तेगुसिगाल्पा [होंडुरास]। उत्तरी होंडुरास में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पांच सशस्त्र हमलावरों ने सेना से एक छोटा विमान छीन लिया। इस विमान को पिछले साल अधिकारियों ने मादक पदार्थ विरोधी अभियान के दौरान जब्त किया था। यह घटना सान पेड्रो सुला स्थित ला मेसा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई जो देश के अत्यधिक व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है।
सुरक्षा मंत्री ऑस्कर अल्वारेज ने बताया कि बंदूकधारियों ने प्रवेश द्वार पर पहरेदारी कर रहे तीन सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया और रनवे के निकट स्थित सैन्य ठिकाने में घुस गए। वे वहां खड़े विमान को उड़ा ले गए। हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि इस घटना को हमलावरों ने बहुत ही पेशेवर ढंग से अंजाम दिया।
उल्लेखनीय है कि होंडुरास में संगठित अपराध और मादक पदार्थ तस्करी की घटनाएं जोरों पर हैं।
0 comments:
Post a Comment