Tuesday, March 22, 2011

प्लास्टिक सर्जरी से बना दिया नया चेहरा!


बोस्टन। अमेरिकी डॉक्टरों के एक दल ने आग से झुलसे युवक के चेहरे की सर्जरी कर उसे नया चेहरा प्रदान किया है। पिछले सप्ताह द ब्रीघम एंड वूमेंस हॉस्पिटल [बीएमएच] के 30 डॉक्टरों के एक दल ने 15 घंटे की मशक्कत के बाद प्लास्टिक सर्जरी से युवक का चेहरा बदल दिया।डॉक्टर बोहडान पोमहेक के नेतृत्व वाले इस दल ने अमेरिका में अपनी तरह की पहली प्लास्टिक सर्जरी करने में सफलता हासिल की, जिसमें मरीज का चेहरा पूरी तरह से बदला जा सका है।
25 वर्षीय डलास वीयेन 2008 में एक अग्निकांड में बुरी तरह से झुलस गया था। हादसे में उसने आंख, नाक, कान समेत लगभग पूरे चेहरे को खो दिया था। उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने अंगदान के जरिये नई जिंदगी दी।यह सर्जरी अमेरिकी रक्षा विभाग के एक शोध का हिस्सा है, जिसका पूरा खर्च विभाग के जिम्मे है। विभाग ने अस्पताल को शोध के लिए 3.4 मिलियन डॉलर [लगभग साढ़े पंद्रह करोड़ रुपये] की राशि अनुदान दी है। वीयेन के आपरेशन के बाद डॉक्टर पोमहेक ने कहा, 'उसे किसी तरह की दिक्कत नहीं है।' फिलहाल वीयेन अपने परिवार वालों से बातचीत कर रहा है। हालाकि उसकी आंखों की रोशनी वापस नहीं आ सकी है।

0 comments:

Post a Comment