Saturday, January 15, 2011

इलेक्ट्रिक जूते पहनकर पैदल चलने की जरूरत नहीं!


बीजिंग। विकास की रफ्तार में सरपट दौड़ रहे चीन में तकनीक इतनी विकसित हो चुकी है कि अब यहां के लोगों को पैदल चलने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। चीन के एक व्यक्ति ने ऐसे इलेक्ट्रिक शूज तैयार किए हैं जिन्हें पहनकर व्यक्ति एक बार में 160 किमी तक सफर तय कर सकता है।बैटरी से चालित ये जूते दरअसल स्कैट्स की तरह हैं। साथ ही इनमें हेडलाइट, इंडीकेटर, ब्रेक्स और बे्रक लाइट जैसे बाइक के सभी फीचर हैं। जूतों पर लगे हेंडल से आप जिस दिशा में मुड़ना चाहेंगे, उस दिशा में मुड़ सकेंगे। यानी इनको पहनने के बाद आपको खुद चलने की जहमत नहीं उठानी। आप जहां चाहेंगे, ये जूते आपको वहां ले जाएंगे और वो भी तेज रफ्तार से। जी हां ये जूते व्यक्ति को 24 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से कहीं की भी सैर करा सकते हैं।यह शानदार खोज की है हेनान प्रांत के झाओ ज्यूक्विन ने। उन्होंने यह जूते खास तौर पर चीन के ग्रामीण इलाकों के बच्चों के लिए बनाए हैं। इन बच्चों को स्कूल जाने के लिए कई मील पैदल चलना पड़ता है।झाओ ने बताया, इन बच्चों के देखकर हमेशा मेरे मन में ख्याल आता था कि मैं इनके लिए ऐसे जूते बनाऊं, जिन्हें पहनकर इन्हें पैदल न चलना पड़े। इन्हें बनाने में मुझे चार साल लगे।

0 comments:

Post a Comment