लाहौर। पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी लाहौर के हवाईअड्डे से एक मालवाहक विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति विमान से बाहर गिर गया और उसकी मौत हो गई। ऐसा माना जा रहा है यह मानव तस्करी का मामला है।हवाईअड्डे के नजदीक स्थित शहर अल-फैसल के निवासी मुहम्मद अफजल ने बताया कि जब वह अपने परिवारवालों के साथ रात में टेलीविजन देख रहा था तो उसने घर की छत पर किसी चीज के गिरने की आवाज सुनी।फैसल ने कहा कि मैं दौड़कर छत पर गया और मैंने देखा कि वहां एक आदमी मरा पड़ा है। इस घटना के बाद आसपास के लोग भी इकठ्ठे हो गए।बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि व्यक्ति करीब 700 फीट की ऊंचाई से गिरा है।
नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया यह संभवत मानव तस्करी का मामला है। हवाईअड्डे के किसी व्यक्ति ने उसे विमान में छिपाया होगा। इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
0 comments:
Post a Comment