Friday, January 14, 2011

मैक्सिको में तीसरे मेयर की हत्या


ओक्साका [मैक्सिको]। दक्षिणी मैक्सिको में एक मूलनिवासी समुदाय के एक मेयर की गोली मार कर हत्या कर दी गई।एक स्थानीय अभियोजक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब तक मैक्सिको में कुल तीन मेयरों की हत्या की जा चुकी है।मेनुअल डे जीसस लोपेज ने बताया कि ओक्साका राज्य की राजधानी ओक्साका सिटी के करीब स्थित कार्यालय में जब लुईस जिमेनेज माटा पहुंचे उसी दौरान उन्हें गोली मार दी गई। उन्होंने साल के आरंभ में ही सेंटियागो एमोल्टेपेक में पद संभाला था।अधिकारी ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और इस संबंध में 14 लोगों से पूछताछ की गई। हालांकि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।करीब 1000 लोगों की आबादी वाले सेंटियागो एमोल्टेपेक का पड़ोसी समुदायों के साथ भूमि विवाद चल रहा है। टेमोएक के मेयर की भी पिछले सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जारगोजा के मेयर का गोलियों से छलनी शरीर पिछले सप्ताह कोआहुइला राज्य के अधिकारियों को मिला।

0 comments:

Post a Comment