Monday, January 10, 2011

बिना ड्राइवर के चलेगी इलेक्ट्रिक कार!


लंदन। अगर आप कार में चलने के शौकीन हैं और आपको ड्राइविंग नहीं आती, तो यह कार खास आपके लिए है। इस कार को चलाने के लिए ड्राइवर की जरूरत नहीं है। इसे एक विशेष मोड पर सेट करने के बाद यह अपने आप चलती रहेगी।इतना ही नहीं अपने विशेष आकार के कारण यह अधिक ट्रैफिक में भी आसानी से अपनी राह बना लेगी और स्वत: पार्क भी हो जाएगी। दो सीट वाली इस कार का नाम है, ईन-वी। यानी इलेक्ट्रिक नेटव‌र्क्ड ह्वीकल।इस कार को बनाने में पर्यावरण संरक्षण का भी पूरा ख्याल रखा गया है। बिजली से चलने वाली इस कार में ऊर्जा की खपत बहुत कम होगी। जनरल मोटर्स द्वारा बनाई गई यह कार 360 डिग्री कोण पर भी घूम सकती है। इसके अलावा इसे एक निश्चित मैन्युअल मोड में सेट करके बिना ड्राइवर के भी चलाया जा सकता है। इसके दाम कंपनी आम आदमी की पहुंच के हिसाब से रखने पर विचार कर रही है।कार की बैट्री एक बार पूरी चार्ज होने के बाद इसे 40 किमी तक चलाया जा सकता है। यह अधिकतम 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

0 comments:

Post a Comment