Sunday, January 9, 2011

अमेरिकी महिला सांसद पर चली गोली, छह मरे


वाशिंगटन [ह्यूंस्टन]। अमेरिका के एरिजोना में एक जन समारोह में एक महिला सांसद पर एक हमलावर ने हमला किया जिसमें वह 'बुरी तरह घायल' हो गईं। हमले में कम से कम छह लोग मारे गए जिसमें नौ साल की एक बच्ची और एक संघीय न्यायाधीश शामिल हैं। इस घटना ने पूरे अमेरिका को दहला दिया है। 40 साल की डेमोक्रेट सांसद गैब्रियल गिफा‌र्ड्स को सिर में गोली लगी जिसकी कल रात सर्जरी की गई जिसके बाद वह नाजुक स्थिति में बताई जा रही हैं। एरिजोना के तस्कान में जब यह घटना हुई, डेमोक्रेट प्रतिनिधि गैब्रियल गिफॉ‌र्ड्स एक सुपरमार्केट में 'कांग्रेस आन योर कार्नर' पर जनसभा कर रही थीं। अमेरिका के एरिजोना और गेब जिमेरमान के जिला अदालत के मुख्य न्यायाधीश जान राल सहित पांच लोग घटनास्थल पर ही मारे गए जबकि नौ साल की एकच्बच्ची की मृत्यु अस्पताल में हो गई। पूरा देश इस घटना से स्तब्ध है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसे 'दिल दहलाने वाली हिंसा' बताया जिसका समाज में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने बताया कि गिफा‌र्ड्स हमले में 'गंभीर तौर पर घायल' हो गई हैं। अपने वक्तव्य में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बताया कि गोलीबारी की इस घटना में कुछ लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा, 'हमें सारे जवाब अभी मिल नहीं पाए हैं।' उन्होंने कहा कि यह दिल दहला देने वाली हिंसा है जिसका मुक्त समाज में कोई जगह नहीं है। पिमा काउंटी के शेरिफ डूपनिक ने बताया कि गोलीबारी के तुरंत बाद एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया जबकि जांचकर्ता दूसरे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिसके बारे में संदेह है कि वह सांसद के इस नाकाम हत्या के प्रयास में शामिल था। पुलिस ने बताया कि 22 साल के हमलावर ने समारोह में गोलियां चलाई और उसे दो लोगों ने काबू किया। हालांकि उन्होंने उसका नाम बताने से इंकार किया। सीएनएन ने संघीय और स्थानीय कानून प्रवर्तन सूत्रों के हवाले से कहा कि संदिग्ध की पहचरन जारेड ली लाफनर के तौर पर की गई है जिसे पिमा के काउंटी जेल में रखा गया है। डूपनिक इस बात पर आश्वस्त नहीं है कि संदिग्ध अकेले सुपरमार्केट आया और उसके पास देखे गए एक व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं। पहले से निर्धारित क्षेत्र की इस बैठक के शुरू होने के दस मिनट बाद ही यह हमला हुआ। डूपनिक ने बताया कि शूटर भीड़ की ओर बढ़ा और गोलीबारी शुरू कर दी। वहां मौजूद जेसोन पेकाऊ नाम के एक व्यक्ति ने सीएनएन को बताया कि उसने 15 से 20 गोलियों की आवाज सुनी।

0 comments:

Post a Comment