Thursday, January 13, 2011

वैज्ञानिकों ने बनाया इस्पात से मजबूत सीसा


लंदन। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा धात्विक सीसा बनाने का दावा किया है, जो अटूट और इस्पात के मुकाबले ज्यादा मजबूत है। इसे कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी और अमेरिकी ऊर्जा विभाग के संयुक्त दल ने बनाया है।ब्रिटेन के प्रमुख अखबार 'डेली मेल' की खबर के मुताबिक दल ने इस धात्विक सीसे को दुर्लभ धातु पैलेडियम समेत पांच तत्वों को मिलाकर बनाया है। एक तरफ जहां अन्य धातु इस सीसे को मजबूती देती हैं, वहीं पैलेडियम इसे लचीला बनाता है और टूटने-फूटने से बचाता है। अमेरिकी ऊर्जा विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर रॉबर्ट रिची ने कहा, 'यह सीसा बहुत ही ज्यादा लचीला है और इसे किसी भी तरीके से बिना टूटे तोड़ा-मरोड़ा जा सकता है। मजबूती और दृढ़ता का संयोग इसे बेमिसाल साबित करता है।' हालांकि इसका एक पहलू यह भी है कि इसे बनाने में काम आने वाला पैलेडियम बहुत खर्चीला है।शुरुआत में नमूने के तौर पर वैज्ञानिकों ने पैलेडियम के साथ फॉस्फोरस, सिलिकॉन, जर्मेनियम और सिल्वर को मिलाकर करीब एक मिलीमीटर की मोटाई वाली छड़ बनाई है।

0 comments:

Post a Comment