Sunday, October 31, 2010

इन्साफ मिला मगर मौत के बाद


एक लड़की प्रेमिका से ब्लू फिल्म की नायिका कब बन गयी उसे पता ही नहीं चला| जब तक उसे प्रेमी की करतूत का अहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी| कॉलेज में उसकी ब्लू फिल्म हर मोबाइल में घूमने लगी थी| इन हालातो में लड़की ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया मगर पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की| ऐसे में लड़की के पास अपनी जान दे देने के आलावा कोई चारा नहीं बची| लड़की की जान गयी तो पुलिसको भी उसे इन्साफ देने की याद आ गयी| उसकी आत्महत्या के बाद दो दिन में ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| सिलीगुड़ी पॉलीटेक्निक कॉलेज में फर्स्ट इयर स्टूडेंट ऋचा (परिवर्तित नाम) ने तानों से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी। ऋचा को जब पता चला कि उसके प्रेमी ने साथ बिताए प्यार के पलों का एमएमएस बनाकर पूरे कॉलेज में बांट दिया है और यूट्यूब पर भी अपलोड कर दिया है तो उससे रहा नहीं गया और उसने अपने प्रेमी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर दी। लेकिन पांच हफ्तों तक पुलिस ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की। अंत में तंग आकर ऋचा ने आत्महत्या कर ली। ऋचा की मौत के बाद पुलिस को होश आया और गुरुवार को इस क्लिप को इंटरनेट से हटवा लिया गया था लेकिन अभी भी कॉलेज छात्र लड़की के जान दे देने के बाद भी बेशर्मी से इस क्लिप को देख रहे हैं। सिलिगुड़ी के पट्टी कॉलोनी में रहने वाले ऋचा के माता पिता और पड़ोसियों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया होता और इंटरनेट से उसकी वीडियो क्लिप हटवा ली गई होती तो ऋचा की जान बच सकती थी।ऋचा ने इसी साल पॉलीटेक्निक कॉलेज में एडमीशन लिया था और कॉलेज के ही सेकंड इयर स्टूडेंट अनिन्दय गराई से उसका अफेयर हो गए। दोनों के बीच बने शारीरिक संबंधों का वीडयो बनाकरक अनिन्दय ने अपने सभी कॉलेज दोस्तों को भेज दिया और इंटरनेट पर भी अपलोड कर दिया। इसके बाद सभी ऋचा पर कॉलेज में भद्दी टिप्पणियां करने लगे। यहां तक बसों और आटो में भी लोग उसे घृणा से देखने लगे। इस सब से तंग आकर कल्पना ने एफआईआर दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। अंततः लड़की ने अपनी जान दे दी।

0 comments:

Post a Comment