Wednesday, March 9, 2011

ये अनोखा घर हवा में उड़ता है।



कैलिफोर्निया में डिज्नी की काटरून फिल्म का सीन सच होता देखा गया। 78 वर्षीय काटरून कार्ल फ्रेडरिकसन का घर हकीकत में सैकड़ों हीलियम बलून्स के सहारे हवा में उड़ रहा था। देखने वालों को ये सीन भी काल्पनिक लग रहा था, वहीं कुछ लोगों के लिए ये इससे कहीं ज्यादा था। नेशनल जियोग्राफिक चैनल ने अपने कार्यक्रम ‘हाऊ हार्ड कैन इट बी’ के लिए पिक्सर फिल्म से प्रेरित होकर ये प्रयोग किया है।कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में किए गए इस प्रयोग के दौरान बहुत से इंजीनियर, साइंटिस्ट, दो बलून पायलट और दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। 300 हीलियम बलून्स की मदद से वे लोग इस छोटे से घर को दस हजार फीट ऊंचाई तक पहुंचाने में कामयाब हो गए। हर बलून आठ फुट ऊंचा था और उसमें एक टैंक हीलियम भरी गई थी। घर का साइज भी 4.8 मीटर x 4.8 मीटर x 5.5 मीटर था। बेशक ये असली घर नहीं था। इसे खासतौर पर हलके मटेरियल से बनाया गया था। कार्यक्रम के एक्जीक्यूटिव प्रोडच्यूसर बैन ब्रोवी कहते हैं कि हम जानते थे कि असली घर को इस तरह उड़ाना लगभग असंभव है।

0 comments:

Post a Comment