Monday, January 10, 2011

अमेरिका में भारी बर्फबारी, 1400 उड़ाने रद्द


वाशिंगटन। दक्षिण अमेरिका में रविवार को हुई भारी बर्फबारी से जनजीवन ठप पड़ गया। यहां के उत्तरी पूर्वी इलाके में खराब मौसम का सिलसिला जारी है। इसका सबसे ज्यादा असर ज्यादा हवाई यात्राओं पर पड़ा है।बर्फबारी के चलते अटलांटा और जार्जिया से 1400 से अधिक उड़ानों को रद्द करना पड़ा। हवाई यात्रा को स्थगित करने का क्रम सोमवार को भी जारी रहा। ओहियो से उत्तरी अलाबामा में तापमान शून्य से 14 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। बर्फबारी के कारण टेक्सास, लुइसियाना, दक्षिणी अरकांसस, मिसीसिपी और अलाबामा में सड़क मार्ग और बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। सोमवार को अटलांटा में आठ सेमी मोटी बर्फ की चादर बिछ गई।अमेरिका के मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर टेक्सास से लेकर दक्षिण कैरोलिना में भी भारी हिमपात होने की संभावना जताई गई है। पिछले साल दिसंबर में अटलांटा के तट को बर्फ से सरोबार करते हुए बर्फ के तूफान ने न्यूयार्क और बोस्टन में जनजीवन ठप कर दिया था।उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों यूरोप में भारी बर्फबारी के कारण हजारों उड़ानों को रद्द करना पड़ा था। जिसके कारण सैकड़ों यात्रियों को कई रातें हवाई अड्डों पर ही बितानी पड़ी थी।

0 comments:

Post a Comment