Tuesday, January 11, 2011

दुनिया का सबसे महंगा विज्ञापन


यूं तो मौजूदा दौर में एक से बढ़कर एक महंगे विज्ञापन बनाए जा रहे हैं। और विज्ञापनों में फिल्मी सितारों की एंट्री से इनको बनाने का खर्च भी काफी बढ़ गया है। लेकिन हम आपको जिस विज्ञापन के बारे में बता रहे हैं उसमें ना तो किसी फिल्मी सितारे को दिखाया गया है और ना ही किसी आम कलाकार को। फिर भी यह दुनिया का अब तक का सबसे महंगा विज्ञापन है। करीब 90 सेकेंड के इस विज्ञापन को बनाने में 6.2 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 2.79 करोड़ रुपए की लागत आई थी।ये विज्ञापन था होंडा मोटर्स की कार उस ‘अकॉर्ड’ कार का जिसे पूरी तरह हाथ से बनाया गया था। आपको बता दें कि दुनियाभर में हाथ से बनाई गई मात्र 6 अकॉर्ड कारें ही उपलब्ध हैं। अब कार इतनी खास है तो विज्ञापन भी बेहतरीन होना ही था। इसीलिए कंपनी ने इस कार के विज्ञापन पर पानी की तरह पैसा बहाया।इस विज्ञापन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें ना तो किसी कंप्यूटर ग्राफिक का इस्तेमाल किया गया है और नही किसी डिजिटल इफैक्ट का। बल्की इसे रीयल टाइम के हिसाब से तैयार किया गया था। यानी विज्ञापन में सबकुछ वैसे का वैसा ही दिखाया गया जैसा की कैमरे से शूट किया गया था।सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस विज्ञापन फिल्म की शुटिंग के दौरान 605 बार ‘रीटेक’ लेना पड़ा। और 606ठी बार में यह विज्ञापन पूरे कायदे से शूट हो पाया। इस विज्ञापन में कार के अलग अलग पुर्जों से अकॉर्ड को बनते हुए दिखाया गया है। पूर्जों को कुछ इस तरह सजा कर रखा गया है कि उनके आपस में टकराने से ही यह कार पूरी तरह बनकर तैयार हो जाती है। इस विज्ञापन का स्लोगन था ‘द पावर ऑफ ड्रीम्स’। इस विज्ञापन को साल 2003 में तैयार किया गया था।

0 comments:

Post a Comment