Tuesday, January 11, 2011

बिना ताले का बैंक!


अहमदनगर। क्या ऐसे किसी बैंक की कल्पना आपने की है, जहां न दरवाजा बंद हो और न ताला लगे! ऐसा बैंक खुला है महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर में। यह स्थान ऐसे मकानों के लिए प्रसिद्ध है, जहां न दरवाजे होते हैं और न कोई तालों का इस्तेमाल करता है। यहां पर पहली बार बैंक खुला है, जिसके मुख्य दरवाजे पर कोई ताला नहीं लगेगा।सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने पिछले सप्ताह यहां अपनी शाखा खोली, जो वित्तीय कामकाज कर रही है। उल्लेखनीय है कि यहां करीब तीन हजार परिवार रहते हैं। स्थानीय लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए बैंक ने शाखा के मुख्यद्वार पर ताला न लगाने का फैसला किया है।शनि शिंगणापुर के लोग प्रवेशद्वार पर मात्र चौखट लगाते हैं, उसमें दरवाजे नहीं होते। वे मानते हैं कि शक्तिशाली शनिदेव इस स्थान पर निवास करते हैं और उनके रहते कोई चोरी जैसे अपराध की जुर्रत नहीं कर सकता। लोगों के मन में यह बात गहरे बैठी है कि यदि उन्होंने चोरी की, तो उन्हें और उनके परिवार को शनिदेव का कोप भाजन बनना पड़ेगा।वैसे बैंक ने सुरक्षा के लिहाज से 24 घंटे चौकीदारों की नियुक्ति कर रखी है। एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यद्वार पर हम ताला नहीं लगाते, लेकिन कैश बॉक्स और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षा में रखे जाते हैं। अब तक दो सौ लोगों ने इस बैंक में खाते खुलवाए हैं। बैंक यहां पर जल्दी ही एटीएम लगाने पर भी विचार कर रही है।वैसे स्थानीय पुलिस को बैंक द्वारा मुख्यद्वार पर ताला न लगाने का आइडिया पसंद नहीं आया है और उसने अधिकारियों को सचेत रहने को कहा है। जबकि इस क्षेत्र के नजदीकी बैंकों ने अवकाश के दिनों में इस बैंक की नगदी और जरूरी कागजात अपने यहां रखने से इनकार कर दिया है।

0 comments:

Post a Comment