Tuesday, January 11, 2011

टल्ली हुए तो नहीं होगी कार स्टार्ट!


वाशिंगटन। अगर आपने ज्यादा शराब पी रखी है, तो आप कार स्टार्ट नहीं कर पाएंगे। वैज्ञानिक एक ऐसा संवेदी उपकरण विकसित करने में लगे हैं जो नशे में धुत व्यक्ति को सूंघ लेगा और उसे कार स्टार्ट नहीं करने देगा।अमेरिकी वैज्ञानिकों द्वारा बनाई जा रही इस तकनीकि में विशेष प्रकार के सेंसर होंगे, जो कार के स्टार्ट बटन पर लगा दिए जाएंगे। इस बटन को छूते ही ये सेंसर व्यक्ति के शराब के स्तर को पहचान लेंगे। यदि व्यक्ति ने निर्धारित स्तर से ज्यादा शराब पी रखी होगी, तो वह कार नहीं स्टार्ट कर पाएगा।अमेरिकी अखबार 'वाशिंगटन पोस्ट' के अनुसार, अमेरिका में पिछले साल दस हजार लोग नशे में कार चलाते हुए दुर्घटना में मारे गए।अमेरिकी ट्रैफिक विभाग का कहना है कि इस तकनीक के जरिए निश्चित तौर पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और असमय होने वाली मौतों को भी रोका जा सकेगा। वैज्ञानिकों के अनुसार, यह उपकरण अगले दो साल में बाजार में उपलब्ध होगा।

0 comments:

Post a Comment