Thursday, January 13, 2011

14 साल की उम्र में बच्चे बन गए प्रकाशक!


लंदन। ब्रिटेन में 14 साल के दो स्कूली बच्चे अपनी पत्रिका प्रकाशित कर दुनिया के सबसे कम उम्र के प्रकाशक बन गए हैं। सीन स्पूनर और लुईस पोर्टर नाम के दो बच्चों ने छह महीने पहले अपनी तिमाही पत्रिका शुरू की थी। कोर्बी नाम की इस पत्रिका से अब तक पांच हजार पाठक जुड़ चुके हैं। इससे दोनों को खासा मुनाफा भी हुआ है।स्कूल के अलावा दोनों अपना सारा ध्यान पत्रिका के कामकाज पर ही लगाते हैं। इनका कोई विशेष कार्यालय नहीं है। ये दोनों अपने घर से लैपटॉप और मोबाइल से ही सारा काम निपटाते हैं। इन दोनों को विज्ञापन से अच्छा पैसा मिल रहा है। यानी जिस उम्र में बच्चे खेल-कूद में लगे होते हैं, उस उम्र में ये दोनों व्यवसायी हो गए हैं। इनमें से एक सीन ने बताया, यह पूरी तरह से हमारा आइडिया है। यह देखकर बहुत ही शानदार लगता है कि लोग हमारी मैगजीन को पढ़ रहे हैं।सीन पत्रिका का संपादक है, जो उसके लेखों और उसके प्रोडक्शन का काम देखता है। जबकि लुईस पत्रिका की बिक्री और उसके वितरण का कामकाज संभालता है। पत्रिका का पहला संस्करण पिछले साल जून में 12 पेजों का था और केवल दो सौ प्रतियां निकाली गई थी। दूसरा संस्करण आने तक पत्रिका की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि उन्हें 36 पेजों की एक हजार प्रतियां निकालनी पड़ी।

0 comments:

Post a Comment