Saturday, January 15, 2011

ईंटों से बनी BMW कार!


चमचमाती बीएमडब्ल्यू कार को देख कर उस पर किसी का भी दिल आ सकता है। लेकिन क्या हो अगर आपके सामने ईंटों से बनी बीएमडब्ल्यू कार आ जाए। सुनकर आपको थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन यह सच है। दरअसल चीन के आर्टिस्ट दाई गेंज ने ईंटों को जोड़कर हूबहू बीएमडब्ल्यू जेड4 स्पोर्ट्स कार तैयार कर दी है। इस अनोखी कार को दक्षिणपूर्वी चीन के शेंजहैंग शहर में डिस्प्ले किया गया है। इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।इस अनोखी कार को अब अपने खरीददार का इंतजार है। लेकिन अगर आप भी ईंटों से बनी इस बीएमडब्ल्यू जेड 4 को खरीदने का मन बना रहे हैं तो जनाब हम आपको बता दें कि इसकी कीमत करीब करीब असली जेड 4 के बराबर ही है। इसकी कीमत है 1.26 लाख डॉलर यानी करीब 57 लाख रुपए।हां, एक और खास बात यह है कि आप इस जेड 4 को सिर्फ सजावट के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि इसमें इंजन नहीं है। इस कार की लंबाई 5 मीटर और चौड़ाई 2.15 मीटर है।

0 comments:

Post a Comment