वाशिंगटन। भारतीय मूल की नम्रता निक्की रंधावा हेली को बुधवार को अमेरिका के साउथ कैरोलिना राज्य के गवर्नर पद की शपथ दिलाई जाएगी। पंजाब के अप्रवासी सिख माता-पिता की संतान हेली ने पिछले वर्ष तीन नवंबर को हुए चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी।हेली का कहना है कि साउथ कैरोलिना के लिए एक नए अध्याय की शुरूआत होगी। हेली से स्थानीय लोगों को आर्थिक सुधारों संबंधी बहुत अपेक्षाएं हैं।हेली पहले ही यह कह चुकी हैं कि उनका समारोह सरकारी कोष से नहीं होगा। इस कारण समारोह बहुत सादगीपूर्ण और किफायती होगा। हेली के अनुसार इस बात के प्रयास किए जाएंगे कि जो लोग समारोह में आना चाहते हैं, वे आ सकें।हेली बनाएंगी रिकॉर्ड-वह साउथ कैरोलिना की पहली महिला गवर्नर होने के साथ, राज्य की पहली अश्वेत गवर्नर भी होंगी।-अमेरिका में गवर्नर पद पर आसीन होने वाली दूसरी भारतीय-अमेरिकी होंगी। पहले बॉबी जिंदल [लुइसियाना] थे।-38 वर्ष की उम्र में हेली वर्तमान में अमेरिका की सबसे युवा भारतीय-अमेरिकी गवर्नर होंगी। इस मामले में वह बॉबी जिंदल को पीछे छोड़ देंगी।
0 comments:
Post a Comment