Saturday, January 15, 2011

टाटा कंपनी बनाएगी पानी से चलने वाली कार


लखटकिया कार नैनो को बना कर दुनिया को सबसे सस्ती कार का तोहफा देने के बाद अब टाटा कंपनी लोगों को एक और नायाब तोहफा देने की तैयारी में है। दरअसल टाटा संस की कंपनी, टाटा मोटर्स अब पानी से चलने वाली कार बनाने में जुट गई है। इस कार को लेकर अनुसंधान का काम शुरू हो गया है।अमेरिका के प्रतिष्ठित मैसाच्युसेटस इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलाजी में इस कार के रिसर्च एंड डेवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है। इसके लिए टाटा कंपनी की तरफ से डेढ़ करोड़ डॉलर का निवेश किया है। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि इस कार को कब तक तैयार कर लिया जाएगा।बाताया जा रहा है कि इस कार के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट का काम कर रहे वैज्ञानिकों ने हाइड्रोजन और ऑक्सीजन को विभाजित करने का तरीका ढूंढ लिया है और इसी तकनीक के आधार पर ही इस कार को पानी के जरिए चलाया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment