Friday, March 11, 2011

9 साल की उम्र में ही तोड़ दी सारी सीमाएं


लंदन। ब्रिटेन के मेरथर टिडफिल नामक कस्बे में 9 साल की उम्र में सिगरेट पीना आम बात है। नेशनल हेल्थ सर्वे के मुताबिक कुछ मामले तो और भी बुरे हैं। जैसे कि एक परिवार ने तीन साल के बच्चे को सिगरेट पीना सिखा दिया। उनके मुताबिक यह मजेदार है। शोधकर्ता ट्रेसा ब्राउन के हवाले से डेली मेल ने लिखा है कि उनके पास ऐसे कई केस हैं, जिसमें 2-3 साल के बच्चों को सिगरेट की लत लग चुकी है। धूम्रपान संबंधी बीमारियों में इजाफा होने के कारण ये सर्वेक्षण कराया गया। डॉक्टरों ने भी महसूस किया कि इस कस्बे में ऐसा हो रहा है।

0 comments:

Post a Comment