Tuesday, January 11, 2011

पारदर्शी सीमेंट..दिवार बन जाएगी खिड़की


आर्किटेक्ट्स की एक टीम ने पारदर्शी सीमेंट तैयार की है। इस तरह अब दीवारें भी एक बड़ी खिड़की की तरह नजर आने लगेंगी। इटालियन आर्किटेक्ट्स इटेलसीमेंटी ने यह स्पेशल सीमेंट बनाई है। इस मटेरियल को आई. लाइट कहते हैं। इसमें बहुत से छोटे-छोटे छेद होते हैं, जिनसे लाइट पास होती है और बिल्डिंग का स्ट्रक्चर भी कायम रहता है। दो से तीन एमएम के ये गैप एक एंगल से देखने पर या कुछ दूरी से देखने पर नजर नहीं आते। ऐसा लगता है कि हम साधारण सीमेंट की दीवार देख रहे हैं। स्पेशल रेजिन्स को एक नई तरह के मिक्सचर में मिलाकर तैयार किया जाता है। अब तक इसका इस्तेमाल सिर्फ एक ही बिल्डिंग में किया गया है। पिछले साल अक्टूबर में हुए शंघाई एक्सपो के दौरान इटालियन पवेलियन इसी सीमेंट से बनाई गई थी।इस सीमेंट ने साबित कर दिया है कि इससे बिजली बचाई जा सकती है। कई इमारतों में दिन में भी लाइट जलानी पड़ती है। इस तरह बिल्डिंग्स बनने लगेंगी तो ये खर्च काफी हद तक घट जाएगा। इटालियन पवेलियन की 18 मीटर ऊंची इमारत का 40 प्रतिशत हिस्सा आई.लाइट से बना था।इसमें 189 टन प्रोडक्ट खर्च हुआ था। बिल्डिंग में 3774 पैनल्स इस तरह बनी थीं। हर पैनल में करीब 50 छेद थे। इससे दीवार में 20 प्रतिशत पारदर्शिता आई थी। इससे पहले भी ऐसे प्रयोग किए गए थे, लेकिन आई. लाइट उनसे बेहतर है

0 comments:

Post a Comment