Thursday, November 4, 2010

अब पानी के अंदर से होगी हेलो हेलो!




लंदन। आपने कभी अपना मोबाइल तरणताल में प्रयोग करने के बारे में सोचा है। अब आप अपनी यह इच्छा पूरी कर सकते हैं क्योंकि वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मोबाइल विकसित किया है जो गहरे पानी के अंदर भी कुशलतापूर्वककाम कर सकता है।

द टेलीग्राफ के मुताबिक ट्रेड्समैन नाम के इस मोबाइल की कीमत 69 ़ 99 पाउंड है और इसके बारे में दावा किया जा रहा है यह फोन एफएम रेडियो, ब्लूटूथ और टार्च जैसी सुविधाओं से लैस है।

इस मोबाइल फोन को बनाने वालों का दावा है कि यह मोबाइल पूरी तरह से अक्षय है क्योंकि यदि इसे किसी वाहन के पीछे बांधकर 193 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से घसीटा जाए, दो टन वजनी मलबे में गाड़ दिया जाए या पानी के अंदर छह घंटे के लिए रखा जाए फिर भी इसमें कोई खराबी नहीं आएगी।

विश्व का पहला वाटरप्रूफ मोबाइल

इस मोबाइल को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह विश्व का पहला ऐसा मोबाइल है जो कि पानी के अंदर भी आसानी से काम करता है। मोबाइल प्रेमियों को इस मोबाइल के आने से खासा उत्साह होगा, क्योंकि अब तक जागकर, सोकर या आफिस में कहीं भी बात कर लेते थे लकिन अब तो स्वीमिंग पूल में भी नहाते समय असानी से बात कर सकते है, तो है ना ये मजे की बात।

0 comments:

Post a Comment