Wednesday, December 21, 2016

अनोखी जोड़ी: 6 फुट का दूल्हा, 2 फुट की दुल्हन


कहा तो यही जाता है कि प्रेम के आगे उम्र, कद, जाति यह सब बातें कोई मायने नही रखती। ब्रिटेन में एक जोड़े ने प्रेम की एक ऐसी ही अनोखी मिसाल पेश की है। विवाह बंधन में बंधी यह जोड़ी अनोखी इसलिए है क्योंकि इसमें दूल्हे की लंबाई 6 फीट 1 इंच है इनकी प्रेम कहानी बड़ी रोचक है। 2 फीट 8 इंच की अमांडा फाइफी ऐसे रोग से पीडि़त है जिसमें हड्डियों का विकास रुक जाता है। इस कारण से अमांडा की लंबाई ज्यादा बढ़ नहीं सकी।
अमांडा को हमेशा डर सताता था कि कोई उसे प्यार करने वाला जीवनसाथी मिलेगा या नहीं लेकिन अमांडा का इंतजार वर्ष 2007 में तब खत्म हुआ जब उसे स्टीवन मिला। अमांडा एक टैक्सी फर्म में काम करती थी। स्टीवन की मां उस टैक्सी फर्म की मालकिन हैं। अमांडा और स्टीवन की शुरूआती मुलाकात तो कुछ खास नहीं रही लेकिन बाद में दोनों में नजदीकियां बढऩे लगी और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। स्टीवन की मां ने भी इस रिश्ते पर कोई आपत्ति नहीं की। दोनों ने हाल ही में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में चर्च में शादी कर ली। शादी की रस्म के बाद स्टीवन ने अमांडा को गोद में उठाकर डांस किया।

0 comments:

Post a Comment