Wednesday, January 12, 2011

ऊंट के मूत्र से बनी दवा से कैंसर का काम तमाम!


शारजाह। सऊदी अरब के वैज्ञानिकों ने कैंसर के खिलाफ जंग में बड़ी फतह हासिल करने का दावा किया है। उन्होंने 'मरुस्थल के जहाज' कहलाने वाले ऊंट के दूध और मूत्र से कैंसर को खत्म करने वाला औषधि फार्मूला विकसित कर लिया है। इससे तैयार दवा कैंसर को खत्म करेगी।अरब साइंस एंड टेक्नोलॉजी फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दल्ला ए. अल्नजार ने बताया कि 2008 में शुरू हुए इस प्रोजेक्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के 'चमत्कारी' परिणाम मिले हैं। ऊंट के दूध और मूत्र के मिश्रण से तैयार की गई दवा का शारजाह विश्वविद्यालय में चूहों पर सफल परीक्षण किया जा चुका है। अब मनुष्यों पर इसका प्रयोग किया जाएगा।वैज्ञानिकों ने ऊंट के दूध और मूत्र के परीक्षण के दौरान पाया कि उसका प्रतिरक्षा तंत्र बहुत तेजी से स्वयं को नित नया कर लेता है और इस मामले में वह प्राणि जगत में अत्यंत सशक्त है।शोधकर्ताओं के अनुसार ऊंट के दूध और मूत्र से तैयार औषधि रक्त कैंसर को ठीक कर सकती है। अब यह देखा जा रहा है कि क्या वह अन्य प्रकार के कैंसरों में भी कामयाब होगी? चूहों पर परीक्षण सौ फीसदी सफल रहे हैं।अरब बायोटेक्नालॉजी कंपनी के वैज्ञानिक सबा जासिम के अनुसार, नई विकसित दवा लेने वाले कभी कैंसरग्रस्त रहे चूहे छह माह बाद भी स्वस्थ हैं। नई औषधि से शरीर में तैयार होने वाले 'स्मार्ट सेल' कैंसर कोशिकाओं पर हमला कर उन्हें नष्ट कर देते हैं। जासिम ने बताया कि कंपनी ने इस औषधि का ब्रिटेन के पेटेंट ऑफिस में पेटेंट करा लिया है।

0 comments:

Post a Comment