न्यूयॉर्क की रहने वाली आर्किटेक्ट मार्गारिटा मिलेवा तेजी से फैशन की दुनिया में अपनी पहचान बनाती जा रही हैं। एक आर्किटेक्ट फैशन डिजाइनिंग कर रहा है, ये सुनकर पहले ही आश्चर्य होता है।ऊपर से मार्गारिटा ने रबर बैंड से एक शानदार ड्रेस तैयार कर सभी को और ज्यादा हैरत में डाल दिया है। यहां इन तस्वीरों में नजर आ रहा रंग-बिरंगा कॉकटेल फ्रॉक उन्होंने पिछले सितंबर में तैयार किया था।इस ड्रेस को तैयार करने में उन्हें 14,235 रबर बैंड लगे। 4 किलो की इस ड्रेस को तैयार करने के लिए उन्हें कई घंटों तक रबर्स को पिरोना पड़ा था।दो बेटियों की मां मार्गारिटा ने अपने लेटेस्ट क्रिएशन को आरबी ड्रेस नाम दिया है। ये उन्होंने बर्लिन में हुए विअर इज आर्ट डिजाइन कॉम्पीटिशन के लिए तैयार किए हैं।वैसे उन्होंने अपना आर्किटेक्ट का पेशा भी नहीं छोड़ा है। वे बताती हैं कि जर्मन-स्विस पेंटर क्ली से प्रभावित हैं और कलर थ्योरी का महत्व उन्हीं से सीखा है।
0 comments:
Post a Comment