Friday, January 14, 2011

हैकरों के निशाने पर अमिताभ बच्चन


श्रीनगर [नवीन नवाज]। खुद को साइबर संगबाज [पत्थरबाज] बताने वाले एक समूह ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को निशाना बनाते हुए उनकी वेबसाइट को हैक कर लिया है। बिग बी की साइट पर अब जिहाद, गो-इंडिया-गो बैक, गो-इजरायल-गो बैक जैसी कई आपत्तिजनक बातें लिखी हुई हैं।हैकरों ने जम्मू-कश्मीर को भी इंडियन ऑक्यूपाइड [भारत के कब्जे वाला] लिखा है। संगबाजों द्वारा किसी वेबसाइट को हैक करने का यह पहला मामला है।
'amitabhbachchanonline.com'-वेबसाइट अमिताभ बच्चन की है। लेकिन शुक्रवार को जिस किसी ने भी इसे खोला, बालीवुड के शाहंशाह के बजाय कुछ और ही नजर आया। साइट के पहले पेज पर सबसे ऊपर मोटे-मोटे अक्षरों में लिखा है हैक3डी बाय साइबर स्टोन पेल्टर्स फोर्स/इंडिया ऑक्यूपाइड जम्मू-कश्मीर। इसके बाद अमेरिका, भारत और इजरायल के खिलाफ नारों के साथ फ्री फलस्तीन, फ्री कश्मीर, गो-इंडिया-गो बैक, गो इजरायल-गो बैक लिखा है। इस बॉक्स के बाहर जिहाद लिखा हुआ है। इसके साथ ही पाक कुरान का हवाला देते हुए कहा गया है कि खुदा के लिए हमलावरों से लड़ो, निश्चित तौर पर खुदा हमलावरों को पसंद नहीं करता है। इसके बाद लिखा है साइबर संगबाज फोर्स हैकिंग क्रू [सीएसएफएचसी] और इसके आगे मिलान मिलो, डेयर डेविल, नियो ब्लैक हॉक्स, डार्क एंजल जैसे संगठनों के नाम हैं।सबसे अंत में वादी में पथराव और अलगाववादियों के हिंसक प्रदर्शनों के साथ भड़काने वाली क्लिपिंग के आधार पर तैयार किया गया एक वीडियो अपलोड है। वीडियो को ऑन करने के साथ ही गाना 'आई प्रोटेस्ट' गूंजता है। इसके साथ ही लिखा है खुदा हमें फतह अता करे। इस संदर्भ में कश्मीर रेंज के आईजीपी एसएम सहाय ने कहा कि मैंने साइट देखी है। इसके पीछे कौन लोग हैं, सभी जानते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज किया गया है तो उन्होंने कहा कि अभी तो नहीं, लेकिन इसकी छानबीन की जा रही है।सनद रहे कि वर्ष 2010 के दौरान राज्य व केंद्र सरकार के लिए सिरदर्द बने पत्थरबाजों ने फेसबुक, आर्कुट, ट्वीटर जैसी सोशल साइटों पर विभिन्न नामों से अपने एकाउंट बनाए हैं, जहां से वे लगातार सुरक्षाबलों के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं। गत वर्ष इन साइटों पर कई आपत्तिजनक आडियो-वीडियो और तस्वीरें अपलोड होती थी। पुलिस द्वारा सख्ती बरतने के बाद इनमें कमी आई थी। लेकिन किसी भी संगबाज संगठन ने किसी भी वेबसाइट को हैक नहीं किया था।

0 comments:

Post a Comment