Monday, January 10, 2011

फेसबुक बंद होने की खबरें झूठी


लास वेगास. इंटरनेट पर खबरें चल रही हैं कि सोशल नेटवर्किग साइट बंद होने जा रही है। लेकिन फेसबुक ने इन खबरों का खंडन किया है। दरअसल यह अफवाह एक वेबसाइट की वजह से फैली।यह वेबसाइट इस तरह की खबरें देती रहती है। जैसे कि उसने यह खबरें भी दी हैं कि ‘एलियंस का अंतरिक्ष यान 2011 में धरती पर आक्रमण करेगा’ या ‘जॉर्ज क्लूनी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे’।फेसबुक के बंद होने की अफवाह इस सोशल नेटवर्किग साइट और ट्विटर पर तेजी से फैली। इसके मद्देनजर फेसबुक पर बयान जारी करके कहा गया कि वह बंद नहीं हो रही है। फेसबुक के दुनियाभर में 50 करोड़ से अधिक सदस्य हैं।

0 comments:

Post a Comment