Tuesday, March 8, 2011

10 साल की उम्र में ही बेटी बन गई मां


ब्रिटेन। रोमानिया की 23 वर्षीया महिला ने सबसे कम उम्र में नानी बनने का रिकार्ड बना दिया है।रेफ्का स्टेनेक्यू महज 12 साल की उम्र में ही अपनी पहली संतान मारिया को जन्म दिया था। हालांकि मां ने अपने बच्चों को हिदायत दे रखी थी कि वो उनके कदमों पर न चलें लेकिन बच्चे तो उनसे भी दो कदम आगे निकल गए।मारिया महज 12 साल की उम्र में ही मां बन गई। द सन के मुताबिक रिफ्का ने महज 11 साल की उम्र में ही एक जूलरी विक्रेता, स्टेनेक्यू के साथ ब्याह रचाया था। उस वक्त स्टेनेक्यू की उम्र 13 साल ही थी। इन दोनों ने घर से भाग कर शादी की थी। जब वो पहली बार प्रेगनेंट हुई तो उनकी उम्र महज 12 साल थी। जबकि रिफ्का को एक साल बाद ही एक बेटा भी हुआ।रेफ्का ने पूरी कोशिश की कि उनकी बेटी स्कूल जाए और पढ़ाई करे लेकिन 10 साल की उम्र में ही उसने भाग कर शादी कर ली। और छ: माह बाद ही उसने एक बच्चे को जन्म दे दिया।23 साल की उम्र में नानी बन कर उन्होने दुनिया की सबसे कम उम्र की नानी बनने का रिकार्ड बना दिया। इससे पहले ब्रिटेन की एक महिला 26 साल की उम्र में ही नानी बन गई थी।

0 comments:

Post a Comment