Saturday, January 15, 2011

अंतरिक्ष पर भी मना सकेंगे हनीमून


नासा अंतरिक्ष में फसल उगाने से लेकर घर बनाने तक पर रिसर्च कर चुका है लेकिन अब नासा अंतरिक्ष में सेक्‍स और गर्भधारण संबंधी विषयों पर गंभीरता से विचार कर रहा है। ‘जर्नल आफ कोस्मोलाजी' में प्रकाशित ‘सेक्स ऑन मार्स’ नामक विषय पर केलीफोर्निया में मस्तिष्क अनुसंधान प्रयोगशाला के डॉ. रावान जोसेफ ने उन सभी सामाजिक अवस्थाओं का उल्लेख किया है जिसमें दूसरे ग्रह में पहले बच्चे के जन्म लेने की संभावना बनती है।डॉ. रावान का कहना है कि ‘मानव सेक्स के बारे में काफी सोचता है। लिहाजा अगर आप मंगल की यात्रा पर हैं तो आप लंबे समय तक अलग-थलग रहते हैं अंटार्कटिका की तुलना भी अंतरिक्ष से की जाती है जहां बेहद ठंड है और लंबे समय तक लोग बाहर नहीं निकलते है।उन्होंने कहा, ‘हम देखते हैं कि अनुसंधानकर्ता लंबे समय तक विषम परिस्थितियों में रहते हैं इस स्थिति में महिला गर्भवती हो सकती है। यह सामान्य व्यवहार का हिस्सा है।’ डॉ. जोसेफ के अनुसार अगर मंगल पर शिशु को जन्म देते हैं तो वह नए वातावरण में ढल जाएगा और मानव की एक नई प्रजाति का जन्‍म होगा।अत: नासा की इस पहल से संभव है कि निकट भविष्‍य में अंतरिक्ष हनीमून डेस्टिनेशन बन जाए।

0 comments:

Post a Comment