाले गोप्य अंगमा टोकेपछि …

काठमाडौं । न्यूयोर्कको एक अदालतले एक जेलमा कैदी पीटर सलोमनलाई जलका अधिकारीहरु विरुद्ध मुद्दा चलाउन अनुमति दिएको छ ।मुसा जस्तै देखिने जीवले आफ्नो गुप्ताङ्गमा टोकेपछि पीटर अदालत गएका हुन् ।उनको आरोप छ कि आफ्नो रंग कालो भएकाले जेलका अधिकारीहरुले भेदभाव गरिएका छन् र आफुलाई मुसाको विगविगी भएको स्थानमा राखिएको छ ।जेलका कानुन व्यवसायीहरुले भने पीटरलाई गम्भीर चोट नलागेको दावी गरे । लामो बहसपछि न्यायाधीश आर्थर स्पाटले पीटरको मुद्दालाई अघि बढाउन सकिने फैसला सुनाएका छन् ।उनले आफ्नो फैसलामा विवादका बारेमा लेखेका छन्,’दुबै पक्ष पीटरलाई टोक्ने जीव मुसा थियो वा थिएन । पीटरलाई कोटेको थियो वा नग्राले चिथोरेको थियो र चोटी कति गम्भीर थियो ।’भियतनाय युद्धमा संलग्न...

विमान से गिरकर व्यक्ति की मौत

लाहौर। पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी लाहौर के हवाईअड्डे से एक मालवाहक विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति विमान से बाहर गिर गया और उसकी मौत हो गई। ऐसा माना जा रहा है यह मानव तस्करी का मामला है।हवाईअड्डे के नजदीक स्थित शहर अल-फैसल के निवासी मुहम्मद अफजल ने बताया कि जब वह अपने परिवारवालों के साथ रात में टेलीविजन देख रहा था तो उसने घर की छत पर किसी चीज के गिरने की आवाज सुनी।फैसल ने कहा कि मैं दौड़कर छत पर गया और मैंने देखा कि वहां एक आदमी मरा पड़ा है। इस घटना के बाद आसपास के लोग भी इकठ्ठे हो गए।बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि व्यक्ति करीब 700 फीट की ऊंचाई से गिरा है।नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक अधिकारी...

इलेक्ट्रिक जूते पहनकर पैदल चलने की जरूरत नहीं!

बीजिंग। विकास की रफ्तार में सरपट दौड़ रहे चीन में तकनीक इतनी विकसित हो चुकी है कि अब यहां के लोगों को पैदल चलने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। चीन के एक व्यक्ति ने ऐसे इलेक्ट्रिक शूज तैयार किए हैं जिन्हें पहनकर व्यक्ति एक बार में 160 किमी तक सफर तय कर सकता है।बैटरी से चालित ये जूते दरअसल स्कैट्स की तरह हैं। साथ ही इनमें हेडलाइट, इंडीकेटर, ब्रेक्स और बे्रक लाइट जैसे बाइक के सभी फीचर हैं। जूतों पर लगे हेंडल से आप जिस दिशा में मुड़ना चाहेंगे, उस दिशा में मुड़ सकेंगे। यानी इनको पहनने के बाद आपको खुद चलने की जहमत नहीं उठानी। आप जहां चाहेंगे, ये जूते आपको वहां ले जाएंगे और वो भी तेज रफ्तार से। जी हां ये जूते व्यक्ति को 24 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से...

अंतरिक्ष पर भी मना सकेंगे हनीमून

नासा अंतरिक्ष में फसल उगाने से लेकर घर बनाने तक पर रिसर्च कर चुका है लेकिन अब नासा अंतरिक्ष में सेक्‍स और गर्भधारण संबंधी विषयों पर गंभीरता से विचार कर रहा है। ‘जर्नल आफ कोस्मोलाजी' में प्रकाशित ‘सेक्स ऑन मार्स’ नामक विषय पर केलीफोर्निया में मस्तिष्क अनुसंधान प्रयोगशाला के डॉ. रावान जोसेफ ने उन सभी सामाजिक अवस्थाओं का उल्लेख किया है जिसमें दूसरे ग्रह में पहले बच्चे के जन्म लेने की संभावना बनती है।डॉ. रावान का कहना है कि ‘मानव सेक्स के बारे में काफी सोचता है। लिहाजा अगर आप मंगल की यात्रा पर हैं तो आप लंबे समय तक अलग-थलग रहते हैं अंटार्कटिका की तुलना भी अंतरिक्ष से की जाती है जहां बेहद ठंड है और लंबे समय तक लोग बाहर नहीं निकलते है।उन्होंने कहा,...

मालिकों के बिस्तर के बारे में नौकरानी की किताब ने मचा दी धूम

बर्लिन. जस्टायना पोलांस्का की किताब ‘अंडर जर्मन बैड्स’ बिक्री के 6 घंटों के अंदर ही जर्मनी की टॉप 100 बैस्टसैलर्स में शामिल हो गई है। इस किताब की लेखिका पेशे से एक नौकरानी है और इसमें उसने जर्मन मकान मालिकों के अड़ियल स्वभाव संबंधी अपने अनुभव लिखे हैं। पोलांस्का ने कहा, मुझे उम्मीद है कि मेरे बुरे मालिक इसको पढ़ेगें।11 साल तक नौकरानी का काम करने के दौरान पोलांस्का खामोश रही लेकिन अब उसने जर्मन लोगों की गंदी आदतों को सार्वजनिक कर दिया है। पोलैंड की रहने वाली पोलांस्का जर्मनी पैसा कमाने आई थी लेकिन यहां के हालातों ने उसके रौंगटे खड़े कर दिए। पोलांस्का के मुताबिक बाहर से सबकुछ अच्छा दिखता है लेकिन जब आप जर्मन लोगों के बिस्तरों के नीचे देखते हैं...

चोरों पर भारी पड़ी 12 साल की बच्ची!

लिंकन (अमेरिका). वे चोर आए तो घर में चोरी करने थे लेकिन 12 साल की एक लड़की को देखकर भाग गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नेब्रास्का के शहर लिंकन में गत दिनों भारी बर्फबारी के दौरान कुछ चोर एक घर में घुस आए।उन्होंने सोचा कि शायद घर में कोई नहीं है और वह आराम से चीजें चुरा लेंगे। लेकिन वे नहीं जानते थे कि वहां एक लड़की थी। जैसे ही उसने चोरों के आने की आवाज सुनी, वह अपने छोटे भाई को लेकर बैडरूम में छिप गई और पुलिस को फोन किया।पुलिस के आने की आवाज सुनकर चोरों की योजना धरी की धरी रह गई। इसके बाद उन्हें खाली हाथ वहां से लौटना पड़ा। लड़की के एक पड़ोसी ने चोरों को वहां से निकलते हुए देखा और उन्हें संदिग्धों की जानकारी दी। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू...

'सेक्स के लिए पत्नी को कपड़े पहनाने में आता है मजा'

लंदन. अपने सेक्स जीवन के बारे में नया खुलासा करते हुए गायक स्टिंग (गॉर्डन मैथ्यू थॉमस समनर) ने कहा है कि उन्हें सेक्स से पहले अपनी 57 वर्षीय पत्नी ट्रूडी स्टायलर को कपड़े पहनाना बहुत पसंद है।स्टायलर और स्टिंग पिछले 25 साल से एक साथ हैं। उनकी शादी को भी 18 साल हो गए हैं। स्टिंग कहते हैं कि जब हम दोनों एक दूसरे को देखते हैं तो बहुत रोमांस करते हैं। मुझे नहीं लगता कि नंगे होकर सेक्स करने में कुछ मजा होता है। स्टिंग ने यह बात हार्पर बाजार पत्रिका से बात करते हुए कही।स्टिंग कहते हैं कि हमारे सेक्स में रोचकता होती है। मैं सेक्स को थिएटर की तरह समझता हूं और सेक्स के दौरान अच्छा दिखना चाहता हूं। मुझे सेक्स से पहले स्टायलर को तैयार करना अच्छा लगता है।...

जल्द लांच होगा पहला थ्री डी पोर्न चैनल!

बहुत जल्दी ही थ्री डी टेलिविजन ब्रॉडकास्ट हकीकत बनने जा रहा है और इसकी शुरुआत पोर्न चैनल से हो सकती है। फ्रैंड फाइंडर नेटवर्क चलाने और पुरुषों की पत्रिका पेंटहाउस निकालने वाली कंपनी ने घोषणा की है कि वो जल्दी ही पेंटहाउस थ्री डी नाम से पहला थ्री डी पोर्न चैनल लांच करने जा रही है। यह चैनल व्यस्कों के लिए एचडी और थ्री डी में शूट की गई मनोरंजन सामग्री प्रसारित करेगा।फ्रैंड फाइडर नेटवर्क के सीईओ मर्क बैल ने जानकारी देते हुए कहा कि हमने पिछले गर्मियों से थ्री डी में शूटिंग शुरु कर दी है। कंपनी ने थ्री डी शूटिंग करने के लिए काफी इंवेस्ट भी किया है। दर्शकों को जल्द ही थ्री डी में पोर्न सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। मार्क के मुताबिक पेंटहाउस थ्री डी इस...

मौत के साथ मस्ती करता डेयरडेविल

तैरते हुए आइसबर्ग पर स्किइंग करने वाले ये डेयरडेविल दुनिया के पहले इंसान हैं। अमेरिकी स्टेट उताह के पार्क सिटी में रहने वाले 48 वर्षीय एंड्रू मैकलीएन ने ये रोंगटे खड़े करने वाला स्टंट दिखाया है।एंड्रू अंटार्टिका के इस विशालकाय आइसबर्ग पर चढ़ गए थे। ये तिरछा आइसबर्ग एक तरफ से 80 फीट ऊंचा था। वे इस पर कई बार स्किइंग करते हुए ऊपर से नीचे आए। अपनी हिफाजत के लिए उन्होंने कोई खास इंतजाम भी नहीं किया था, सिर्फ एक साधारण-सा लाइफ जैकेट पहन रखा था।हर बार उन्हें नीचे आते देखकर लगता था कि वे सीधे पानी में जाकर गिरेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनकी इस कला में कमाल का नियंत्रण था। लहरों के टकराने से आइसबर्ग हिलता है, फिर भी ऐसी स्थिति में भी उनका संतुलन नहीं बिगड़ा।...

लोमड़ी ने मारी शिकारी को गोली!

लंदनक्या कभी शिकारी का शिकार होते देखा है। नहीं देखा तो सुन लीजिए। लंदन में एक लोमड़ी ने शिकारी के बंदूक का ट्रिगर दबाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब शिकार पहले से ही जख्मी लोमड़ी को बंदूक से मारने की कोशिश कर रहा था। अचानक लोमड़ी का पांव ट्रिगर वाले हिस्से में फंस गया और फिर क्या था गोली शिकारी के जा लगी।हालांकि बाकी साथी उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल लेकर गए जहां गोली निकाल दी गई। पौलैंड की सीमा के साथ लगते उत्तर-पश्चिमी बेलारूस में लोमड़ी का शिकार आम है। लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला ...

टाटा कंपनी बनाएगी पानी से चलने वाली कार

लखटकिया कार नैनो को बना कर दुनिया को सबसे सस्ती कार का तोहफा देने के बाद अब टाटा कंपनी लोगों को एक और नायाब तोहफा देने की तैयारी में है। दरअसल टाटा संस की कंपनी, टाटा मोटर्स अब पानी से चलने वाली कार बनाने में जुट गई है। इस कार को लेकर अनुसंधान का काम शुरू हो गया है।अमेरिका के प्रतिष्ठित मैसाच्युसेटस इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलाजी में इस कार के रिसर्च एंड डेवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है। इसके लिए टाटा कंपनी की तरफ से डेढ़ करोड़ डॉलर का निवेश किया है। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि इस कार को कब तक तैयार कर लिया जाएगा।बाताया जा रहा है कि इस कार के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट का काम कर रहे वैज्ञानिकों ने हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को विभाजित करने का तरीका...

ईंटों से बनी BMW कार!

चमचमाती बीएमडब्ल्यू कार को देख कर उस पर किसी का भी दिल आ सकता है। लेकिन क्या हो अगर आपके सामने ईंटों से बनी बीएमडब्ल्यू कार आ जाए। सुनकर आपको थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन यह सच है। दरअसल चीन के आर्टिस्ट दाई गेंज ने ईंटों को जोड़कर हूबहू बीएमडब्ल्यू जेड4 स्पोर्ट्स कार तैयार कर दी है। इस अनोखी कार को दक्षिणपूर्वी चीन के शेंजहैंग शहर में डिस्प्ले किया गया है। इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।इस अनोखी कार को अब अपने खरीददार का इंतजार है। लेकिन अगर आप भी ईंटों से बनी इस बीएमडब्ल्यू जेड 4 को खरीदने का मन बना रहे हैं तो जनाब हम आपको बता दें कि इसकी कीमत करीब करीब असली जेड 4 के बराबर ही है। इसकी कीमत है 1.26 लाख डॉलर यानी करीब 57 लाख...

देश छोड़ कर भागे राष्ट्रपति !!

देश में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बाद ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति इस्तीफ़ा देकर अपने परिवार के साथ देश छोड़ कर सऊदी अरब भाग गए हैं।तेईस साल तक सत्ता में बने रहे राष्ट्रपति ज़ैनअल आब्दिन बेन अली को इस्तीफ़ा देना पड़ा जब देश में फैले भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और मंहगाई के ख़िलाफ़ हो रहे विरोध प्रदर्शन उनके ख़िलाफ़ रैलियों में बदल गए।प्रधानमंत्री मोहम्मद गनूच़ी ने अंतरिम राष्ट्रपति का पद संभाल लिया है और देश में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है।गनूच़ी शनिवार को राजनेताओं से मिलकर सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।पिछले दिनों से चल रहे प्रदर्शनों में दर्जनों लोग मारे गए हैं।ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति पिछले 23 सालों से पद पर जमे हुए थे।इस्तीफ़ा देने...

'बलात्कारी' साबित हो सकते हैं बर्लुस्कोनी !!

रोम.इटली के रंगीनमिजाज प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को एक किशोरवय वेश्या से दुष्कर्म के मामले में संदिग्ध माना गया है। उन पर यह आरोप भी है कि पुलिस पर दबाव डाल कर उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया। दोनों आरोपों में उन्हें 15 साल की जेल हो सकती है।अभियोजकों की ओर से शुक्रवार को मिलान में जारी बयान के मुताबिक बर्लुस्कोनी पर फिलहाल औपचारिक रूप से आरोप नहीं लगाए गए हैं। लेकिन उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री को बीते 21 दिसंबर को ही संदिग्ध मान लिया गया था। शुक्रवार को इसका खुलासा इटली के समाचार-पत्र ‘कॉरिएरे डेला सेरा’ की वेबसाइट ने किया।क्या इटली का कानून:-इटली में परस्पर सहमति से सेक्स के लिए न्यूनतम उम्र 14 वर्ष...

किरण ने खोली आमिर की पोल,रोज नहीं नहाते सुपरस्टार

सुनने में आपको अजीब लगे मगर यह सच है|आमिर खान की पत्नी किरण राव ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि उन्हें अपने पति की सिर्फ एक आदत बेहद नागवार गुजरती है|किरण ने बताया है कि आमिर को नियमित रूप से रोज-रोज नहाना बिलकुल पसंद नहीं है|किरण ने लाइव इंडिया नाम के एक न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि आमिर नियमित रूप से नहाना बिलकुल पसंद नहीं करते|नहाने के मामले में आमिर बहुत पीछे हैं|इस इंटरव्यू के दौरान आमिर भी किरण के साथ मौजूद थे और उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा कि नहीं मैं नहीं नहाता हूं जब मैं काम से बाहर जाता हूं,मुझे छुट्टियों के समय नहाना बिलकुल पसंद नहीं है|किरण की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'धोबी घाट' बनकर पूरी तरह से तैयार है और...

Friday, January 14, 2011

हैकरों के निशाने पर अमिताभ बच्चन

श्रीनगर [नवीन नवाज]। खुद को साइबर संगबाज [पत्थरबाज] बताने वाले एक समूह ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को निशाना बनाते हुए उनकी वेबसाइट को हैक कर लिया है। बिग बी की साइट पर अब जिहाद, गो-इंडिया-गो बैक, गो-इजरायल-गो बैक जैसी कई आपत्तिजनक बातें लिखी हुई हैं।हैकरों ने जम्मू-कश्मीर को भी इंडियन ऑक्यूपाइड [भारत के कब्जे वाला] लिखा है। संगबाजों द्वारा किसी वेबसाइट को हैक करने का यह पहला मामला है।'amitabhbachchanonline.com'-वेबसाइट अमिताभ बच्चन की है। लेकिन शुक्रवार को जिस किसी ने भी इसे खोला, बालीवुड के शाहंशाह के बजाय कुछ और ही नजर आया। साइट के पहले पेज पर सबसे ऊपर मोटे-मोटे अक्षरों में लिखा है हैक3डी बाय साइबर स्टोन पेल्टर्स फोर्स/इंडिया ऑक्यूपाइड...

12 के बजाय 13 सनशाइन, आपकी राशि क्या?

आपकी राशि क्या है ? इस सवाल का जवाब देने से पहले जरा ठहरिए, क्योंकि पृथ्वी का अलाइनमेंट बदलने से सभी राशियों का समय भी बदल गया है। इसके अलावा अब 12 के बजाय 13 राशियां हो गई हैं।एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह बदलाव रातोंरात नहीं आया है। पिछले तीन हजार सालों से साल के अलग-अलग समय के लिए 12 राशियां तय थीं। इस दौरान तारे अपनी चाल बदल चुके हैं और लगातार सूर्य की परिक्रमा कर रही पृथ्वी की स्थिति भी बदल गई है। इसकी वजह से राशियां करीब एक महीने आगे बढ़ गई हैं।अब तक हम अपने सनशाइन यानी सूर्य राशियां देखते आ रहे थे, लेकिन चंद्रमा की ओर गुरुत्वाकर्षण बल बढ़ने के कारण सितारों की स्थितियां बदल गई हैं। ऐसा होने से एक और नई राशि बन गई है, जिसका नाम ओफियूकस...

कोर्ट का आदेश, बिना ब्रा के न आएं ऑफिस

लंदन।। जर्मनी में महिला कर्मचारियों को अंडरगार्मन्ट्स पहनने हैं या नहीं, यह भी उनके बॉस तय करेंगे? जर्मनी की एक कोर्ट ने यह अजीबोगरीब फैसला सुनाया है।कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि रोजगार देने वाले बॉस को अपनी महिला कर्मचारियों को अंडरगार्मन्ट्स (ब्रा) पहनने का आदेश देने का अधिकार है।रिपोर्ट के मुताबिक यह आदेश कोलोन की स्टेट लेबर कोर्ट ने दिए हैं। जज ने एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मचारियों की पोशाक के बारे में यह फैसला दिया है। फैसले के मुताबिक, बॉस किसी भी महिला कर्मचारी को कार्यक्षेत्र में ब्रा पहनने के आदेश दे सकते ह...

मैक्सिको में तीसरे मेयर की हत्या

ओक्साका [मैक्सिको]। दक्षिणी मैक्सिको में एक मूलनिवासी समुदाय के एक मेयर की गोली मार कर हत्या कर दी गई।एक स्थानीय अभियोजक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब तक मैक्सिको में कुल तीन मेयरों की हत्या की जा चुकी है।मेनुअल डे जीसस लोपेज ने बताया कि ओक्साका राज्य की राजधानी ओक्साका सिटी के करीब स्थित कार्यालय में जब लुईस जिमेनेज माटा पहुंचे उसी दौरान उन्हें गोली मार दी गई। उन्होंने साल के आरंभ में ही सेंटियागो एमोल्टेपेक में पद संभाला था।अधिकारी ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और इस संबंध में 14 लोगों से पूछताछ की गई। हालांकि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।करीब 1000 लोगों की आबादी वाले सेंटियागो एमोल्टेपेक का पड़ोसी समुदायों के साथ भूमि...

सुपर चिकन: मुर्गा जिसे बर्ड फ्लू नहीं होगा

लंदन। चिकन खाने वालों के लिए खुशखबरी। अब आप बिना बर्ड फ्लू से डरे चिकन खा सकते हैं। वैज्ञानिकों ने ऐसा मुर्गा विकसित किया है, जिसे बर्ड फ्लू नहीं होगा। इस मुर्गे को 'सुपरचिकन' नाम दिया गया है।वैज्ञानिकों ने इस चिकन का विकास आनुवांशिक संव‌र्द्धन [जेनेटिकली मोडीफाइड] के जरिए किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि नई खोज के द्वारा जल्दी ही बर्ड फ्लू और इस बीमारी के कारण होने वाली मौतों पर लगाम लगाई जा सकेगी। गौरतलब है कि पिछले सात साल में इस बीमारी से तीन सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।वैज्ञानिकों ने मुर्गे के जीनोम में एक विशेष डीएनए को प्रत्यारोपित किया है। यह डीएनए मुर्गे के शरीर में 'डिकोय' नाम के एक अणु का उत्पादन करेगा। 'डिकोय' मुर्गे में...

बर्लुस्कोनी वेश्यावृत्ति मामले में जांच के घेरे में

मिलान। इटली के रंगीन मिजाज प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को वेश्यावृत्ति के एक मामले में जांच का सामना करना पड़ रहा है। इतालवी अखबार 'कोरिएर डेला सेरा' के मुताबिक बर्लुस्कोनी के संबंध एक मोरक्कन डांसर रूबी रुबाक्योरी से बताए जा रहे हैं। रूबी ने पिछले साल दावा किया था कि 17 साल की उम्र में वह प्रीमियर हाउस [प्रधानमंत्री निवास] की एक पार्टी में शामिल हुई थी।अभियोजन पक्ष के वकील उस पार्टी में हुई यौन गतिविधियों के बाबत 74 वर्षीय बर्लुस्कोनी पर आरोप लगाने की तैयारी कर रहे हैं। पार्टी को लेकर प्रधानमंत्री पर अपने अधिकारों और पद के दुरुपयोग का आरोप भी लग सकता है। बर्लुस्कोनी पहले ही एक मोरक्कन महिला करीमा एल माहरुग को पुलिस हिरासत से बचाने के आरोप...

वंडर ब्रा पुरुषों को बनाएगा सेक्‍सी

महिलाएं क्‍लीवेज को सेक्‍सी लुक देने के लिए पैडेड ब्रा पहनती हैं लेकिन पुरुषों को अपनी शारीरिक खामियों को छुपाने के लिए कोई विकल्‍प नहीं था। अंडरवियर बनाने वाली एक कंपनी ने पुरुषों के लिए पहली बार शॉक जॉक अंडरवियर लांच किया है।इसकी खूबी यह है कि यह पुरुषों के शरीर के निचले हिस्‍से को सेक्‍सी लुक देगा। देखने में तो यह साधारण पैंटी की तरह है लेकिन इसे पहनने से पुरुषों के लिंग की संरचना दो इंच बढ़ जाएगी।इसके डिजाइनर एंड्रीव क्रिस्चियन का कहना है कि उनका शॉक जॉक पैंट पहनकर पुरुष महिलाओं को आकर्षित करने में सक्षम होंगे। साथ ही पुरूषों का कॉफिडेंट लेवल काफी बढ़ जाएगा।इस पैंट के कप को तैयार करने के लिए एक्टिव शेपिंग टेकनीक का इस्‍तेमाल किया गया है।...

एड के लिए न्यूड हुई नताली

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस नताली पोर्टमैन एक परफ्यूम के विज्ञापन के लिए टॉपलैस सीन देकर सुर्खियों में आ गई हैं। नताली ने ये हॉट सीन फ्रैंच फैशन हाऊस के परफ्यूम के विज्ञापन के लिए दिए हैं। इस फोटो में नताली बहुत ही सेक्‍सी नजर आ रही हैं।नताली इस फोटों में टॉपलैस हैं और हाथों को आगे कर सिर्फ एक काला बैग पकडा हुआ है। नताली का कहना है कि इस रूप में उन्‍हें चीजें बेचना बहुत पसंद ह...

अब बॉस बताएंगे कैसा अंडरवियर पहनें आप !!

लंदन.जर्मनी की एक अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि रोजगार देने वाले बॉस को अपनी महिला कर्मचारियों को ‘उचित अंतर्वस्त्र पहनने’ का आदेश देने का अधिकार है। ‘डेली एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक यह आदेश कोलोने की स्टेट लेबर अदालत ने दिए हैं।न्यायाधीश ने हवाई अड्डे के सुरक्षा कर्मचारियों की पोशाक के बारे में यह फैसला दिया है। फैसले के मुताबिक, बॉस किसी भी महिला कर्मचारी को कार्यक्षेत्र में ‘ब्रा’ पहनने का आदेश दे सकते ह...

बीवी से डरते हैं जापान के पीएम

टोक्यो. जापान के प्रधानमंत्री नाओतो कान बीबी नोबुको से इतना डरते हैं कि उन्हें घर पर ही अपना विपक्ष करार देते हैं। बीबी की डांट से बचने के लिए वे उनकी हर बात मानते हैं, लेकिन फिर भी समय-समय पर डांट पड़ ही जाती है।नोबुको ने पत्रकारों के समक्ष इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘मेरे पति कभी-कभी मुझसे कहते हैं कि यूं तो वास्तव में उन्हें संसद जाना पसंद नहीं है क्योंकि वहां लोग संकीर्ण मानसिकता वाले और तगड़े आलोचक हैं। लेकिन संसद में आलोचना का सामना करना घर में लड़ने से आसान है। उन्हें घर से बाहर निकाल कर संसद भेजने का यह अच्छा उपाय है।शायद मैं इसी तरह उनका समर्थन करती हूं।’ गौरतलब है कि नोबुको अपनी तीखी जुबान और सुंदर कपड़ों के लिए मशहूर हो चुकी हैं।...

'बहुत अश्लील लग रही थी मेरी क्लीवेज'

न्यूयॉर्क. कार्टून आर्टिस्ट डीटा वॉन टीस का कहना है कि क्राइम सीन इंवेस्टीगेशन प्रोग्राम के एक सीन में उनकी ब्रेस्ट क्लीवेज कुछ ज्यादा ही अश्लील लग रही थी इसलिए इस सीन को ही सेंसर कर दिया गया।डेली मेल के मुताबिक 38 वर्षीय वॉन टीस को एक अध्यापिका का किरदार निभाते वक्त यह हिदायत दी गई कि वो अपनी क्लीवेज को ज्यादा न दिखाए। इस बारे में वॉन टीस का कहना है कि मेरी क्लीवेज के बारे में कई शिकायते मिलने के बाद मैंने सोचा है कि इस सीन को ही सेंसर करवा दिया ज...

Thursday, January 13, 2011

चीन में होटल में आग लगने से 10 मरे

बीजिंग। चीन के हुनान प्रांत की राजधानी चांगशा स्थित होटल में गुरूवार को आग लगने के बाद धुएं से दम घुटने से दस व्यक्तियों की मौत हो गई।मीडिया रिपोर्टो में कहा गया है कि चांगशा के यूएलू जिला स्थित शिनवान होटल में आग लगने के साथ उससे निकलने वाला धुआं पूरे होटल में भर गया क्योंकि ठंड के कारण होटल की खिड़कियों के शीशे पूरी तरह से बंद किए गए थे। धुएं के कारण दम घुटने से छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि आठ को अस्पताल ले जाया गया।अस्पताल में इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य की हालत स्थित बताई गई है। दमकल विभाग के अनुसार आग पर बाद में काबू पाने के साथ ही 50 लोगों को होटल से बाहर निकाला ग...

वैज्ञानिकों ने बनाया इस्पात से मजबूत सीसा

लंदन। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा धात्विक सीसा बनाने का दावा किया है, जो अटूट और इस्पात के मुकाबले ज्यादा मजबूत है। इसे कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी और अमेरिकी ऊर्जा विभाग के संयुक्त दल ने बनाया है।ब्रिटेन के प्रमुख अखबार 'डेली मेल' की खबर के मुताबिक दल ने इस धात्विक सीसे को दुर्लभ धातु पैलेडियम समेत पांच तत्वों को मिलाकर बनाया है। एक तरफ जहां अन्य धातु इस सीसे को मजबूती देती हैं, वहीं पैलेडियम इसे लचीला बनाता है और टूटने-फूटने से बचाता है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर रॉबर्ट रिची ने कहा, 'यह सीसा बहुत ही ज्यादा लचीला है और इसे किसी भी तरीके से बिना टूटे तोड़ा-मरोड़ा जा सकता है। मजबूती और दृढ़ता का संयोग इसे बेमिसाल साबित करता है।'...

कुएं में गिरने के बाद भी बच गया बच्चा

बीजिंग। कुदरत का खेल भी निराला है। कभी जरा सी खरोंच लगने पर इंसान की जान चली जाती है तो कभी हजारों फीट की ऊंचाई से गिरने के बावजूद बाल भी बांका नहीं होता। चीन में एक चार साल का बच्चा 30 फीट गहरे कुएं में गिरने के दो दिन बाद भी जिंदा बच गया।युन्नान प्रांत के चेंगचोंग शहर में चार वर्षीय डेंग रुई को उसके दादा-दादी घर पर छोड़कर बाहर किसी काम से गए थे। वापस आने पर डेंग गायब था। यह जानकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने दो दिन तक पूरे शहर की छानबीन कर डाली, लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं लगा। बाद में पड़ोसियों ने सलाह दी कि बच्चे को पास में मौजूद एक बंद पड़े कारखाने में ढूंढ़ना चाहिए।दरअसल, कारखाने के परिसर में कई सूखे कुएं थे।...

14 साल की उम्र में बच्चे बन गए प्रकाशक!

लंदन। ब्रिटेन में 14 साल के दो स्कूली बच्चे अपनी पत्रिका प्रकाशित कर दुनिया के सबसे कम उम्र के प्रकाशक बन गए हैं। सीन स्पूनर और लुईस पोर्टर नाम के दो बच्चों ने छह महीने पहले अपनी तिमाही पत्रिका शुरू की थी। कोर्बी नाम की इस पत्रिका से अब तक पांच हजार पाठक जुड़ चुके हैं। इससे दोनों को खासा मुनाफा भी हुआ है।स्कूल के अलावा दोनों अपना सारा ध्यान पत्रिका के कामकाज पर ही लगाते हैं। इनका कोई विशेष कार्यालय नहीं है। ये दोनों अपने घर से लैपटॉप और मोबाइल से ही सारा काम निपटाते हैं। इन दोनों को विज्ञापन से अच्छा पैसा मिल रहा है। यानी जिस उम्र में बच्चे खेल-कूद में लगे होते हैं, उस उम्र में ये दोनों व्यवसायी हो गए हैं। इनमें से एक सीन ने बताया, यह पूरी तरह...

वह पैरों के बिना खेल सकता है फुटबॉल!

लंदन। प्रकृति ने इस बच्चे को जन्मजात पैर नहीं दिए हैं। बावजूद इसके उसका उत्साह नहीं डगमगाया और आज शायद ही ऐसा कोई खेल हो, जिसे वह नहीं खेल सकता।ब्रिटेन में रहने वाले नौ साल के कोडी मैक केसलैंड के घुटने से नीचे के पैर जन्म से ही अविकसित हैं। इस कमी को पूरा करने के लिए उसके पास 20 अलग-अलग तरह के कृत्रिम पैर हैं। इनकी मदद से वह दौड़, तैराकी, फुटबॉल जैसे खेल में हिस्सा लेकर सामान्य बच्चों को भी हरा देता है। अब उसकी ख्वाहिश पैरालंपिक खेलों में स्पर्ण पदक जीतने की है। आइस हॉकी जैसे कठिन खेल खेलने में सक्षम कोडी बड़ा होकर एक डॉक्टर बनना चाहता है।उसकी मां 38 वर्षीया टीना मैक केसलैंड ने बताया, कोडी के पास प्रत्येक काम के लिए अलग-अलग पैर हैं। जैसे वॉकिंग...

क्या अंतरिक्ष में संभव है सेक्स!

वाशिंगटन। विशेषज्ञों का सुझाव है कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा को अंतरिक्ष में सेक्स पर अध्ययन करना चाहिए। उनके मुताबिक नासा हमेशा इस विषय पर चुप्पी साध लेता है। जबकि इस बारे में अध्ययन होना चाहिए कि क्या अंतरिक्ष में शून्य गुरुत्वाकर्षण बल के बीच सेक्स करके एक महिला गर्भवती हो सकती है?इस बारे में जर्नल ऑफ कॉस्मोलॉजी में प्रकाशित 'सेक्स ऑन मार्स' अध्याय में कैलिफोर्निया की ब्रेन रिसर्च लेबोरेट्री के डॉ. हॉन जोसेफ ने अपने विचार लिखे हैं। उन्होंने उन सभी परिस्थितियों का भी जिक्र किया है, जिसमें अन्य ग्रह पर बच्चे को जन्म देने की संभावनाएं बनती हैं।उन्होंने फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा,'मनुष्य के मन में सेक्स की भावना हमेशा रहती है।...

'जब बच्ची थी तो खुद को वेश्या समझती थी'

वाशिंग्टन. बेंड इट लाइक बेकहम फिल्म में अभिनय कर सुर्खियों में आई ब्रिटिश अभिनेत्री और मॉडल कीरा नाइटले का कहना है कि उन्हें सेक्स सीन शूट करने से डर नहीं लगता। नाइटले ने यह भी माना कि बचपन में उन्हें लगता था कि लोग मुझे वेश्या समझते हैं।नाइटले का कहना है कि उनके लिए सैट पर न्यूड होना काफी सहज होता है क्योंकि सेक्स सीन के शूटिंग के दौरान सैट पर मौजूद सभी लोगों का व्यवहार सौम्य रहता है। वो उन्हें सम्मान की नजर से देखते हैं। नाइटले कहती हैं कि उत्तेजक दृश्य शूट करने से पहले वो इस बारे में चर्चा कर लेती हैं।हालांकि 25 वर्षीय नाइटले ने यह भी स्वीकार किया की बचपन में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करते हुए उसे ऑडिशन देते हुए बुरा लगता था। नाइटले कहती...

पार्क में सेक्स करना चाहती है नटाली!

न्यूयॉर्क. अभिनेत्री नटाली पोर्टमैन ने एक ताजा इंटरव्यू में स्वीकार किया है कि यदि उसे कभी अपनी मर्जी से पहचान छुपाकर एक दिन बिताने का मौका मिला तो वो पार्क में सेक्स करना चाहेगी।नटाली का कहना है कि यह एक ऐसी चीज है जिसे वो न्यूयॉर्क में रहते हुए करना चाहती है लेकिन जानती हैं कि कभी कर नहीं पाएंगी। फिल्म ब्लैक स्वान में अपनी उत्तेजक अदाओं से खास पहचान बनाने वाली नटाली ने एक पुरुष के प्रति अपनी इच्छाएं भी जाहिर की।नटाली ने कहा कि वो अपने ड्रीम बॉय में वो सब चीजें देखना चाहेंगी जो वो अपने सबसे अच्छे दोस्त में देखती हैं। नटाली ने कहा कि किसी भी रिश्ते में सेक्स आकर्षण भी जरूरी होता है इसलिए जिस सबसे अच्छे दोस्त के प्रति वो सेक्स आकर्षण महसूस करेंगी...

'मेडोना के सेक्स की वजह से हुआ था ब्रेक-अप'

न्यूयॉर्क. रैपर और रियलटी टीवी स्टार वेनिला आइस का कहना है कि पॉप स्टार मेडोना से उनके ब्रेक-अप की बड़ी वजह मेडोना की सेक्स किताब रही।डिजिटल स्पाई के मुताबिक 1992 में मेडोना और वेनिला का ब्रेक-अप हो गया था। उनका रिश्ता आठ माह तक रहा। अब वेनिला का कहना है कि मैंने मेडोना से इसलिए ब्रेक अप कर लिया था क्योंकि उसने बेहद अश्लील किताब 'सेक्स' प्रकाशित की थी। मुझे इस गंदी किताब का हिस्सा बनकर बेहद दुख हुआ था।गौरतलब है कि वेनिला आइस उर्फ राबर्ट वॉन विंकल की फुल न्यूड मेडोना के साथ तस्वीर 1992 में प्रकाशित हुई किताब सेक्स में छपि थी। अब वेनिला ने स्वीकार किया है कि उनका वो फोटो बेहद ही भद्दा और शर्मिंदा करने वाला था। वेनिला का कहना है कि यह फोटो किसी...

रबर बैंड से ढकेगी हसीनाओं की काया

न्यूयॉर्क की रहने वाली आर्किटेक्ट मार्गारिटा मिलेवा तेजी से फैशन की दुनिया में अपनी पहचान बनाती जा रही हैं। एक आर्किटेक्ट फैशन डिजाइनिंग कर रहा है, ये सुनकर पहले ही आश्चर्य होता है।ऊपर से मार्गारिटा ने रबर बैंड से एक शानदार ड्रेस तैयार कर सभी को और ज्यादा हैरत में डाल दिया है। यहां इन तस्वीरों में नजर आ रहा रंग-बिरंगा कॉकटेल फ्रॉक उन्होंने पिछले सितंबर में तैयार किया था।इस ड्रेस को तैयार करने में उन्हें 14,235 रबर बैंड लगे। 4 किलो की इस ड्रेस को तैयार करने के लिए उन्हें कई घंटों तक रबर्स को पिरोना पड़ा था।दो बेटियों की मां मार्गारिटा ने अपने लेटेस्ट क्रिएशन को आरबी ड्रेस नाम दिया है। ये उन्होंने बर्लिन में हुए विअर इज आर्ट डिजाइन कॉम्पीटिशन के...

सेक्स वर्कर्स पर भी लगेगा टैक्स !

एम्सटर्डम. नीदरलैंड की सेक्स वर्कर्स अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विज्ञापन प्रकाशित करवाती हैं। लेकिन इन विज्ञापनों से ग्राहकों के साथ टैक्स विभाग भी सक्रिय हो रहा है। वह इनपर टैक्स लगाने की योजना बना रहा है।नीदरलैंड की सरकार ने एम्सटर्डम की उन सेक्स वर्कर्स को चेतावनी दी है, जो अपने व्यवसाय का जोर-शोर से विज्ञापन करती हैं। देश की टैक्स सेवा की प्रवक्ता जैनेक वेरहेगेन कहती हैं, ‘हमने पहले बड़ी जगहों से शुरुआत की। अब हम छोटे स्तर पर लक्ष्य कर रहे हैं।’सरकार ने इस सिलसिले में एक नोटिस भी जारी किया है। छोटे स्तर पर इस व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं को इसके जरिए बताया गया है कि टैक्स आकलन के लिए उनके परिसरों पर ऑडिट भी किया जाएगा।सरकार के इस फैसले...

Wednesday, January 12, 2011

गूगल तोड़ेगी भाषा की बाधा

वॉशिंगटन. मोबाइल फोन के लिए ऐसा ट्रांसलेटर बनाया जा रहा है जिसकी मदद से आप दुनिया के किसी भी हिस्से में स्थानीय लोगों से संवाद कर पाएंगे। गूगल कंपनी द्वारा बनाए जा रहे इस लेंग्वेज ट्रांसलेटर का नाम कनवर्सेशन मोड रखा गया है।आप जो वाक्य बोलेंगे उसे यह ट्रांसलेटर एंड्रॉइड फोन की मदद से रिकॉर्ड कर लेगा और फिर उसे दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करके सुनाएगा। फिलहाल इस ट्रांसलेटर को प्रायोगिक तौर पर बनाया गया है। इसमें गूगल वॉइस और गूगल ट्रांसलेट की टैक्नोलॉजी को संयुक्त रूप से इस्तेमाल किया गया है। यह 50 भाषाओं को ट्रांसलेट करता है।गूगल ट्रांसलेट की तरह ही इसमें धीरे-धीरे सुधार आएगा। यानी आप जितना ज्यादा ट्रांसलेशन इसमें फीड करेंगे यह उतना बेहतर होता ज...

छींककर सिर में लगी गोली निकाली

लंदन।। सिनेमा में बंदूक की गोली से अनेक प्रकार के करतब दिखाने का खेल तो सबने देखा होगा लेकिन अगर सचमुच में ऐसा हो तो क्या लोग दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर नहीं होंगे।सुनने में यह भले ही अविश्वसनीय लगे लेकिन इटली के एक व्यक्ति ने अपने सिर में लगी गोली को अपनी छींक के द्वारा नाक से निकाल दिया।डार्को सेंगरमानो नाम के इस 28 वर्षीय व्यक्ति को नए साल की पूर्वसंध्या पर एक पूजास्थल पर टहलते हुए सर में गोली लगी। गोली उसके सर के दाहिने हिस्से में लगने के बाद आंखों के छेद से होते हुए उसके नाक की नलिका में जाकर फंस गई। हालांकि इसके बावजूद भी डार्को गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।द डेली टेलिग्राफ की खबर के मुताबिक खून से लथपथ डार्को को अस्पताल ले जाया गया।...

महिला पत्रकार को कहा, अंडरगार्मन्ट्स उतारो

यरुशलम।। इस्राइल में अरबी भाषी टेलिविजन चैनल अल जजीरा की प्रेग्नंट महिला जर्नलिस्ट को कथित रूप से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के प्रोग्राम में इसलिए हिस्सा नहीं लेने दिया गया क्योंकि उसने सुरक्षा जांच के दौरान अपने अंडरगार्मन्ट्स उतारने से इनकार कर दिया।अलजजीरा टीवी चैनल की रिपोर्टर 31 वर्षीय नजवान सिमरी दियाब ने बताया कि जब वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, तो उसे दूसरे पत्रकारों के साथ लाइन में खड़े होने के लिए कहा गया।नजवान ने कहा, 'वे लगभग आधे घंटे तक लाइन में खड़े रहे। वास्तव में वहां पर अरब और अन्य पत्रकारों के लिए अलग अलग लाइन लगवाई गई थी।'नजवान ने बताया कि उसने सिक्यूरिटी गार्ड्स से कहा कि प्रेग्नंसी के कारण वह अधिक देर के लिए खड़ी नहीं...

ऑस्ट्रेलिया बारिश से सुनामी जैसे हालात

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में भीषण बारिश से सुनामी जैसे हालात के बीच बाढ़ का पानी यहां के तीसरे सबसे बड़े शहर ब्रिसबेन के निचले इलाकों में भी पहुंच गया है। जिसमें हजारों घर, रेस्त्रां और कारें डूब गई हैं। स्थानीय लोगों को घर छोड़ने की चेतावनी जारी की गई है।बाढ़ के कारण बीस हजार से ज्यादा मकान नष्ट हुए हैं। जबकि तीस हजार के क्षतिग्रस्त होने की आशंका है। सुरक्षा को देखते हुए शहर में बिजली की आपूर्ति रोक दी गई है। परिवहन व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बंदरगाह पर जहाजों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यहां का 50 हजार लोगों की क्षमता वाला स्टेडियम झील की तरह नजर आ रहा है।बाढ़ के कारण अब तक क्वींसलैंड में मरने वालों की संख्या 32 पहुंच गई है। जबकि करीब 90...

ऊंट के मूत्र से बनी दवा से कैंसर का काम तमाम!

शारजाह। सऊदी अरब के वैज्ञानिकों ने कैंसर के खिलाफ जंग में बड़ी फतह हासिल करने का दावा किया है। उन्होंने 'मरुस्थल के जहाज' कहलाने वाले ऊंट के दूध और मूत्र से कैंसर को खत्म करने वाला औषधि फार्मूला विकसित कर लिया है। इससे तैयार दवा कैंसर को खत्म करेगी।अरब साइंस एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दल्ला ए. अल्नजार ने बताया कि 2008 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के 'चमत्कारी' परिणाम मिले हैं। ऊंट के दूध और मूत्र के मिश्रण से तैयार की गई दवा का शारजाह विश्वविद्यालय में चूहों पर सफल परीक्षण किया जा चुका है। अब मनुष्यों पर इसका प्रयोग किया जाएगा।वैज्ञानिकों ने ऊंट के दूध और मूत्र के परीक्षण के दौरान पाया कि उसका प्रतिरक्षा तंत्र बहुत...

वियाग्रा की वजह से बनाता था महिलाओं का वीडियो!

लंदन. ब्रिटेन में चेजिंग रूम में महिलाओं का वीडियो बनाने के आरोप में जेल जाते-जाते बचे एक अधेड़ व्यक्ति का कहना है कि उसकी इस हरकत की वजह वियाग्रा की गोलियां और उसकी पत्नी का सेक्स में दिलचस्पी न लेना हैं।गौरतलब है कि 57 वर्षीय नील स्मिथ को 11 अगस्त को चेजिंग रूम में एक महिला का वीडयो बनाते हुए पकड़ा गया था। यह महिला अपने पांच साल के बेटे का साथ तैराकी करने आई थी।साउथ यार्क्स में बार्न्सले के रहने वाले स्मिथ को इस महिला का वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया था। स्मिथ ने अपना डिजीटल कैमरा इस महिला की दिशा में करके चालू कर दिया था।पुलिस ने उस वक्त स्मिथ के पास से छुपकर वीडियो बनाने की किट भी बरामद की थी। उसके बैग में से अतिरिक्त बैटरी, आधा इस्तेमाल हुआ...

चोर बिल्ली ने चुराए 60 जूते!

न्यूजीलैंड में एक बिल्ली ने लोगों की नाक में दम कर रखा है। इस शातिर चोर बिल्ली ने अब तक 60 से अधिक जूते चुरा लिए हैं। दो साल की यह बिल्ली दिखने में तो मासूम लगती है लेकिन है बड़ी शातिर।न्यूजीलैंड के अखबार साउथलैंड टाइम्स के मुताबिक गस नाम की यह बिल्ली बचपन से ही चोर है। शुरु में तो वो पड़ोसियों के घर से अखबार, चिप्स पैकेट आदि चुरा लाती थी। उस समय उसकी हरकतों को मासूम समझकर नजरअंदाज कर दिया जाता था।लेकिन 6 महीने पहले से गस ने बड़ी चीजों पर हाथ साफ करना शुरु कर दिया। वो कपड़े, अंडरवियर आदि चुराकर लाने लगी। गस की मालकिन मेरेडिथ कैली के मुताबिक बाद में गस की रूचि बदल गई और वो जूते चुराकर लाने लगी।अब तक वो 60 से ज्यादा जूते चुराकर ला चुकी है। गस का...

मैं हूं स्टीली के पोर्न की दीवानीः कैली ब्रूक

लंदन. अभिनेत्री और मॉडल कैली ब्रूक ने स्वीकार किया है कि वो पिरांहा 3डी में अपनी सह अभिनेत्री रही रिली स्टीली के साफ्ट पोर्न की दीवानी हो गई हैं।इटेलियन जॉब से मशहूर हुई कैली ने स्विकार किया कि जब से वो पिरांहा 3डी के सैट पर स्टीली से मिली हैं वो तब से ही उसकी पोर्न फिल्में देख रही हैं। गौरतलब है कि ब्रूक और स्टीली स्टारर फिल्म पिरांहा 3डी 2010 में रिलीज हुई थी और इसके न्यूड सीन को मिस्टर स्किन ने साल का सबसे बेहतरीन न्यूड सीन करार दिया था।ब्रूक ने एक अखबार से बात करते हुए कहा कि मैं और स्टीली काफी अच्छी दोस्त बन गई हैं। कैली ने कहा कि जब मुझे स्टीली के बारे में पता चला तो मैं उसकी ओर और ज्यादा आकर्षित हो गई। मैं स्टीली का काम देखकर बेहद प्रभावित...

2 घंटे में हुए 9 बार हार्ट अटैक लेकिन बच गया

लंदन. जाको राखे साइयां, मार सके न कोय..। पर यहां या तो यह साइयां का कमाल है या बंदे की किस्मत इतनी तेज है कि वह एक-दो नहीं पूरे 9 बार मरते-मरते बचा। इलेक्ट्रिशियन रे लेकॉम्बर (66) को उसके परिवार ने अब कैट बुलाना शुरू कर दिया है।पहले तो घर में उसे 2 बार हार्ट अटैक आए। इसके बाद 4 बार एम्बूलैंस और 3 बार अस्पताल में दिल का दौरा पड़ा। 2 घंटे में रे को 9 बार दिल का दौरा पड़ा पर वह बच गया।2 बच्चों के पिता लेकॉम्बर ने कहा कि सचमुच यह चमत्कार जैसा था। इससे पहले भी मैं कभी अस्पताल में नहीं रहा। उनकी पत्नी ब्रेंडा ने कहा कि जैसे ही उसे पता लगा कि रे को दौरा पडा है उन्होंने मैडीकल हैल्पलाइन डायल कर दी।जब डॉक्टरों ने उसे एंबूलैंस में डाला तो रे उनसे ऐसे बातें...

खुलेआम शाहरुख़ के साथ ये क्या शुरू हो गया

ये तस्वीरें मुंबई में हुए शेवरोले अप्सरा अवार्ड्स की हैं जहां कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की|विद्या बालन को बेस्ट ऐक्ट्रेस तो सलमान खान को दबंग के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला|मंच पर शाहरुख़ खान पहुंचे तो तब एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला जब अनुष्का शर्मा और विद्या बालन ने किंग खान को पकड़कर किस करना शुरू कर दिया|दोनों के बीच शाहरुख़ बेचारे इस कदर फंस गए कि खुद को बचा ही नहीं पाए और दोनों हसीनाओं ने उनके गालों पर दनादन किस दे डाले|शाहरुख़ ने इस अवार्ड समारोह में रंगारंग प्रस्तुति भी ...

Pages 381234 »