Monday, March 7, 2011

अमेरिका में दो सिखों पर हमला, एक की मौत


वाशिगटन। अमेरिका के स्कारमेंटो में अज्ञात लोगों ने दो बुजुर्ग सिखों पर हमला किया जिनमें से एक की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बताई जाती है। इस घटना से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई जहा अच्छी खासी संख्या में सिख समुदाय के लोग रहते हैं।पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्कारमेंटो, कैलीफोर्निया के एल्क ग्रोव निवासी सुरिंदर सिंह [68] और गुरमेज अटवाल [78] पर शुक्रवार को उस समय हमला हुआ जब वे शाम की सैर पर बाहर निकले थे।इस हमले में सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह पाच साल पहले अमेरिका आया था। इससे पहले उसने भारत और लीबिया में ट्रक चालक के रूप में काम किया था।सिंह पंजाब में होशियारपुर जिले के पंडोरी गंगा सिंह गाव का रहने वाला था। उसका अंतिम संस्कार 12 मार्च को किया जाएगा। अटवाल पंजाब में नवाशहर जिले के फरल्ला गाव के निवासी हैं। उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। वह 2001 में अमेरिका आए थे।पुलिस ने इस मामले में घृणा संबंधी अपराध की संभावना से इंकार नहीं किया है, लेकिन इस बारे में अब तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है।एल्क ग्रोव के पुलिस प्रमख रॉबर्ट एम लेहनर ने कहा कि फिलहाल घृणा अपराध या भेदभाव संबंधी अपराध का कोई सबूत नहीं है, लेकिन हमले के शिकार लोग सिख थे जिन्होंने पगड़ी वगैरह पहन रखी थी, इसलिए यह संभावना बढ़ भी जाती है।उन्होंने कहा कि पुलिस ने एफबीआई के स्थानीय कार्यालय को इस बारे में तत्काल सूचना दे दी क्योंकि घृणा संबंधी अपराध राज्य कानून के साथ ही संघीय कानून का भी उल्लंघन हैं।इस संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। कल स्थानीय गुरुद्वारों की एक बैठक में घोषणा की गई कि हमलावरों के बारे में सुराग देने वाले को 20 हजार डॉलर का इनाम दिया जाएगा।क्षेत्रीय सिख अखबार 'पंजाब मेल यूएसए' के मुख्य संपादक गुरजतिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि बैठक में सिख समुदाय के लोगों से भी अपील की गई कि वे सैर पर जाते समय या किसी सार्वजनिक जगह पर पारंपरिक कुर्ता पायजामा जैसे परिधान पहनकर नहीं निकलें।सिंह और अटवाल पर शाम की सैर के समय जिस वक्त हमला हुआ, उस समय दोनों ने पारंपरिक सिख परिधान पहन रखे थे।रंधावा ने कहा कि क्षेत्र में सिख समुदाय के खिलाफ इस तरह की यह दूसरी घटना है। पहली घटना चार महीने पहले हुई थी जब पश्चिमी स्कारमेंटो में हरभजन सिंह नाम के कैब चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।पुलिस ने बताया कि जासूस इस हालिया घटना के संभावित प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटा रहे हैं और वे क्षेत्र में चश्मदीदों को ढूंढ़ने की कोशिश में भी लगे हैं।

0 comments:

Post a Comment