Thursday, January 13, 2011

सेक्स वर्कर्स पर भी लगेगा टैक्स !


एम्सटर्डम. नीदरलैंड की सेक्स वर्कर्स अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विज्ञापन प्रकाशित करवाती हैं। लेकिन इन विज्ञापनों से ग्राहकों के साथ टैक्स विभाग भी सक्रिय हो रहा है। वह इनपर टैक्स लगाने की योजना बना रहा है।नीदरलैंड की सरकार ने एम्सटर्डम की उन सेक्स वर्कर्स को चेतावनी दी है, जो अपने व्यवसाय का जोर-शोर से विज्ञापन करती हैं। देश की टैक्स सेवा की प्रवक्ता जैनेक वेरहेगेन कहती हैं, ‘हमने पहले बड़ी जगहों से शुरुआत की। अब हम छोटे स्तर पर लक्ष्य कर रहे हैं।’सरकार ने इस सिलसिले में एक नोटिस भी जारी किया है। छोटे स्तर पर इस व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं को इसके जरिए बताया गया है कि टैक्स आकलन के लिए उनके परिसरों पर ऑडिट भी किया जाएगा।सरकार के इस फैसले का थोड़ा विरोध भी हो रहा है। हालांकि, कई लोगों को आशंका है कि इस व्यवस्था को सरकार लागू जरूर करेगी। ज्यादातर स्तरों पर सरकार के इस फैसले का स्वागत हो रहा है।इस व्यवसाय से जुड़ी समांथा कहती हैं, ‘यह अच्छी बात है कि सरकार ने यह फैसला किया है। दूसरे कामों की तरह यह भी एक व्यवसाय है। हमें इसके टैक्स देना चाहिए।’ देश में करीब एक दशक पहले इस व्यवसाय को वैधानिक दर्जा दिया जा चुका है।

0 comments:

Post a Comment