Tuesday, January 11, 2011

पानी में तैरता दुनिया का पहला होटल !!!


मॉस्को.क्या आप किसी ऐसे घर की कल्पना कर सकते हैं जो भूकंप और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से हमेशा सुरक्षित रहे ? जी हां, यह संभव हो सकता है और इस कल्पना का हकीकत रूप तैयार कर लिया गया है।रूस की डिजाइनिंग फर्म रेमीस्टूडियो ने ऐसे होटल की डिजाइन तैयार की है जिस पर बाढ़, सुनामी, भूकंप जैसी आपदाओं का कोई असर नहीं पड़ेगा। शैल के आकार वाले ‘होटल आर्क’ की डिजाइन कुछ तरह से बनाई गई है जिससे इसके ढांचे पर एक समान वजन पड़ेगा।यह होटल पानी में तैर सकेगा और पानी-बिजली के लिए पूरी तरह प्रकृति पर निर्भर रहेगा। बारिश का पानी फिल्टर होकर पीने के काम आएगा और इसमें लगे सोलर पैनल्स से बिजली बनाई जा सकेगी। रेमीस्टूडियो इस कल्पना को साकार करने के लिए अब निवेशकों की तलाश में है।होगा ईको फ्रैंडली-ग्रीन हाउस जैसे वातावरण वाले होटल आर्क के डिजाइन में हरियाली का भी ध्यान रखा गया है। होटल में साफ ऑक्सीजन के लिए छोटे पौधों का भी प्रावधान रखा गया है। होटल का ढांचा रिसाइक्लेबल प्लास्टिक से बनाया गया है और इस पर ऑटो क्लीन शीट की परत होगी जिससे यह अपने आप साफ हो जाएगी।

0 comments:

Post a Comment