अञ्जुको सम्बन्ध बिच्छेद !

अञ्जुले मनोजसँग सम्बन्धबिच्छेदका लागि एक कानुन ब्यबसायीसँग परामर्श गरिरहेकी छन् ।

Saturday, November 6, 2010

शिक्षक नै सेक्सको लागि विद्यार्थीलाई मज्बुर बनाउने

पश्चिम बंगाल के माल्‍दा जिले में कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाने वाले एक टीचर को 8-12 साल के बच्चों का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस टीचर के हॉस्टल में रहकर 42 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। करीब एक साल तक अध्यापक का शोषण झेलने के बाद एक बच्चे ने हिम्मत जुटाई और अपने पिता को पत्र लिख दिया। जिसके बाद बच्चे के पिता और एक अन्य अभिभावक ने इंग्लिश बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक कौशिक दास को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी पिछले 12 साल से इंग्लिश बाजार में माल्दा कोचिंग सेंटर के नाम से कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाता है। इस कोचिंग में हॉस्टल भी है जिसमें रहकर 8-12 आयु वर्ग के बच्चे पढ़ाई करते हैं।हॉस्टल में रहकर...

सेक्स की दीवानी हैं newzealand की महिलाएं

वेलिंगटन. एक-चौथाई से भी ज्यादा किवी महिलाएं सेक्स के लिए पैसा देने में संकोच नहीं करेंगी। यह खुलासा एक नए सर्वे में हुआ है। इसे पूर्व सांसद पैम कोर्करी और उनकी बिजनेस पार्टनर रिबेका हे ने कराया था। ये दोनों ऑकलैंड में महिलाओ के लिए पुरुष वेश्यालय खोलने जा रही हैं।समझा जाता है कि यह दुनिया का पहला पुरुष वेश्यालय होगा। सर्वे में शामिल 76.2 फीसदी महिलाओं ने कहा कि वे इस वेश्यालय के बार में जाना चाहेंगी। जहां पुरुष सेक्स वर्कर महिला अतिथियों के मनोरंजन के लिए पास बैठकर बातचीत करेंगे। स्टफ डॉट को डॉट एनजेड ने कोर्करी के हवाले से कहा, इस सर्वे से हमारे अंदाजे की पुष्टि होती है कि किवी महिलाओं की सेक्स के प्रति स्वस्थ सोच है। पैम कोर्करी ने कहा कि...

बेटी के साथ स्पेन में ही रहेगी 10 वर्षीय मां

मैड्रिड. 10 साल की उम्र में मां बनने वाली रोमानियन लड़की एलिना की बच्ची का पिता सिर्फ 13 वर्ष का है। एलिना अब अपने बच्ची के साथ स्पेन में ही रहने वाली है। उसने पिछले हफ्ते ही इसे जन्म दिया था, जिसका नाम निकोलोटा रखा गया है। उसके रिश्तेदारों ने बताया कि वह तीन हफ्ते पहले एक शादी में शामिल होने और डिलीवरी के लिए रोमानिया से स्पेन आई थी। फिलहाल एलिना अपने घरवालों के साथ लैब्रिजा में रह रही है। उसका और उसकी बच्ची का स्थानीय परंपरा के मुताबिक 40 दिनों तक घर में रहने का कोई इरादा नहीं है।उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर घूमते हुए देखा जा चुका है। एलिना की मां ने कहा, एलिना और उसकी बच्ची स्पेन में ही रहेंगे क्योंकि एलिना और उसके ब्वॉयफ्रेंड का संबंध खत्म...

चीन में ओबामा सेक्स डॉल की धूम

वाशिंगटन.भले ही राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए अमेरिकन लोगों का प्यार कम हो गया हो लेकिन चीनियों के दिल में अभी भी ओबामा के लिए लगाव है। इसलिए तो उन्होंने ओबामा को एक सेक्स डॉल में पेश किया है। गुआंगजोंग गोंगचुआंग इकनोमिक डिवेल्पमेंट कंपनी द्वारा आयोजित गुआंगजोउ शो में इस सेक्स डॉल को पेश किया गया। शो के आयोजकों ने बताया कि ओबामा चीन में बेहद लोकप्रिय हैं। इसलिए इस डॉल को तैयार किया गया है। इसके अलावा एक टी-शर्ट भी बनाई गई है, जिस पर ओबामा और कम्युनिस्ट नेता माओ की तस्वीर बनी है। उन्होंने बताया कि शो में एक फीमेल डॉल भी आकर्षण का केंद्र रही जिसकी कीमत 98 हजार युआन है। हालांकि ओबामा की डॉल की तस्वीर पर कड़ी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की गई। नेटईज साइट...

अब क्वांटास के दूसरे विमान की आपात लैंडिंग

सिंगापुर। हवा में चार इंजनों में से एक में विस्फोट के बाद क्वांटास एयरलाइन के ए-380 सुपरजंबो विमान के वापस लौटने की घटना के एक दिन बाद शुक्रवार देर रात इसी एयरलाइंस के एक और जंबो जेट को इंजन में खराबी के चलते सिंगापुर में आपातकालीन परिस्थिति में उतरना पड़ा। स्ट्रेट टाइम्स के अनुसार, 412 यात्रियों को लेकर सिडनी जा रहा बोइंग 747-400 सिंगापुर से उड़ान भरने के तुरंत बाद इंजन में खराबी के चलते वापस लौट आया। सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर दमकल गाड़ियों और एंबुलेंसों को तैयार रखा गया लेकिन विमान सुरक्षित उतर ग...

सुँगुर मार्ने अनौठो परम्परा

लहान। सिरहाको सोनापुरका बासिन्दाले २५ किलोको सुँगुर भित्रयाएपछि गाउँमा छुट्टै रौनक र चमक छाएको छ ।बच्चादेखि वृद्ध सबै सुँगुरको त्यो पाठोलाई नियालिरहेका छन् भने भोलि अर्थात् गोवर्द्धन पूजाका दिन हुने विशेष कार्यक्रमको योजना बनाउन व्यस्त देखिन्छन्, सोनापुरवासी ।परम्परागतरूपमा चरम यातना दिँदै त्यस निरिह सुँगुरको पाठोको हत्याको दृश्य गाउँलेहरूले रमाइलो मानी हेर्नेछन् । त्यस दिनलाई तराईका बासिन्दाले ‘हुर्राहुरी’ पर्वका रूपमा लिने गर्दछन् । त्यसका लागि बिहानदेखि गाउँलेहरूले भैंसी, राँगो र गोरुको सिङमा शुद्ध खानेतेल लगाउने गर्छन् भने टाउको -सिङ) मा कलात्मक तथा विशेष किसिमको झालर र घाँटीमा कौडी, घुँघर घण्टी झुन्डयाइन्छ ।यस प्रकारको तयारी खुला चौरचौरमा...

Friday, November 5, 2010

बजेट नभएर अन्तर्राष्ट्रिय बेइज्जती

“एउटा छिमेकीको विपत्तीमा अर्कोले सहयोग गर्ने परम्परा छ,” अर्थमन्त्रालयका सहसचिव निर्मलहरि अधिकारी भन्छन्, “तर, बजेट नआउँदा विपत्तीमा सहयोग दिन मन्त्रिपरिषद्ले निर्णय गरेको सहयोगसमेत निकासा गर्न पाइएन ।” उनले बजेट नआएकाले सरकारले अति महत्वपूर्णबाहेक आर्थिक सहायताको नयाँ निर्णय नगरेको बताए ।अहिले नेपाली जनता अधीर भएर पर्खिरहेको एमआरपीको रकम पनि निकासा गर्न नसकेर नेपालको अन्तर्राष्ट्रिय रूपमा बेइज्जती हुने अवस्था आएको छ । अर्थमन्त्रालय बजेट महाशाखाका उपसचिव रामशरण पुडासैनीका अनुसार एमआरपी छपाइ भइसकेकोले तत्काल भुक्तानीका लागि ठूलो रकम आवश्यक पर्छ । “तत्कालका लागि ठूलो खर्च एमआरपी नै हो,” उनले भने ।त्यतिमात्र होइन, समयमा बजेट नआउँदा राष्ट्रपतिको...

कलाकार नगरकोटी मृत अवस्थामा

अमेरिकामा बनेको नेपाली चलचित्र इष्टमित्रमा सहनायकको भुमिका निर्वाह गरेका युवा कलाकार राम नगरकोटी बर्ष ४५ का पेन्सिलभेनियाको पेन स्टेटमा स्थित आफ्नै कोठामा मृत अवस्थामा फेला परेका छन् । ३१ तारिख आइतबारदेखि सर्म्पर्क विहिन रहेका नगरकोटीको अनुपस्थिति छिमेकीले प्रहरी समक्ष पुर्याएपछि सोमवार मात्र उनी मृत अवश्थामा फेला परेका हुन् । प्रहरीले उनको खोजी गर्ने क्रममा नगरकोटीलाई आफ्नो कोठाको कम्प्युटर अगाडि मृत अवश्थामा भेटेका थिए ।सोमवार मृत अबश्थामा फेला परेका नगरकोटीको निधन सो भन्दा २४ घण्टा पहिले नै भएको स्थानीय अस्पतालले जानकारी दिएको छ ।नगरकोटीको निधन अस्पतालले प्राकृतिक ढंगबाटै भएको जनाए पछि उहाको हृदयघातबाट निधन भएको हुन सक्ने आसंका गरिएको...

कुत्तों के हो गए वार

वाशिंगटन। जब कुत्तों का मसाज होगा, वो डिस्को जाएंगे और एकदम शाही भोजन करेंगे, तो हो गए न वारे-न्यारे! ये सारे ऐशो-आराम मिलेंगे न्यूयॉर्क के पालतू कुत्तों को। यहां कुत्तों के लिए एक विशेष डे केयर सेंटर फैच क्लब खोला गया है। इसमें कुत्तों के लिए रेस्त्रां, फिटनेस सेंटर, फोटो स्टूडियो, नाइट क्लब और होटल जैसी सभी वीआईपी सुविधाएं हैं। इसके लिए कुत्तों के मालिक को हर साल 190 पाउंड (करीब साढ़े 13 हजार रुपये) देने होंगे।फैच क्लब में कुत्ते मुलायम घास के करीब तीन हजार वर्ग फीट के लॉन में चहल-कदमी कर सकते हैं। और तो और इनके स्विमिंग पूल में भी मिनरल वाटर भरा गया है। कुत्तों के शरीर की सफाई के लिए उनका मेनीक्योर और पेडीक्योर भी किया जाएगा। न्यूयॉर्क के...

पेट से खाता है 4 साल का 'डेनियल'

लंदन. जरा सोचिए कि क्या कोई चार साल तक बिना कुछ खाए पिए रह सकता है। आपका जवाब शर्तिया ना ही होगा, लेकिन एक चार साल का बच्च ऐसा है जिसने वाकई चार साल से खाना नहीं खाया है। नॉटिंग्घम के कार्लटोन में रहने वाले डेनियल हैरिसन नाम के इस बालक को एक तरह की बीमारी है।जिसमें वह किसी भी तरह के अम्ल यानी एसिड को ग्रहण नहीं कर पाता है। इसके साथ ही वह ऑटिज्म की बीमारी से भी जूझ रहा है जिसकी वजह से उसका मानसिक विकास ठीक तरह से नहीं हो पा रहा है। हालांकि इस बच्चे को पोषण की जरूरत पूरी करने के लिए पेट में नली लगाकर आहार ग्रहण करना पड़ता है।यानी ये कहा जा सकता है कि यह मुंह से नहीं पेट से खाता है। खैर डेनियल के माता-पिता कैथरीन और केविन हैरिसन का कहना है कि वे...

फॉ‌र्ब्स की सूची में दाऊद और ओसामा भी

बोस्टन। फॉ‌र्ब्स ने तीन सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में डी कंपनी के दाऊद इब्राहिम और अलकायदा के फरार ओसाबा बिन लादेन को शामिल किया है। प्रभावशाली लोगों की फॉ‌र्ब्स की इस बार की सूची में तीन अपराधी भी शामिल किए गए हैं। सूची में ओसामा बिन लादेन 57वें नंबर पर है और मैक्सिको का जे गुजमैन 60वें नंबर पर है। दाऊद सूची में 63 वें नंबर पर है। पिछली बार दाउूद का नाम 50वें नंबर पर है। अमेरिका ने दाऊद को वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है जबकि संयुक्त राष्ट्र उसकी संपत्ति जब्त करने का प्रयास कर रहा ...

Thursday, November 4, 2010

क्यूबा में भी विमान हादसा, 68 की मौत

हवाना। क्यूबा में सैंटियागो डे क्यूबा से राजधानी जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 28 विदेशियों सहित 68 लोग सवार थे। सरकारी टेलीविजन के अनुसार तत्काल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि विमान में सवार लोगों में से कोई जीवित बचा है या नहीं। खबरों के मुताबिक एरोक्यूबियन एयरलाइंस का विमान सैंटी स्पिरिटस प्रांत में गुआसिमल गांव के नजदीक गिर पड़ा। इसमें 61 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। यात्रियों में से 28 विदेशी थे। टेलीविजन ने दुर्घटना का कोई ब्यौरा नहीं दिया और कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। उष्णकटिबंधीय तूफान 'टामस' के आने से पहले यह कल शाम की अंतिम उड़ान थी जो सैंटियागो डे क्यूबा से हवाना जा रही ...

कपड़ा पहनकर गायब हो जाएगा इंसान

लंदन. इंसान को गायब करने वाला हैरी पॉटर का जादुई लबादा हकीकत बनने जा रहा है। वैज्ञानिकों ने मेटाफ्लेक्स नाम के पदार्थ से इस मिथकीय कहानी को साकार करने का दावा किया है।स्कॉटलैंड के सेंट एंड्रूज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का कहना है कि मेटाफ्लेक्स पदार्थ से अणुओं की एक ऐसी पर्त बनती है, जिसमें से प्रकाश की किरणों आर-पार निकल जाती हैं। इससे बनी पोशाक को पहनने वाला व्यक्ति नजर नहीं आ...

दीपावली पर तीन विशेष योग, पूजन होगा लाभकारी

यमुनानगर इस बार दीपावली पर तीन विशेष योग बने हैं जिसमें पूजा का विशेष महत्व बन रहा है। पंडितों के अनुसार दीपावली पर इस प्रकार के योग बहुत ही कम बनते हैं। तीन योग मिलने से दीपावली पर की गई मां दुर्गा की पूजा विशेष फलदायी होती है। पंडित गणपति महाराज ने बताया कि दीपावली पूजन शुक्रवार पांच से रात 11 बजे तक शुभ है। ये बने हैं तीन योग : हनुमान दुर्गा मंदिर के सरोजनी कालोनी के महंत पंडित गणपति महाराज ने बताया कि दीपावली पर धन दायिनी योग, अमावस्या व शनिश्चर अमावस्या का शुभ योग बना है। तीन योग आने से इस बार दीपावली पर दुर्गा पूजा का महत्व भी बढ़ गया है जो विशेष फलदायी होता है। उन्होंने बताया कि धनदायिनी योग शुक्रवार दोपहर एक बजकर दो मिनट पर शुरू होगा...

देख्ने, सुन्ने र सचेत गराउने नयाँ सीसी टिभी

बेलायतको एउटा कम्पनीले एउटा यस्तो सीसी टिभी प्रविधि विकास गरेको छ जसले केवल आफू वरपर नजर राख्ने मात्र राख्ने होइन केही भइहालेमा चर्को स्वरमा आलार्म बजाएर सुरक्षाकर्मीलाई सचेत समेत गराउन सक्दछ। यो सीसी टिभी प्रविधिले कोही सहयोगका लागि आग्रह गरिरहेको छ, कतै झगडा भइरहेको छ वा कोही निकै आवेगमा छ त्यो पनि पत्ता लगाउन सक्दछ।क्याब्रीजको एउटा कम्पनी अडियो एनालिटिकले यो नयाँ सफ्टवेयर विकास गरेको हो। जसले अलग अलग पिचमा प्रेषित आवाजमा भेद पत्ता लगाउन सक्दछ। यो सफ्टवेयरले आवाजको गहिराई मापन गर्न सक्छ। एकभन्दा बढी आवाज पहिचान गर्न सक्दछ। आवेग वा तेज आवाज महशुस गर्न सक्दछ। यसबाट थाहा हुनेछ कि कोही सहयोगका लागि आग्रह गरिरहेको छ वा छैन ।सामान्यतः एक जना सुरक्षाकर्मीले...

गैरआवासीय नेपालीले पनि नागरिकता पाउने

काठमाडौं, कात्तिक १८ । उच्चस्तरीय कार्यदलको बैठकले नागरिकतासम्बन्धी विवादको टुङ्गो लगाएको छ ।सिंहदरवारमा विहीबार विहान बसेको कार्यदलको बैठकमा प्रदेशको पहिचान खुल्ने गरी केन्द्रबाट एकल नागरिकताको व्यवस्था गर्ने सहमति भएको हो ।राज्यव्यवस्था समितिको कार्यकक्षमा झण्डै दुई घण्टा बसेको बैठकमा गैरआवासीय नेपालीलाई दोहोरो नागरिकताको व्यवस्था गर्ने सहमति भएको छ ।सहमतिअनुसार गैरआवासीय नेपालीलाई राजनीतिक अधिकार नभएको नागरिकता उपलब्ध गराइने छ । यद्यपी उनीहरुलाई लगानी गर्ने भने बाटो खुलेको छ । यसअघि गैरआवासीय नेपालीले दोहोरो नागरिकताको व्यवस्था नभएकोले नेपालमा लगानी गर्न समस्या परेको गुनासो गर्दै आएका थिए ।यसैगरी अङ्गीकृत नागरिकताको हकमा नेपाली पुरुषसँग विवाह...

Facebook knows when you'll break up

(CNN) -- Worried about when you might get dumped? Facebook knows.That's according to a graphic making the rounds online that uses Facebook status updates to chart what time of year people are splitting up.British journalist and graphic designer David McCandless, who specializes in showcasing data in visual ways, compiled the chart. He showed off the graphic at a TED conference last July in Oxford, England.In the talk, McCandless said he and a colleague scraped 10,000 Facebook status updates for the phrases "breakup" and "broken up." They found two big spikes on the calendar for breakups. The first was after Valentine's Day -- that holiday has...

Police seize marijuana as Mexico-US drug tunnel found

US and Mexican police have discovered a tunnel used to smuggle drugs across the California-Mexico border and seized some 25 tonnes of marijuana.The tunnel, equipped with ventilation, lighting and a pulley system, was 550m (1,800ft) long but just waist high.Police said it connected a warehouse on the US side with one in Tijuana, the main gateway for drugs into California.Mexican cartels have dug scores of border tunnels, although many of those detected had not been finished.The latest tunnel was discovered after US agents patrolling near the border crossing in the Otay Mesa area of San Diego pulled over a tractor trailer that had left a warehouse...

Oldest person Eugenie Blanchard dies at age of 114

French nun Eugenie Blanchard, certified as the world's oldest person, has died at the age of 114 on the French Caribbean island of Saint-Barthelemy.She was born on 16 February 1896, when the opera La Boheme was in its first season and just after the first X-ray machine had been unveiled.On Saint-Barthelemy, she was known for giving out sweets to children.Her record longevity was declared after the death of Japan's Kama Chinen on 2 May, shortly before her 115th birthday.Miss Blanchard died just after 0300 local time (0700 GMT) in hospital in Gustania, Saint-Barthelemy's capital, local sources told the AFP news agency.She had retired to the island...

भारत से पहले पाकिस्‍तान जाएंगे ओबामा!

वॉशिंगटन. 6 नवंबर को भारत दौरे पर आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा पाकिस्तान के दबाव के आगे झुकते नज़र आ रहे हैं। वॉशिंगटन से आ रही खबरों के मुताबिक पाकिस्तान की नाराजगी को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत आने से पहले पाकिस्तान के एयरपोर्ट पर अपने विमान में ईंधन भरवाने के लिए रुक सकते हैं। इस दौरान वह एयरपोर्ट पर कुछ घंटों के लिए रुकेंगे।वैसे, आधिकारिक तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति को पाकिस्तान 2011 में जाना है। लेकिन ओबामा की भारत यात्रा और पाकिस्तान न जाने के फैसले से परेशान पाकिस्तान ने ओबामा प्रशासन पर पाकिस्तान आने के लिए बहुत दबाव बनाया है। इसी दबाव के चलते ओबामा प्रशासन पाकिस्तान के एयरपोर्ट पर रुकने का मन बन रहा है।हालांकि, ओबामा...

सेक्स एक्सपो 2010 में लगेगा पोर्न स्टार्स का मेला

प्राग. हमेशा से ही लोगों के कौतुहल और जिज्ञासा का विषय रहे पोर्न उद्योग के सितारों का जमघट जल्द ही चेक गणराज्य में लगने वाला है। जी हां खबर है कि सालाना अंतरराष्ट्रीय सेक्स एक्सपो 'इरोटिका सेक्स 2010'इस वर्ष चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में आयोजित किया जाएगा।चेक गणराज्य के स्थानीय मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार,पोर्न जगत का कुंभ कहे जाने वाले इस एक्सपो का यह 12वां वर्ष है। बताया जा रहा है कि इस एक्सपो में दर्शकों के मनोरंजन के लिये पोर्न फिल्मों का आयोजन किया जाएगा। यह एक्सपो 11 से 14 नवम्बर तक प्राग में आयोजित किया जाना है।वहीं यहां आने वाले विदेशी पर्यटक पोर्न स्टार्स से भी सीधे मिल सकेंगे। बहरहाल पिछले दिनों कुछ पोर्न स्टार्स की मेडिकल रिपोर्ट...

अब पानी के अंदर से होगी हेलो हेलो!

लंदन। आपने कभी अपना मोबाइल तरणताल में प्रयोग करने के बारे में सोचा है। अब आप अपनी यह इच्छा पूरी कर सकते हैं क्योंकि वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मोबाइल विकसित किया है जो गहरे पानी के अंदर भी कुशलतापूर्वककाम कर सकता है।द टेलीग्राफ के मुताबिक ट्रेड्समैन नाम के इस मोबाइल की कीमत 69 ़ 99 पाउंड है और इसके बारे में दावा किया जा रहा है यह फोन एफएम रेडियो, ब्लूटूथ और टार्च जैसी सुविधाओं से लैस है।इस मोबाइल फोन को बनाने वालों का दावा है कि यह मोबाइल पूरी तरह से अक्षय है क्योंकि यदि इसे किसी वाहन के पीछे बांधकर 193 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से घसीटा जाए, दो टन वजनी मलबे में गाड़ दिया जाए या पानी के अंदर छह घंटे के लिए रखा जाए फिर भी इसमें कोई खराबी नहीं आएगी।विश्व...

Wednesday, November 3, 2010

नौकरी क्या गवांई 'न्यूड' होकर करने लगीं सफाई

अभी तक आपने नौकरी जाने के गम में लोगों को अवसाद का शिकार होते देखा होगा। लेकिन चेक गणराज्य में कुछ बेरोज़गार छात्राओं ने एक ऐसा नायाब तरीका इजाद किया है जिससे न सिर्फ यह लड़कियां अच्छा खासा पैसा कमा रही हैं बल्कि मंदी को इन्होंने अपने से कोसों दूर भगा दिया है।जी हां खबर है कि चेक गणराज्य की कुछ छात्राओं ने मिलकर एक 'न्यूड' सफाई एजेंसी खोली है। इस एजेंसी में काम करने वाली यह छात्राएं न्यूड़ हो कर लोगों के घरों और दफ्तरों में सफाई करती हैं। आपको बता दें कि बला की खूबसूरत यह लड़कियां सेमी न्यूड़ और न्यूड़ होकर सफाई करने की मोटी राशी वसूल कर रही है।सूत्रों के अनुसार यह लड़कियां प्रति घंटे 100 से लेकर 150 पाउंड की मोटी धनराशी वसूल कर रही हैं। इस एजेंसी...

नेपाली युवती बलिवुडमा

मुम्बई, कात्तिक १७ - बलिउडमा प्रवेश गर्न चाहनेको संख्या सानो छैन। त्यही भीडमा उभिएकी काठमाडौंकी आलिया साहलाई लाग्छ - मधुर भण्डारकरको फिल्म 'फेसन'मा हिरोइन थिइन् भने कंगना रावतले भन्दा दमदार अभिनय देखाउँथिन्। २५ वर्षियालाई आमिर खानको जोडीका रुपमा 'ग्ल्यामरस रोलमा' हिरोइन बनेर स्क्रिनमा पहिलोपटक देखिने रहर छ। अनि कति 'एक्सपोज' गर्न सक्छिन त उनी ? जवाफ सजिलै दिइन्, 'जबसम्म त्यो भल्गर देखिन्न।' उनको सोचाईमा भाग्य, प्रोत्साहन, संघर्षसहित थोरै 'माथितिर तान्ने' पनि चाहिन्छ, सफल हुन। बलिउड यात्रामा हिडेकी आलियाले केही सिनेमा निर्मातालाई 'ब्रेक' दिनका लागि प्रयास पनि गरेकी छिन्। र, उनलाई उनको शरीर कति सेक्सी छ ? सोधियो। 'सेक्सी फिगरमा दशमा दश' उनको आत्ममूल्यांकन...

Coconuts removed in India - Obama visit

Officials in the Indian city of Mumbai (Bombay) have taken extraordinary measures to protect US President Barack Obama ahead of his visit. In their effort to provide maximum security in the run-up to his visit on Friday, they have removed coconuts which may fall on his head from trees.All coconuts around the city's Gandhi museum have now been cut down, an official told the BBC.Every year in India people are injured or even killed by falling cocon...

Girl, 10, 'gives birth' in Spain

A 10-year-old girl, believed to be of Romanian origin, is reported to have given birth in southern Spain.The girl gave birth to a daughter last week in the city of Jerez de la Frontera, according to Andalusia's social affairs minister Micaela Navarro, the AP news agency reports.The father of the baby is also believed to be a minor, aged 13, reports say.Officials are deciding whether the mother and her family can keep custody, newspaper Diario de Sevilla reports.The baby's grandmother was photographed in Spanish newspapers smiling outside the family's modest block of flats in the town of Lebrija, AFP reports.Her 10-year-old daughter is reported...

फुटबाल कोच करता रहा नाबालिग के जिस्म से खिलवाड़

सिडनी.ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में एक फुटबाल कोच द्वारा अपनी ही टीम की 14 वर्षीय छात्रा के साथ यौन संबंध बनाने की घटना का खुलासा हुआ है। अंग्रेजी वेबसाइट 'द सिडनी मार्निंग हेराल्ड' के अनुसार 40 वर्षीय इस इस फुटबाल कोच को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 'द सिडनी मार्निंग हेराल्ड' के अनुसार पीड़ित लड़की के बर्ताव में बदलाव आता देख घरवालों ने उस पर नज़र रखनी शुरू कर दी थी। इसी दरमियान उसके मोबाइल फ़ोन में कुछ अश्लील एसएमएस भी मिले जिसके बाद इस कोच की चालबाजी का खुलासा हो गया।बताया जा रहा है कि पुलिस इस फुटबाल कोच से जुडे अन्य सभी मामलों की तफ्तीश कर रही ...

70 फीट ऊंची बंधी तार को पार कर बनाया रिकॉर्ड

बीजिंग. एक चीनी व्यक्ति ने जमीन से 70 फीट ऊंची बंधी तार स्टिल्ट्स पर चलकर पार की और इस तरह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 33 वर्षीय फिजिक्स टीचर समाटी यीमिंग ने यह करतब जिनज्यांग के वुलुमूकी में शूफू वॉटर पार्क में कर दिखाया। उसने इस करतब के दौरान सुरक्षा रस्सी का भी इस्तेमाल नहीं किया।उसने पैर रखने वाले 2 फीट लंबे धातु के स्टिल्ट्स को पहना, 20 मीटर वॉक के लिए हर कदम भरने से पहले वह कई सैकंड अपना संतुलन बनाता था। मात्र 5 कदम भरने के बाद तकरीबन उसका संतुलन खो गया और वह नीचे गिरता हुआ लग रहा था। तभी नीचे खड़े लोग चिल्लाने लगे। लेकिन धैर्य रखते हुए आधे रास्ते पर रुका और बज रहे ड्रमों पर डांस किया।समाटी ने स्टिल्ट्स पर चलना तब शुरू किया था जब वह 18 साल का...

भारतीय मूल की निक्‍की हेली बनीं अमेरिका के दक्षिण कैरोलाइना प्रांत की गवर्नर

न्‍यूयार्क. दो साल पहले मिली जोरदार सफलता के बाद राष्‍ट्रपति बराक ओबामा को तगड़ा झटका लगा है जब रिपब्लिकन पार्टी ने प्रतिनिधि सभा की अधिकतर सीटों पर अपना कब्‍जा जमा लिया। अब यह पार्टी सीनेट में अपनी आवाज मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।भारतीय मूल की रिपब्लिकन पार्टी की उम्‍मीदवार निक्‍की हेली साउथ कैरोलाइना प्रांत की नई गवर्नर चुनी गईं हैं। इन्‍होंने डेमोक्रेट उम्‍मीदवार विन्‍सेंट शिहीन को बेहद नजदीकी मुकाबले में मात दी। हेली सिख माता-पिता की बेटी हैं जिनके पूर्वज अमृतसर से आकर यहां बस गए थे।निक्‍की ने भारतीय मूल की दूसरी अमेरिकी गवर्नर और पहली महिला गवर्नर होने का गौरव हासिल किया है। इससे पहले भारतीय मूल के बॉबी जिंदल तीन साल पहले लूइजियाना...

Tuesday, November 2, 2010

प्लेबॉय से मिले पैसे को दान देने पर पामेला की निंदा

लंदन ।। प्लेबॉय मैगजीन के लिए मॉडलिंग से मिले पैसे को दान पर हॉलीवुड हसीना पामेला एंडरसन की एक इस्लामी संगठन ने निंदा की है।इस्लामिक संगठन एफपीआई का कहना है कि पामेला ने यह 25000 डॉलर अनैतिक काम से कमाए हैं इसलिए यह भगवान के नियम के खिलाफ है। संगठन का कहना है कि पामेला ने नंगी फोटो खिंचवा कर इंडोनेशिया में ज्यादा बड़ी तबाही को न्योता दिया है।पामेला ने जनवरी 2011 के इशू के लिए न्यूड तस्वीरें खिंचवाई हैं और इससे मिले पैसे को वेव्स 4 वाटर नामक एक संगठन को दान दे दिया है। यह संगठन इंडोनेशिया और हैती जैसे देशों में पीने के साफ पानी को उपलब्ध कराने के लिए फिल्टर बांटता ...

एमबीए लंदन में परोस रहे खाना

लंदन. बिजनेस एडमिनस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री लेने के बाद अच्छा पैकेज और बड़े ख्वाब देखने वाले नौजवानों के लिए यह एक बड़ा झटका हो सकता है। जब उन्हें पता चले कि ब्रिटेन में एमबीए डिग्री लेने के बावजूद कई विद्यार्थियों को वेटर की नौकरी करनी पड़ रही है।एक अखबार के मुताबिक हैदराबाद की सुल्ताना ने ब्रिटेन में किसी यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली थी। लेकिन फिलहाल वह किसी रेस्तरां में वेटर की नौकरी कर रही है। उसने एक रेडियो कार्यक्रम में बताया कि मेरे अधिकतर दोस्त इसी तरह रेस्टोरेंट में काम करने को मजबूर है। उन्हें उस जगह पर काम करने को नहीं मिल रहा है जिसके लिए वे डिजर्व करते हैं।इतना ही नहीं कुछ तो रात के समय सिक्योरिटी स्टाफ के रूप में काम कर...

चीन की राजधानी में वेश्या बनाने की 'ट्रेनिंग'

बीजिंग.चीन की राजधानी बीजिंग में पुलिस द्वारा चलाए गए एक धरपकड़ अभियान में ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है जो महिलाओं को वेश्या बनने की ट्रेनिंग देता था।चीन के स्थानीय मीडिया द्वारा प्रकाशित ख़बरों में बताया गया है कि यह गिरोह लगभग 100 से अधिक महिलाओं को जबरिया वेश्या बनाने की ट्रेनिंग दे रहा था।चीन के प्रतिष्ठित अखबार ग्लोबल टाइम के अनुसार पुलिस ने इस गिरोह के लगभग 20 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की यह लोग भोली भाली और मासूम लड़कियों को बहला फुसलाकर वेश्यावृति के जाल में फांस लेते थे।अखबार लिखता है की यह लोग इन लड़कियों को बाकायदा ट्रेनिंग दिया करते थे जिसके बाद इन्हें मसाज पार्लर से लेकर विभिन्न पबों और अन्य होटलों में भेजा जाता...

विमान नहीं होगा बंद ,दो दिन में फूंकेगा 146 करोड़ का ईंधन

नई दिल्ली.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान उनका अत्याधुनिक विमान एयरफोर्स वन पर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर दो दिन में ही लगभग 146 करोड़ रुपए का इंधन खर्च हो जाएगा। दुनिया में एयर टरबाइन फ्यूल (एटीएफ, विमान ईंधन) के आसमान छूते दामों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा का विशेष विमान एयरफोर्स वन का एक इंजन भारत दौरे के दौरान चौबीसों घंटे चालू रखा जाएग/ खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के मद्देनजर अमेरिकी खुफिया एजेंसियां उनकी सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं उठाना चाहती हैं। यही कारण है कि जिस अत्याधुनिक विमान एयरफोर्स वन में सवार होकर ओबामा भारत आएंगे, उसका एक इंजन हमेशा इस लिए...

३१ करोडको चेक हराएपछि...

काठमाडौं । माछापुच्छ्रे बैंकले व्यापारी वासुदेव श्रेष्ठको नामबाट दिएको ३१ करोड रूपैयाँको 'गुड फर पेमेन्ट' चेक हराएपछि बैंक र दुई व्यापारीबीच विवादले उग्र रूप लिएको छ।कस्मिक एयरका मालिक रविन्द्र प्रधानले अर्का व्यापारी वासुप्रसाद श्रेष्ठले जग्गा बेच्दा माछापुच्छ्रे बैंकले श्रेष्ठको नामबाट दिएको 'गुड फर पेमेन्ट चेक' हराएको हो। बैंक र व्यापारी श्रेष्ठले उक्त चेकबापतको रकम तिरिसकेको बताएका छन् भने प्रधानले भने आफूले पूरै पैसा नपाएको बताएका छन्। तीन पक्षको यस विवाद नेपाल राष्ट्र बैंक, अख्तियार दुरुपयोग अनुसन्धान आयोग र जिल्ला प्रशासन कार्यालय मात्र नभई प्रहरीमा समेत पुगेको छ। व्यवसायी प्रधानले आफ्नो जग्गाबापतको पूरै रकम नपाएको बताउँदै 'गुड फर पेमेन्ट'मा...

प्रहरीलाई छुरा प्रहार गरेर भाग्ने चारजना पक्राउ

काठमाडौँ, कात्तिक १६। महानगरीय प्रहरी प्रभाग गौशालामा कार्यरत प्रहरी जवान धनबहादुर घिसिङलाई छुरा प्रहार गरी फरार रहेका चारजनालाई महानगरीय प्रहरी वृत्त बानेश्वरले पक्राउ गरेको छ।यही कात्तिक १४ गते उनीहरुले नयाँबानेश्वरस्थित रत्नराज्य मदन भण्डारी स्कुलनजिकै स्थानीय युवाको समूहबीच सामान्य झै–झगडा हुँदा सोही स्थानबाट हिँडिरहेका महानगरीय प्रहरी प्रभाग गौशालामा कार्यरत प्रहरी जवान घिसिङलाई छुरा प्रहार गरी भागेका थिए।पक्राउ पर्नेहरुमा हाल कपनमा बस्दै ओखलढुङ्गाका किशोर कार्की, सिराहाका हरिबहादुर मगर, खोटाङका साङ्गे शेर्पा र सिन्धुपाल्चोकका पवन न्यौपाने रहेका छन्।उनीहरुलाई अहिले महानगरीय प्रहरी परिसरमा थप अनुसन्धानका लागि पठाइएको महानगरीय प्रहरी वृत्त बानेश्वरले जनाएको...

दिलिपको ओछ्यानमा नम्रता

नायिका नम्रता अर्काको ओछ्याउन सेयर गर्दा विवादमा आएकी हुन् । पहिले डिजे तान्त्रिकसाग ओछ्यान सेयर गर्दा आधा घण्टा लामो निलो चलचित्र बन्यो । यसपटक उन्ले नायक दिलिप रायमाझीसँग ओछ्यान सेयर गरेकी छन् । तर नम्रता दिलिपसँग एउटै ओछ्यानमा ‘लभमेकिङ’को रियल दृष्यका लागि होइन रिलका लागि हो । खासमा नायक दिलिप मिस यु चलचित्र बनाइरहेका छन्, निलो चलचित्र बजारमा आएपछि पहिलोपटक नायिका नम्रताले दिलिपको मिस युमा ब्रेक पाएकी हुन् । यही फिल्मका लागि दिलिप र नम्रताले जोरपाटीको इन्डोर सुटिङ हाउसको एउटा घरको ओछ्यानमा भेटिए । नम्रता साडीमा सजिएकी थिइन्, उनी निक्कै सेक्सी पनि देखिएकी थिइन् । त्यसो त मिस युको छायांकन एक महिनासम्म मलेसियामा भएको थियो । जहाँ सुटिङ गर्दा समुन्द्रमा...

यौनकर्मीहरू प्रेमी बनेर धन्दा चलाउँदै

दीपक दाहाल, काठमाडौं, कात्तिक १६- तपाईँ पुरूष हुनुहुन्छ र प्रेमको बहानामा एक भन्दा बढी महिलासँग यौनसम्पर्क राखिरहनु भएको छ, नठान्नुस् मैले मात्र प्रेमिकालाई ढाँटिरहेको छु। कहिले सापटी र सपिङ्गको बहानामा आर्थिक फाइदा लिइरहने त्यस्ता महिला यौनकर्मी पनि हुनसक्छिन्। स्वास्थ्य सेवा विभाग राष्ट्रिय एड्स तथा यौन रोग केन्द्रले गरेको सर्वेक्षणले थुपै यूवती एवं अधवैसे महिला एकभन्दा बढी पुरूषसँग प्रेमीकाको रूपमा यौन व्यवसाय चलाइरहेका छन्। 'अधिकांश यौनकर्मीहरू कुनै हिसाबले नजिकिन्छन् र यौन साथी बन्छन् र विभिन्न बहानामा पैसा लिन्छन्,' केन्द्रका निर्देशक डा.कृष्णकुमार राईले भने। प्रहरीले सक्रियता देखाउने नाममा यौनकर्मीका अखडामा छापा मार्ने र आर्थिक र शारीरिक...

होंडुरास एयरपोर्ट पर सेना से विमान छीना

तेगुसिगाल्पा [होंडुरास]। उत्तरी होंडुरास में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पांच सशस्त्र हमलावरों ने सेना से एक छोटा विमान छीन लिया। इस विमान को पिछले साल अधिकारियों ने मादक पदार्थ विरोधी अभियान के दौरान जब्त किया था। यह घटना सान पेड्रो सुला स्थित ला मेसा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई जो देश के अत्यधिक व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। सुरक्षा मंत्री ऑस्कर अल्वारेज ने बताया कि बंदूकधारियों ने प्रवेश द्वार पर पहरेदारी कर रहे तीन सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया और रनवे के निकट स्थित सैन्य ठिकाने में घुस गए। वे वहां खड़े विमान को उड़ा ले गए। हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि इस घटना को हमलावरों ने बहुत ही पेशेवर ढंग से अंजाम दिया।...

शेरों से मन बहलाना महंगा पड़ा

लंदन। दक्षिण अफ्रीका में दिल दहला देने वाले एक हादसे में तीन शेर नशे में धुत एक बार मैनेजर को जिंदा चबा गए। ब्रिटिश अखबार 'द सन' के मुताबिक अभ्यारण्य में पूरी रात पार्टी करने के बाद वह शेरों के साथ मन बहलाना चाहता था, मगर इसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी। अखबार के अनुसार अभ्यारण्य के अधिकारियों का अनुमान है कि 30 वर्षीय जेन-फ्रेडरिक ब्रेडनहेंड शेरों के पिंजरे पर चढ़ रहा था। जैसे ही वह ऊपर पहुंचा, शेरों ने टांग पकड़कर उसे नीचे खींच लिया और उसके टुकड़े कर डाले। यह घटना पोर्ट एलिजाबेथ के एडो क्रोक एंड लॉयन रैंच में रविवार सुबह पांच बजे की है। एक पर्यटक वेलुचिया हासिम ने बताया, 'सुबह जेन के चीखने की आवाज सुनकर हम वहां पहुंचे। हमने देखा कि तीनों शेर...

नेत्रहीन क्रिकेट कमेंटेटर!

हरारे। जिंबाब्वे की क्रिकेट टीम भले ही साधारण हो, मगर यहां का एक क्रिकेट कमेंटेटर बहुत असाधारण है। दृष्टि से वंचित यह रेडियो कमेंटेटर मैदान से आने वाली गेंद और बल्ले की आवाज से बता देता है कि वहां क्या हो रहा है? गेंद किस दिशा में जा रही है, चौका लगा है या छक्का? उसे सुनने वाले कहते हैं, डीन डू प्लेसी से शायद ही कोई गलती हुई होगी।गेंद के बल्ले से लगते ही डीन बता देते हैं कि गेंद कितनी दूर जाएगी? भगवान ने डीन को आंखें नहीं दी, मगर उनके सुनने की क्षमता जबरदस्त है। गेंद की आवाज और आस-पास की गतिविधियों को सुनकर डीन अच्छी खासी कमेंट्री कर लेते हैं। उनकी कमेंट्री इतनी स्पष्ट होती है कि उनसे अनजान श्रोता नहीं जान पाते कि उनकी आंखें नहीं हैं।डीन के कान...

Monday, November 1, 2010

Why bad girls are sexier?

You need to shed the good girl tag to win love...Sugar and spice isn't always nice. In the dating game, just being nice to your man doesn't make him more devoted; at times you need to be the 'bitch' to walk down the Valentine path.That, in a nutshell, is best-selling author and columnist Sherry Argov's premise of her seminal books Why Men Love Bitches and Why Men Marry Bitches . "Men secretly respect a woman who is strong, has confidence and dreams of her own," says Sherry. "They don't want women who are needy and desperate for approval."So the key to conduct new-age relationships is: discover the feisty attitude that will turn you into a diva...

70% girls in Hindi belt marry before 18

The National Commission for Women on Saturday said it was "alarming" that around 70 per cent of girls are below 18 at the time of their marriage in Hindi-speaking states like Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Rajasthan and Bihar. Furnishing details, NCW chairperson Girija Vyas said 73 per cent girls under 18 marry in Madhya Pradesh followed by Rajasthan 68 per cent, Bihar 67 per cent and Uttar Pradesh 64 per cent. She described the incidence as alarming and said that in Andhra Pradesh too 71 per cent girls tied the knot while still below 18. She said it was found that even in two districts in Kerala there was child marriage despite education being...

बेटे ने जगा दी अजय की किस्मत

अजय देवगन से जब कोई कहता है कि उनका बेटा युग (जो अब एक महीने का हो गया है) उनके लिए काफी लकी है तो वह हौले से मुस्करा देते हैं। अजय हमारी बात से सहमति जताते हुए कहते हैं, 'हां, फिलहाल हमारा समय काफी अच्छा चल रहा है और मेरी लगातार तीन फिल्में हिट हुई हैं। मुझे लगता है कि संतान हमेशा अपने माता-पिता के लिए लकी होती है।वे हमारी जिंदगी में आते हैं, यह भी लक ही है। तो परिवार के इस नए सदस्य के बारे में उनकी बेटी न्यासा की कैसी प्रतिक्रिया है? इसके जवाब में अजय कहते हैं, 'वह जानती है कि आखिरकार उसके साथ कोई खेलने वाला आ गया है। वह बेहद खुश है।काम के बारे में बात करने पर अजय ने स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ 'गंभीर फिल्में साइन की हैं, जिनमें से एक को लेकर...

4G Wireless Reaches the New York Area

On Monday, Clearwire, a wireless broadband company, rolled out its Clear 4G WiMax wireless Internet service in New York City and other areas of the country, including Connecticut, Florida and New Jersey.The service, which until now has been available in limited areas, offers a speed boost over 3G service and can be broadcast over large areas, sometimes miles wide, using a limited number of wireless antennas.And it’s fast. The 4G available through Clearwire boasts an average mobile download speed of 3 to 6 megabits per second, which is nearly four times faster than the 3G network used by most wireless providers. The company says that in some instances...

आलू से निकला पानी आएगा पीने के काम!

लंदन। आलू का प्रयोग अब सिर्फ समोसे और सब्जी तक सीमित नहीं रहेगा। इसमें पाया जाने वाला पानी पीने के भी काम आ सकेगा। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वह दिन दूर नहीं जब आलू से निकलने वाले पानी की नलों में सप्लाई होगी।दुनिया भर में विख्यात एक कोल्ड ड्रिंक और स्नैक बनाने वाली कंपनी के इंजीनियर इस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आलू में मौजूद पानी की मात्रा को इस तरह एकत्रित किया जाएगा कि फैक्ट्री और आस-पास के इलाकों में इसकी पेयजल के रूप में आपूर्ति की जा सकेगी। यद्यपि इससे पहले पानी को शुद्ध किया जाएगा।इस कंपनी ने हाल ही में लंदन में दीर्घकालिक खेती के लिए अपनी रिपोर्ट पेश की है। इसके मुताबिक आलू में 75 प्रतिशत पानी होता है। जो उसके स्नैक्स...

शराब का सेवन हेरोइन से ज्यादा खतरनाक

लंदन। कई लोगों का मानना है कि शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं होता। यह धारणा गलत है। ब्रिटेन के शोधकर्ताओं का दावा है कि शराब का सेवन हेरोइन और कोकीन जैसे मादक पदार्थो की तुलना में तीन गुना नुकसानदायक होता है। यह निष्कर्ष लंबे समय से चली आ रही इस धारणा के विपरीत है कि मादक पदार्थ सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं।इंडिपेंडेंट साइंटिफिक कमेटी ऑन ड्रग्स [आईएससीडी] के शोधकर्ताओं ने शराब और मादक पदार्थो के खतरों पर अध्ययन किया। प्रमुख शोधकर्ता प्रोफेसर डेविड नट के मुताबिक अगर नुकसान के आधार पर मादक पदार्थो का वर्गीकरण किया जाए, तो शराब सबसे नुकसानदायक है। यह शोध चिकित्सा जगत की पत्रिका 'द लेंसेट' में प्रकाशित हुआ है।वैज्ञानिकों ने शोध के दौरान...

रोपेको एक महिनामै धान फल्यो

जिल्ला कृषि विकास कार्यालयको सहयोगमा ‘हर्दिनाथ’ धानको बीउ रोपेका उनले एक महिनामै धान फलाएका हुन् । यसरी एक महिनामै फलेको धानले स्वयं गौतम परिवार र स्थानीय कृषकलाई समेत चकित पारेको छ ।कार्यालयले ‘हर्दिनाथ’ जातको धानको बीउ रोप्न आवश्यक सुझाव सल्लाह दिएपछि अर्जै–८, सत्तिम्ला निवासी शेषकान्त गौतमको करिब तीन रोपनी खेतमा साउनमा रोपिएको धान भदौमै फलेको हो । “दसैंअघि नै स्याहार्नुपर्ने भएको थियो तर चाडपर्वले गर्दा भ्याइएन,” धान काटेर थन्क्याउँदै गरेका उनले भने । यसअघि कोदो तथा मकै फल्ने बारीलाई गौतमले यसै वर्ष खेत बनाएका थिए । “करिब चार मुरी कोदो फल्ने सो बारीमा यस वर्ष करिब आठ मुरी धान फल्ने अनुमान गरेको छु,” गौतमले भने ।कार्यालयले दिएको सो बीउले बारीलाई...

भारतमा रोजगारीको अवसर उच्च

आन्तरिक अर्थतन्त्रको सुधार तथा विश्वव्यापी अर्थतन्त्रमा छाएको मन्दीको बादल फाटेकाले गर्दा अधिकांश लगानीकर्ताले कार्यक्षेत्र विस्तारसँगै कर्मचारी थप्ने कार्य निरन्तरता दिने देखिन्छ । बहुसंख्यक कम्पनीले अर्र्को वर्षको सुरुवातसम्ममा ठूलो मात्रामा नयाँ कर्मचारी नियुक्ति गर्ने प्रक्रियालाई पहिलो प्राथमिकतामा राख्ने सो संस्थाको प्रतिवेदनमा उल्लेख छ । चौथो त्रैमासिक अर्थात् तीन महिनाको अवधिमा ६ वटा क्षेत्रमा २ लाख ३० हजारको हाराहारीमा नयाँ रोजगारी सिर्जना हुने प्रतिवेदनले देखाएको छ । यी ६ वटा क्षेत्रमा स्वास्थ्य, रियलस्टेट, सूचना प्रविधि, शिक्षा, निर्माण र वित्तीय संस्था रहेका छन् । तीमध्ये स्वास्थ्यक्षेत्रमा मात्र ६० हजार नयाँ रोजगारी सिर्जना हुने...

दाहालको चीन यात्रा वारे अमेरिकी राजदुतको चासो

काठमाण्डौं कार्तिक ११, एकीकृत माओवादीका अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल संग अमेरिकी राजदुत स्कट एच डिलिसीले बिहीबार भेट गरी नेपालको पछिल्लो राजनीतिक घटनाक्रमबारे चासो ब्यक्त गर्नुभएको छ । नयां बजारस्थित दाहाल निवासमा भएको भेटमा हालै दाहालले गर्नुभएको चीन यात्रा , नयां सरकार गठन, संविधान लेखन र शान्ति प्रक्रियाबारे छलफल भएको थियो । राजदुत डेलिसीले माओवादी लडाकु समायोजन प्रकृयामा माओवादीको भुमिकाको वारे पनि चासो व्यक्त गर्नुभएको थियो । उहाँले राजनीतिक गतिरोधका लागि दलहरु एक आपसमा सहमति गरेर जानुको विकल्प नरहेको वताउनुभयो...

पटाका पड्काउँदा चारवर्षे बालकका दुवै आँखा बन्द

खलङ्गा, कात्तिक १५। पटाका पड्काउँदा बारुदको छर्रा आँखामा लागेर आइतबार साँझ दशरथचन्द नगरपालिका–१, शाहीलेकका चार वर्षीय बालक धीरज तिर्वाका दुवै आँखा बन्द भएका छन्।बालक धीरजले आगोले पटाका पट्काउन लाग्दा आँखामा चोट लागेको हो।धीरजको बायाँ आँखाभन्दा दायाँ आँखामा बढी चोट लागेको र दुवै आँखा खोल्न नसकेको उनका बुबा दानी तिर्वाले बताए। सदरमुकाम बैतडीका पसलहरुमा खुल्लमखुल्लारुपमा पटाकाहरु बिक्री–वितरण भइरहेका बेला बजारबाट पटाका लिई आगोको फिलिङ्गोले पोल्न लाग्दा पटाका पट्किएर आँखामा चोट लागेको हो।घाइते बालक आँखा सेवा केन्द्र बैतडीमा सामान्य उपचारपछि घर फर्किएका छन्।बैतडी सदरमुकामबाट १० किमी पश्चिममा रहेको सीमावर्ती झुलाघाट नाकाबाट खुल्लारुपमा पटाकाहरु भित्रिरहेको...

Sunday, October 31, 2010

Brazil elects Dilma Rousseff, nation's first woman president

(CNN) -- Brazil's new president-elect vowed to continue her predecessor's move to fight against inequality and promote human rights and fight poverty in her victory speech Sunday night."My mission is to eradicate poverty," Dilma Rousseff said after the country's Supreme Electoral Tribunal declared her the winner in Sunday's runoff election.As the nation's first woman to hold the office, Rousseff said she has a mission to fight for more gender equality in Brazil."I hope the fathers and mothers of little girls will look at them and say yes, women can."Rousseff -- President Luiz Inacio da Silva's right-hand woman -- has served as his chief of staff....

Pages 381234 »